illusion AI : 2024 में बिजनेस बढ़ाने का Best Tool

illusion AI in hindi : यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेबसाइट है जिसकी मदद से आप किसी content और image को जेनरेट कर सकते हो । इस वेबसाइट की tagline है where generative AI idea come to live । इस AI में generative AI , open AI , chat gpt , satble diffusion आदि का प्रयोग किया गया है । जिसकी मदद से आप एक अच्छी इमेज और कंटेंट प्राप्त कर सकते हो । चूंकि आज के समय में बहुत AI system बाजार में आ गए है इसलिए इसमें क्या खास है यह जानने की कोशिश आज हम करेंगे ।

सबसे पहले मैं आपको बता दू इसमें netflix , uber , hubspot , tiktok , Snapchat , airtable आदि कंपनियों ने निवेश किया है इन कम्पनी के नाम आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है । यह आपको commercial email , lowyer documents आदि आसानी से बना कर देगा ।

illusion AI क्या है ? ( what is illusion AI )

Marketing content , social media image , lowyer paper , email , image , article आदि को Artificial intelligence की मदद से अगर आप जेनरेट करना चाहते है तो यह आपका बेहतर विकल्प हो सकता है । इस कंपनी पर uber , Netflix जैसी कंपनियों ने अपना भरोसा जताया है । इसमें आप resume , marketing ads , legal , insurance ,health ,project आदि चीज़ों पर काम कर सकते हो ।

इसके साथ ही आप इसके अपग्रेड वर्जन को भी इस्तमाल कर और भी अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते हो वैसे यह एआई फ्री है पर आप अपने कंटेंट को बेहतर बनाने के लिए ओर भी कई प्लान ले सकते हो । आप इसकी कम्युनिटी से जुड़ने के लिए linkedin , Twitter , discord , reddit आदि पर जाकर जुड़ सकते हो ।

इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इस पर लॉगिन होना होगा इसमें लॉगिन कैसे होते है आज हम आपको बताएंगे ।

illusion AI को लॉगिन या sign up कैसे करें 

  • इसके बाद जब आप इसकी वेबसाइट पर पहुंच जाओगे तो आपको sign up का विकल्प दिखेगा आप उस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प आयेंगे या तो आप gmail ID से sign up कर सकते हो या फिर अपना यूजरनेम , ईमेल , पासवर्ड , नाम आदि डाल कर लॉगिन हो सकते हो ।
  • इसके बाद जैसे ही आप ये सारी जानकारी डालोगे आप इसके होम पेज या डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे ।

illusion AI pricing 

( upgrade plan )

इसमें आपको तीन तरह के प्लान देखने को मिलेंगे इसमें पहला प्लान फ्री दूसरा starter और तीसरा professional है ।

Free : इसमें आप 10 generations प्रति माह कर सकते हो इसके साथ ही फ्री templates का प्रयोग कर सकते हो । और add to favorites का विकल्प भी आपको मिलेगा ।

illusion AI
illusion AI

 

Starter : इसके लिए आपको 12.99 डॉलर प्रति माह देना होगा इसके अंदर आप 100 generations प्रतिमाह प्रयोग कर सकते हो इसके साथ history generation और स्टैंडर्ड support का फायदा भी ले सकते हो ।

Professional : इसके लिए आपको 24.99 डॉलर प्रति माह देने होंगे तब जाकर इसका लाभ ले पाओगे । इसमें आपको प्रीमियम सपोर्ट का विकल्प मिलेगा । इसमें आप 500 generations प्रति माह कर सकते हो ।

illusion AI में text या content कैसे जेनरेट करें 

  • सबसे पहले आपको लॉगिन होकर इसकी आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाना है ।
  • इसके बाद आपको होम पेज में playground का विकल्प दिखेगा इसमें आप generate text पर क्लिक करें ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद यह नए पेज पर ले जायेगा ।
  • इसके बाद आपको add any text that you would like to generate पर उस टॉपिक का नाम देना है जिसका content आपको चाहिए ।
  • इसके बाद generate illustration पर क्लिक करें ।
  • आपको आपका कंटेंट प्राप्त हो जायेगा ।

illusion AI से image कैसे generate करें 

सबसे पहले आप इसके होम पेज पर जाए और playground में आपको generate image का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें इसके बाद आप what image do you want to create पर जैसी इमेज चाहिए वैसा टाइप कर दे तो आपको इमेज प्राप्त हो जायेगी ।

illusion AI
illusion AI

illusion AI से जॉब के लिए personal resume कैसे बनाए 

अगर आप किसी जॉब की तलाश कर रहे है तो आपके पास एक resume होना बहुत जरूरी है जिसकी मदद से आपके बारे में किसी कम्पनी को पता चलता है इसके लिए आप illusion AI का प्रयोग कर सकते हैं । इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इसमें लॉगिन करके इसके होम पेज पर पहुंच जाए । इसके बाद personal resume and jobs पर क्लिक करें । इसमें आपको तीन विकल्प नजर आयेंगे ।

पहला generate all content for you cv इसमें आप जब क्लिक करेंगे तो आपसे कुछ इनफॉर्मेशन पूछी जायेगी जैसे नाम , देश , पता , नंबर , भाषा ,skill , tone , कंपनी नाम आदि जानकारी भर देनी है । इसके बाद generate illusion पर क्लिक कर देना है आपका CV तैयार हो जायेगा ।

दूसरा resume about introduction इसमें आप अपने CV का इंट्रोडक्शन तैयार कर सकते है  इसमें आपसे strengths , last experience , Target job आदि जानकारी मांगी जाएगी जिसको भरने के बाद यह आपको एक इंट्रोडक्शन बना कर दे देगा ।

तीसरा create an appealing cover letter इसमें आपको कंपनी नाम , भाषा , इंडस्ट्री , tone , role name आदि जानकारी भरनी है ।जिसके बाद यह आपको एक cover letter बना कर दे देगा ।

illusion AI की मदद से marketing और ads कैसे बनाए 

आपको इस वेबसाइट की मदद से वीडियो में voice over , press release , hastag , social media post , write a blog आदि कार्य कर सकते हो ।

voice over for any video

आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको मार्केटिंग का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करेंगे तो आपको voice over का विकल्प नजर आएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको वीडियो का title , video chapter , भाषा , tone आदि भरना है । और जेनरेट पर क्लिक करना है ।

Press release 

इसमें आपको हेडलाइन , date , location , why is this important आदि चीजें भरनी है इसके बाद सबमिट का बटन दबा देना है आपके सामने प्रेस रिलीज बन कर तैयार हो जायेगा ।

Hastag for you social media post 

आपको इसमें सिर्फ टॉपिक का नाम देना है और यह आपको बहुत सारे hastag बना कर दे देगा । जिसका उपयोग आप अपनी पोस्ट में कर सकते हो और ट्रैफिक ला सकते हो ।

Social media post image

आपको सबसे पहले लॉगिन होकर इस विकल्प पर जाना है इसके बाद आपसे प्रोफाइल के बारे में , colour , background आदि की जानकारी मांगी जाएगी उसके बाद यह आपको एक इमेज बना कर दे देगा ।

Write a blog post 

इसमें आपको blog post topic , language , writing tone आदि चीज़े बतानी है जिसके बाद यह आपको एक ब्लॉग बना कर दे देगा ।

illusion AI से legal और insurance letter कैसे बनाएं 

लोगो को अक्सर लीगल कागज की जरूरत किसी न किसी समय जरूर पढ़ती है जिसके लिए उसे वकील को बहुत सारे रुपए देने पढ़ते है पर आप इसकी मदद से आसानी से अपना काम करवा सकते है । इसमें आपको कई विकल्प नजर आयेंगे । जैसे –

Write a letter dispute anything 

इसमें आपको बताना है किस कारण dispute है , ticket number , ticket date , writing tone आदि लिखना है तो यह आपको एक लीगल लेटर बना कर दे देगा ।

Privacy policy generator

इसके अंदर आपको कंपनी साइट url , नाम , नंबर , एड्रेस , ईमेल आदि बहुत सी जानकारी देनी है जिसको एनालाइज करके यह आपको एक प्राइवेसी पॉलिसी बना कर दे देगा ।

Term and conditions generator 

इसमें आपको कंपनी नाम , नंबर , ईमेल आदि जानकारी देनी है जिसके बाद यह आपको सारी जानकारी प्रदान कर देगा ।

illusion AI का health और fitness में कैसे प्रयोग करें 

अगर आप किसी खाने की रेसिपी चाहते है या किसी खाने में कितना समान डालेगा इस बारे में जानना चाहते है तो illusion AI आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा ।

Shopping list by recipe

अगर आपको कोई खाना बनाना है और आपको उसकी रेसिपी नही पता आपको नहीं पता इसमें क्या क्या डालेगा तो आप इसमें रेसिपी नाम , कितने लोगो को खाना है , भाषा भर दे तो यह आपको एक लिस्ट बना कर दे देगा जिसमे आपके समान की लिस्ट होगी । आप बाजार से जाकर वह समान लाकर उस रेसिपी को बना सकते हो ।

Shopping list by quantities and aisle

अगर आपको किसी भी खाने की रेसिपी तो पता है पर quantity नही पता तो आप इसका प्रयोग कर सकते हो इसमें आपसे ingredients और कितने लोगो को खाना है आदि की जानकारी मांगी जाएगी । इसके बाद यह आपको इसकी quantity बता देगा ।

illusion AI से project plan scope कैसे बनाएं 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन होकर होम पेज पर जाना है ।
  • इसके बाद आपको project plan का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप प्रोजेक्ट नाम , आपका रोल प्रोजेक्ट में , goals , project type आदि की जानकारी भरेंगे ।
  • इसके बाद generate illusion पर क्लिक करें ।
  • यह आपको एक प्रोजेक्ट प्लान बना कर दे देगा ।

निष्कर्ष ( conclusion )

illusion AI बहुत ही diversity में कार्य करता है इसकी मदद से आप अपने बिजनेस को आसानी से बढ़ा सकते हो अगर आप कोई बिजनेस करते हो तो आप इसका प्रीमियम वर्जन जरूर ले । अगर आप स्टूडेंट हो तो फ्री वर्जन आपके लिए ठीक रहेगा । आप इसकी मदद से अपने बहुत से काम सुलभता से कर पाओगे ।

frequently asked questions :-

प्रश्न: illusion AI क्या है ?

उत्तर: illusion AI एक AI based tool है जो gpt 3 पर कार्य करती है । इसकी मदद से आप इमेज और कंटेंट जेनरेट कर सकते हो ।

प्रश्न: क्या illusion AI फ्री है ?

उत्तर जी हां यह वेबसाइट फ्री है। पर आप चाहो तो इसका premium tool भी यूज कर सकते हो ।

प्रश्न: illusion AI से क्या कर सकते है ?

उत्तर: illusion AI की मदद से आप content writing , image generate , email writing , resume making , legal notice making आदि कार्य कर सकते हो ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top