Hugging face in hindi: इसकी शुरुवात 2017 में हुई थी तब इसका कार्य एक चैट बोट की तरह था पर बाद में इसके आप अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को होस्ट , प्रशिक्षित और दूसरे एआई मॉडल की जानकारी कम्युनिटी की मदद से ले सकते हो । यह उन लोगो के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है जो किसी नए एआई सिस्टम बनाने पर कार्य कर रहे है वह इसकी मदद से अपने कृत्रिम बुद्धिमत्ता को प्रशिक्षण प्रदान कर सकते हैं ।
Hugging face डाटा साइंस और मशीन का ओपन प्लेटफॉर्म है इसमें बहुत सारे AI के जानकर या जो AI बना रहे है एक साथ मिल कर कार्य करते है । इसकी मदद से आप किसी भी AI system को अपनी वेबसाइट में डाल सकते हो या किसी एप्लीकेशन में डाल सकते हो यह आपको यह सारी सुविधाएं प्रदान करता है । यह एआई को बनाने , उसको डाटा प्रदान करने , उसको टेस्ट करने , उसमे सुधार करने आदि सभी में मदद करता है ।
What is hugging face ai ?
Hugging face ऐसी वेबसाइट है जो आपको किसी भी AI model की मदद से आपको अपने AI को बनाने के साथ साथ उसको टेस्ट करने , कम्युनिटी से किसी भी प्रकार की सलाह लेने , नए मॉडल को बनाने , डाटा बेस बनाने आदि में कर सकते हो । यह आपको multimodal , computer vision , natural language processing , audio , tabular , reinforcement learning आदि AI मॉडल उपलब्ध कराता है ।
इसे भी पढ़ें – Artificial intelligence disadvantage : कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नुकसान
इस वेबसाइट में आपको 369,390 मॉडल प्राप्त हो जायेंगे । अगर आपको इस वेबसाइट पर कार्य करने में समस्या आ रही है तो आप hugging chat में जाकर किसी भी चीज के बारे में पूछ सकते हो । आप चाहो तो इसको assist करने , कोड लिखने , ईमेल लिखने आदि में मदद ले सकते हो ।
आप इसमें नए डाटा बेस की मदद से अपने एआई को अपने मन मुताबिक प्रशिक्षित कर सकते हो यह आपके कार्य के ऊपर निर्भर करता है की आप किस तरह अपने AI को प्रशिक्षण देना चाहते हो ।
🤗 Transformers has been built by, with, and for the community.
Reaching 100k ⭐ on GitHub is a testament to ML’s reach and the community’s will to innovate and contribute.
To celebrate, we highlight 100 incredible projects in transformers’ vicinity.https://t.co/gMI1WGRhTm pic.twitter.com/FPRxGNEHoP
— Hugging Face (@huggingface) May 17, 2023
Hugging face में लॉगिन कैसे करें ?
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आप एक gmail ID और पासवर्ड , यूजर नेम आदि जानकारी भर कर sign up हो सकते है । इसके बाद आपको इसमें वेरिफिकेशन करना होगा । जब आप अपनी ईमेल आईडी वेरिफाई कर लेंगे तो आप इसका प्रयोग कर सकते है ।
Hugging face models
इसमें आपको हम बताएंगे की आप कैसे नए मॉडल बना सकते हो और इस वेबसाइट में उपलब्ध मॉडल का कैसे प्रयोग कर सकते हो ।
Create a new model
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन होकर जाना है लॉगिन कैसे होना है हमने ऊपर समझा दिया है ।
- जब आप इस पर पहुंच जाओगे तो प्रोफाइल पर क्लिक करें। इस पर आपको new model , new dataset , new space , new collection ,create organisation आदि का विकल्प नजर आएगा ।
- आपको new model पर क्लिक करना है । इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा ।
- जब यह नया पेज खुल जाए तो आप इसमें owner , model name , licence आदि की जानकारी भरे उसके बाद नीचे create model पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसमें आपको edit model card पर क्लिक करना है ।
- जब यह आपको नए पेज पर ले जायेगा तो आपको लैंग्वेज , डाटा सेट , मैट्रिक्स , लाइब्रेरी नेम , पाइपलाइन टैग्स आदि सारी चीजे भरना है ।
- इसके साथ ही आप अपने कोड की फाइल या इस वेबसाइट के मदद से किसी भी चीज की फाइल अपलोड कर सकते हो ।
- यह आपको अपने मन के मुताबिक AI बनाने में कार्य करता है ।
Models कैसे खोजें ?
जब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाओगे तो आपको लॉगिन करके होम पेज पर पहुंच जाना है इसके बाद आपको models का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें । जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने करीब 3.5 लाख मॉडल खुल जायेंगे । आप चाहे तो इसको नाम से सर्च करके किसी भी मॉडल का प्रयोग कर सकते हो । या आप फिल्टर का प्रयोग करके इसको खोज सकते हो ।
कुछ महत्वपूर्ण मॉडल के उदहारण जैसे text to image , text to video , visual questions answering , graph machine learning , image to image आदि सभी tasks है। आप चाहे तो library , data base , लैंग्वेज , लाइसेंस आदि फिल्टर लगा कर किसी मॉडल को खोज कर उसका प्रयोग कर सकते हो ।
Hugging chat
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद लॉगिन हो जाए और होम पेज पर पहुंच जाए ।
- इसके बाद आपको मेनू सेक्शन पर जाना है और क्लिक करना है जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको hugging chat का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद यह आपको नए पेज पर ले जायेगा ।
- इसमें नीचे साइड जो पूछना चाहते हो वो लिख सकते हो ।
- यह एक AI chat bot है जो आपको real time में जानकारी देगा साथ ही इसमें search web का विकल्प भी है जिसकी मदद से आप इंटरनेट से अपने सवालों के जवाब ले सकते हो ।
- आप चाहो तो hugging chat के मॉडल को भी बदल सकते हो इसके लिए आपको current model पर क्लिक करना है तो यह आपको बहुत सारे ऐसे मॉडल बताएगा जो चैट कर सकते है ।
- आप इनमे से कोई भी एक सिलेक्ट करके इसका प्रयोग कर सकते हो ।
- आप इस चैट बोट से कोड , ईमेल , असिस्टेंट , जानकारी , लेख आदि बहुत सारे कार्य करवा सकते हो ।
Daily papers
आपको इस वेबसाइट में डेली पेपर प्राप्त होते रहेंगे जिसमे नए नए मॉडल की जानकारी प्राप्त होती रहती है साथ ही यह नई रिसर्च के पेपर पब्लिश भी करता है । जिसकी मदद से आपको पता होगा कि AI की दुनिया में क्या चल रहा है ।
Datasets
आपको इस वेबसाइट पर 72,762 datasets उपलब्ध होंगे जिनका प्रयोग आप अपने मॉडल में कर सकते हो । डाटा सेट पर जाने के लिए आपको होम पेज में एक विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करके datasets पर पहुंच जाओगे। जिसमे आपको बहुत सारे डाटा प्राप्त हो जायेंगे । आप इसको फिल्टर की मदद से भी ढूंढ सकते हो ।
Spaces
आपको मेनू में जाकर स्पेस पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने बहुत सारे space खुल जायेंगे जैसे fuyu multi modal , XTTS streaming , recognise detect segment anything , LP music caps , audio sep , LLaVA , starcoder memorization आदि स्पेस खुल जायेंगे ।
आप चाहो तो अपना खुद का स्पेस भी बना सकते हो उसके लिए create new space पर क्लिक करें । और स्पेस नाम , लाइसेंस डाल कर स्पेस क्रिएट कर सकते है ।
Hugging face pricing
इसमें आपको 6 प्लान नजर आयेंगे HF Hub ,pro account , enterprise hub , space hardware , inference endpoints , auto train जिनकी कीमत अलग अलग है ।
HF Hub : यह बिलकुल फ्री है ।
Pro account: इसमें आपको 9 डॉलर प्रति माह देने होंगे । इसमें ऑटो ट्रेन का विकल्प नजर आएगा ।
Enterprise hub : इसमें 20 डॉलर प्रति माह देने होंगे ।
Space hardware : इसमें आपको 0.05 डॉलर प्रति घंटे देने होंगे ।
Inference endpoints : इसमें आपको 0.06 डॉलर प्रति घंटे देने होंगे ।
Auto train : इसमें आपको एक भी रुपए नही देने है यह फ्री है ।
निष्कर्ष ( conclusion )
इसमें आपने जाना कैसे आप मशीन लर्निंग का प्रयोग करके अपना एक खुद का AI generate कर सकते हो और यहां पर उपस्थित बहुत सारे मॉडल के जरिए अपने AI को प्रशिक्षित कर सकते हो । यह आपको नई रिसर्च करने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार का AI सिस्टम बना लो और अपने जैसे लोगो की मदद लेकर इसको बेस्ट बना दो आप इसको टेस्ट भी कर सकते हो यहां बहुत सारे लोग है जो आपके सिस्टम पर कार्य करके आपको उसके बारे में रिव्यू प्रदान करेंगे ।
इसे भी पढ़ें – Copy AI : Chat Gpt से एक कदम आगे रहता है real time update 2023
FAQ:-
प्रश्न: hugging face क्या है ?
उत्तर: यह एक वेबसाइट है जो किसी AI को प्रशिक्षण करने , किसी AI model को बनाने , डाटा बेस प्राप्त करने आदि में मदद करती है ।
प्रश्न: क्या hugging face free है ?
उत्तर: हां कुछ कार्य आप इसमें फ्री में कर सकते हो पर आपको अगर इसमें और ज्यादा सुविधाएं चाहिए तो आपको रुपए देने होंगे ।
प्रश्न: hugging face chat क्या है ?
उत्तर: यह chat gpt की तरह ही कार्य करता है पर आप इसमें मॉडल बदल कर अलग अलग कार्य करवा सकते हो ।
प्रश्न: hugging face की अधिकारिक वेबसाइट कोन सी है ?
उत्तर: इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://huggingface.co/ है ।