Writesonic AI in hindi : दोस्तों आज के समय में चाहे कंटेंट क्रेटर हो फिल्म मेकर हो या फिर कोई नार्मल आदमी हो सभी के लिए कोई न कोई Ai टूल इंटरनेट पर जरूर मिल जायेगा अभी आपने हालही में ChatGPT के जैसे बहुत से Ai टूल तो देखा होगा सायद हो सकता है की आपने यूज़ भी किया हो लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको Writesonic AI Free के बारे में बताने वाले है की Writesonic AI kya hai इससे कंटेंट क्रिएशन में सहायता कैसे लिया जा सकता है।
इसके साथ आप इससे अपने कंटेंट का SEO मतलब (Search Engin Optimization )भी कर सकते है जिससे आपका कंटेंट सर्च रिजल्ट में top पर आ सके इसके साथ ही इसे आम आदमी भी अपने पेरशनल काम के लिए यूज़ में ले सकता है इसलिए आप इस पोस्ट के साथ अंत तक जरूर बने रहे।
AI Article Writer 6.0 is the only tool in the market that digs deeper into the web, analyzing 100s of websites to create factually accurate, SEO-optimized articles, with automated linking & citations. Control the word length from 500 to 5k words. Ready <5 minutes & 100x cheaper. pic.twitter.com/sKLHIiwp8Y
— Writesonic (@WriteSonic) March 19, 2024
Writesonic AI क्या है -Writesonic AI kya hai
Writesonic AI एक बहुत ही महत्वपूर्ण Ai टूल है जिसकी मदद से आप कंटेंट क्रिएशन के साथ साथ SEO और ChatBot बना सकते है साथ ही इससे आप अपने किसी प्रश्न का जवाब भी प्राप्त कर सकते है या ChatGpt की तरह ही एक Ai टूल है लेकिन इसमें ChatGpt से हटके बहुत से फीचर दिए गए है।
इसमें आपको किसी कंटेंट को TOP रिजल्ट में दिखने के लिए ट्रेंडिंग Keyword मिल जाता है अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है तो आपको जरूर से पता होगा की एक बेहतर Keyword किसी content पर बहुत ही जयदा ट्रैफिक ला सकता है बस आप यही मन लीजिये की ये कंटेंट क्रिएटर के लिए किसी खजाने से काम नहीं है।
ये भी पढ़े :- Stockimg Ai : सिर्फ 1 क्लिक में बनाओ Best Logo और Book Cover
Writesonic AI में अकाउंट कैसे बनाये?
Writesonic AI article writer 4.0में अकाउंट बनाने का सारा स्टेप्स निचे दिए गए है जिसे फॉलो करके आप आसानी से Writesonic AI का अकाउंट बना सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बार में सर्च करना है “Writesonic AI “
- आपको सबसे पहली वेबसाइट Writesonic.com की दिख जाएगी उस पर क्लिक कर लेना है
- क्लिक करने के बाद आपको ऊपर Sign in का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर देना है
- अब आपको अपना अकाउंट बनाए के लिए 3 ऑप्शन दिख जायेगा पहला आपको गूगल का है जिसमे Sign with Google का है अगर आप अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करना चाहते है तो आप उस पर क्लिक कर सकते है
- क्लिक करने के बाद आपके ब्राउज़र में जितनी Email Id लॉगिन होगी सभी दिख जाएगी उसने से कोई एक Email Id को सेलेक्ट कर लेना है जिससे आप अपना अकाउंट बनाना चाहते है बस आपका अकाउंट बन जायेगा
- अगर आपके ब्राउज़र पर कोई Email Id लॉगिन नहीं है तो आप निचे दिए Sign Up बटन पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आपको पहले वाले ऑप्शन में आपना नाम और दूसरे वाला ऑप्शन में अपना कोई Email ID डाल दे और उसके बाद Sign up with OTP पर क्लिक करे
- अब आपके दिए गए Email Id पर OTP भेजा गया होगा उसे यहाँ लिखे और Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- OTP डालने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा अब आपके कुछ सवाल पूछा जायेगा की आप क्या करते है तो वो आप आपने हिसाब से सेलेक्ट करके Continue कर सकते है
- अगर आप अपनी जानकारी नहीं देनाचाहते तो ऊपर x वाले आइकॉन पर क्लिक कर सकते है जिससे आपसे ये सब प्रश्न नहीं पूछा जायेगा और आपको सीधे वेबसाइट पर रेसडिरेक्ट कर दिया जायेगा
NOTE : शुरू में अकाउंट बनाने पर आपको 60 credit मिलता है जिसका यूज़ आप इसे इस्तेमाल करने में कर सकते है
Writesonic AI के फीचर्स
दोस्तों Writesonic AI uses के वैसे तो बहुत से फीचर्स है लेकिन हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है
Ai Article & Blog writer
Writesonic AI app के इस फीचर से आप किसी टॉपिक के बारे में आर्टिकल या फिर ब्लॉग लिखवा सकते सकते है आर आप एक ब्लोगर है हमारी तरह तो ये आपके बहुत ही काम आ सकता सकता है Ai Article राइटिंग के साथ साथ आप इससे Article के हैडिंग के फॉर्मेट को भी सही कर सकते है और आर्टिकल लिखने से पहले इससे कुछ सलाह भी ले सकते है जिससे आपका आर्टिकल दुसरो की कम्पेरिज़न में अलग और यूनिक लगे
Ai Document Editor
इस फीचर से आप किसी Document में दिए डिटेल्स को एडिट कर सकते है मतलब कुछ बदलाव कर सकते है साथ ही उसमे कुछ कमी ढूढ़ सकते है जिससे आप उसे फिक्स कर पाए जिससे आपके डॉक्यूमेंट में दी गई जानकारी और भी सटीक और सही हो सके
Content Rephraser
Content Rephraser एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप किसी कंटेंट में दी गई जानकारी के अर्थ को वही सेम रखकर केवल उसके शब्दों को बदल देते है मतलब पहले से लिखे शब्दों का पर्यायवाची शब्द लिख देता है इससे आपने कंटेंट में दी गई जानकारी वही रहेगी लेकिन उसके शब्द बदल दिया जायेगा इसका यूज़ तब किया जा सकता है जब आप Ai से आर्टिकल वैगरा लिखवा रहे हो और आपको लगता है की कोई इसे पहचान सकता है की ये Ai द्व्रारा लिखा गया है तो आप Content Rephraser फीचर की मदद से उसके शब्दों को बदल सकते है जिससे जो Ai के पहचान में ना आ सके
Seo Checker
Seo Checker फीचर की मदद से किसी वेबसाइट की Search Engine Optimization को चेक किया जा सकता है इसकी मदद से उस वेबसाइट में कमी खोजी जाती है और उस फिक्स किया जाता है जिससे वेबसाइट सर्च रिजल्ट में टॉप पर आ सके इसमें मुख्यतः बैकलिंक ,मेटा टैग ,कीवर्ड ,ब्रोकन लिंक्स, लोडिंग स्पीड आदि को पहचानने के लिए किया जाता है Seo Checker की मदद से वेबसाइट की सिक्योरिटी और हेल्थ को भी चेक किया जाता है जिससे इसे अधिक से अधिक ट्रैफिक और रैंकिंग मिल सके
Product Descriptions
Product Descriptions फीचर की मदद से व्यसायिक सामग्री की discriptions को लिखा जाता है की वो प्रोडक्ट किस काम के लिए यूज़ होने वाला है इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है इससे किसी सामग्री के बारे मे जानकारी को लिखवाया जाता है हालाँकि इसके पहले आपको अपन प्रोडक्ट के बारे में इसे थोड़ी सी जानकारी देनी होती है।
जिससे ये आपके प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से समझ सकते और अच्छे से अच्छा Description लिख सके जिससे कस्टमर के ऊपर प्रभाव छोड़ सके जिससे कस्टमर इसे बार बार खरीदे और उनका विस्वाश बना रहे।
किसी Product Descriptions को बनाए के लिए प्रोडक्ट के बारे में लिखने के साथ है साइकोलॉजी और इमोशन की भी जरुरत होती है जिससे ये प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर के ऊपर अपना प्रभाव छोड़ सके।
Paragraph Writer
Paragraph Writer के फीचर की मदद से आप किसी पर्टिकुलर टॉपिक के ऊपर एक बहुत ही बढ़िया Paragraph लिखवा सके है ये किसी भी टॉपिक के बारे में हो सकता है इसका उसे आप किस अपने प्रोडक्ट या सर्विस के टॉपिक के ऊपर भी Paragraph लिखवा सकते है और ये बिलकुल सटीकता से Paragraph लिखता है जिससे कोई यूजर जब इसे पढ़े वो उसे ये ना लगे की इसे किसी AI ने बनाया है
GPT 4 फीचर जिससे इमेज ,फाइल्स और चैट में बदलाव कर सकते है
इसमें GPT 4 फीचर भी दिया गया है जिससे आप इमेज जेनरेसन और किसी फाइल भी प्रकार की फाइल को पढ़ सकते है उसमे से स्पेसिफिक जानकारी को निकल सकते है उसमे कुछ एडिट भी कर सकते है इस GPT 4 वाले फीचर की मदद से आप डायरेक्ट CHATGPT वाले GPT 4 वर्जन को एक्सेस कर सकते है क्योकि ये CHATGPT के API के द्व्रारा ही काम करता है आप जो GPT 4 से कुछ भी पूछते है तो ये CHATGPT के वर्जन GPT 4 के सर्वर पर जनता है और वह से जो जानकारी मिलती है उसे Writesonic AI केवल दिखने का काम करती है
अपने Files ,Links ,imag ,Audio को अपलोड करके चैट कर सकते है
इसमें ChatGpt और बाकि Ai टूल से हटके कुछ एक्स्ट्रा देने की कोसिस की है यहाँ पर आप किसी भी प्रकार की फोटो ,Links ,के साथ साथ Audio को अपलोड करके उसके बारे में जानकारी ले सकते है और उस विषय में प्रश्न पूछ सकते है ये उस फाइल इमेज ,audio में से मिली जानकारी को आपके सामने रख देगा।
इसका यूज़ आप तब भी कर सकते है जब आपको किसी फाइल में कुछ खोजना हो और आपको पता है की वो आंसर इसी के अंदर है लेकिन वो बहुत जयदा पेज का फाइल हो तो आप उसे यहाँ अपलोड करके उसके से जानकारी निकल सकते है यहाँ यहाँ आप लगभग सभी तरह की फाइल को अपलोड कर सकते है और जानकारी निकाल सकते है
इसी तरह आप किसी ऑडियो से साथ भी कर सकते है अगर आप स्टूडेंट है और आपको एक ऑडियो फाइल मिली है जिसमे आपके प्रश्न की जानकारी है तोआप उसे यहाँ अपलोड करके उस प्रश्न को पूछ सकते है ये तुरंत ही उस ऑडियो को सुनकर उसमे से जानकारी निकल कर दे देगा आपको खुद से ऑडियो को आगे पीछे करके सुनाने की जरुरत नहीं रहेगी
Writesonic AI में Templates क्या है
दोस्तों ये Writesonic AI का एक नया और बेहतरीन फीचर है जिससे इसकी मदद से आपको पहले से भी प्रांप्ट मिल जाते है बस आपको जो काम करना है वो टेम्पलेट्स सेलेक्ट कर ले और उसमे सम्बंधित जानकारी दे दे अब आपको आपने प्रश्न का जबाब सटीकता से मिल जायेगा इसमें आपको बहुत तरीके के टेम्पलेट्स मिल जायेगे जो आपके बहुत काम आ सकते है।
यह तब बहुत फायदेमंद है जब कोई नया यूजर इस प्लेटफार्म Writesonic AI writer पर आता है और उसे प्रांप्ट लिखना नहीं आता तो वो इस पहले से बनाये टेम्पलेट्स का यूज़ अपनी जानकारी को प्राप्त करने में कर सकता है इसमें बहुत तरीके की टेम्पलेट्स उपलब्ध है जो की निचे दिए गए है
- AI Blog Titles
- Paragraph Writer V2
- Content Rephrase v2
- E-commerce Product Descriptions
- Conclusion Writer V2
- Facebook Ads v2
- Text Extender v2
- AI Article Ideas V2
- AI Article Outlines V2
- Company Bios V2
- Personal Bios V2
- Personal Bios V2
- Definition
- YouTube Outlines
- YouTube Ideas
ऐसे ही बहुत सारे टेम्पलेट्स मौजूद है जिनको मै यहाँ पर लिखूंगा तो ये पोस्ट बहुत लम्बा हो जायेगा इस टेम्पलेट्स को हर एक आदमी कर सकता है इसके लिए पूरा का पुरा प्रांप्ट लिखने की कोई जरूरत नहीं होती और हर एक नार्मल आदमी के लिए ये प्रांप्ट बहुत ही उपयोगी भी है
ये भी पढ़े :- Ai Apply क्या है इससे तेज़ी से अपना Jobs कैसे सर्च करे जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Writesonic AI Pricing
दोस्तों Writesonic AI content detector के दो प्लान्स है एक Monthly और दूसरा Yearly और दोनों की कीमत अलग अलग है तो चलिए सबसे पहले Monthly प्लान्स के बारे में जानते है
- Monthly प्लान में भी आपको अलग अलग प्लान्स दिख रहे होने जिसमे अगर आप Chatsonic pro को लेते है एक महीने के लिए तो ये आपको 15 $डालर का पड़ेगा
- Monthly प्लान Individual प्लान लेते है तो ये आपको 20 $ डालर प्रति महीने का मेलगा
- Monthly प्लान में अगर आप किसी Teams के साथ करते है और Teams का प्लान लेते है तो ये आपको 30 $ डालर का मिलेगा
- Monthly प्लान के आखरी Enterprise में अगर आप कोई बिजनेस मैंन है और अपने बिजनेस को बहुत बड़े लेवल पर चलते है तो आप इसने कॉन्टेक्ट करके अपने हिसाब से पैसो की डील कर सकते है इसके लिए कोई निश्चित चार्ज नहीं बताया गया है
- अगर आप Writesonic का सालाना (yearly )प्लान में Chatsocic pro लेते है तो ये आपको 12 $डालर में मिल जायेगा
- अगर आप इसका Individual प्लान देते है एक साल के लिए तो ये आपको 16.67 $ डालर का मिलेगा
- अगर आपो कोई Team है तो आप Teams वाला प्लान ले सकते है जो की आपको 25 $ डालर का एक साल के लिए मिल जायेगा
- और अगर आप कोई बहुत बड़ा बिजनेस चलते है और अपने काम कर रहे कर्मचारी के लिए इस सॉफ्टवेयर को एक साल के लिए लेना चाहते है तो आप इनसे डायरेक्ट कॉन्टेक्ट करके डील कर सकते है इसकी कोई फिक्स प्राइज नहीं रख गया है
ये भी पढ़े :- BypassGPT Ai : 100% Ai content को करें Bypass
Writesonic AI Alternatives
Writesonic AI के बहुत से अल्टरनेटिव है जिनमे से कुछ अल्टेरनेटिव्स निचे दिए गए है
इसमें से कुछ Ai टूल के बारे में हमने लिखा है जो की आप निचे क्लिक करके पढ़ ककते है
ये भी पढ़े :- Lightning Ai Hindi: devlopers और engineers के लिए किसी वरदान से कम नहीं यह टूल
निष्कर्ष :Writesonic AI Review
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो या फिर कोई कंटेंट क्रेटर ये Writesonic AI tools आपके लिए बहुत ही लबदायक है क्योकि इससे आप अपने काम को तेजी से कर सकते है साथ ही और यहाँ से आप किसी चीज के ऊपर प्रश्न पूछ कर जानकारी भी प्राप्त कर सकते है क्योकि आज के समय में जानकारी रहना बहुत महत्वपूर्ण हो चूका है।
अगर आप भी हमारी तरह एक कंटेंट क्रिएटर है तो आप इस Ai टूल का यूज़ जरूर कीजियेगा और अपना रिजल्ट निचे कमेंट में जरूर बताइयेगा वैसे हमें उम्मीद है की ये टूल आपको जरूर पसंद आएगा और आपके कर्रिएर में भी सहायक हो सकता है तो चलए फिर मिलते है किसी और पोस्ट के सतह तब तक के लिए … jay , Hind ….
Improtent Liks :
Writersonic Ai Official : https://writesonic.com/
writesocic Youtube chanel : Click here