कोन कोन सी मोबाइल ऐप आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का यूज करती है? आज का समय आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का है और आने वाले समय में हर एक डिजिटल चीज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग होना शुरू हो जायेगा । आज के समय में कई ऐसी ऐप है जो ai का प्रयोग कर रही है इसका सबसे अच्छा उदाहरण chat gpt है जिसमे जेनरेटिव ai टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है । Chat gpt का नया वर्जन 4.0 ने तो तूफान मचा दिया है जब से यह लॉन्च हुआ है तब से पूरे विश्व में जेनरेटिव A.I. टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने की हर बढ़ी ai कंपनी कोशिश कर रही है ।
कोन कोन सी मोबाइल ऐप आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का यूज करती है ?
वर्तमान में बहुत सी ऐसी ऐप है जो कृत्रिम बुद्धिमता का प्रयोग करके अपने कार्य को कर रही है उनमें से कुछ ऐप के बारे में हमने नीचे बता रखा है अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो हमे कॉमेंट जरूर करें । इससे हमे इस तरह की जानकारी और लाने में खुशी होगी ।
Chat Gpt जैसी मोबाइल एंड्रायड ऐप्स
आज के समय में chat gpt जैसी कई ऐप्स मार्केट में है जिनकी मदद से आप लेख , कोडिंग , प्रश्न उत्तर आदि जैसी क्रियाएं कर सकते हो । chat gpt जैसी एंड्रॉयड ऐप इस प्रकार है –
AI chat open assistant chat bot क्या है ?
यह एक प्रकार की मोबाइल एंड्रायड ऐप है जो जेनरेटिव टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है । इसे LLM टूल द्वारा शक्ति प्रदान होती है । यह आपके लिए लेख , आपके लिए कोडिंग , आपके दिए गए किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम है । इसमें Gpt 4.0 का प्रयोग किया गया है । इस ऐप में 10 मिलियन यूजर है जो इसका यूज कर रहे है । इसी ऐप के ब्राउजर वर्जन को आप Chat Gpt के नाम से जानते है । chat gpt का पूरा नाम Chat Generative Pre trained transformer है ।अगर आप भी इसको यूज करना चाहते है तो मैं आपको इस ऐप की लिंक ऊपर दी गई है आप इसको ट्राई कर सकते है ।
Chat on क्या है ?
Chat gpt के समान chat on भी आज के समय बहुत प्रचलित है यह सोशल मीडिया पोस्ट , लव नोट्स , ब्रेक डाउन आइडिया , लेख लिखने आदि में मदद करता है । इस ऐप के 1 मिलियन यूजर है । यह ऐप 20 MB का है जिसकी 4.3 स्टार की रेटिंग है आप इसको अपने कार्य में प्रयोग कर सकते है । इसकी लिंक ऊपर दी गई है । इस पर जाकर आप इसका प्रयोग कर सकते है । और आसानी से इसका प्रयोग कर पाएंगे ।अगर कोई समस्या आए तो आप हमे कॉमेंट करके बता सकते है ।
What’s app में करें Chat Gpt जैसी ऐप का प्रयोग
Aico – your AI chat क्या है ?
यह ऐप आपकी वाइस को सुन कर आपके लिए कार्य करेगा इसकी मदद से भी आप किसी भी तरह की जानकारी इससे ले सकते हो । यह आपके हर सवाल का जवाब देगा । यह ऐप कम जगह घेरेगा यह 3.9 mb का है इसके 1 मिलियन से है इसकी रेटिंग 4.4 है जो की एक अच्छी रेटिंग है । इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार का टेस्ट डाल कर इसका आउटपुट प्राप्त कर सकते अगर इसको चलाने में कोई प्रॉब्लम आय तो कमेंट करके हमको बताए ।
Chat Sonic क्या है ?
यह ऐप 4.2 रेटिंग के साथ 16 mb का है इसके 1 लाख यूजर है । इस ऐप में gpt 4.0 का प्रयोग हुआ है । इसकी मदद से आप इंस्टाग्राम की कोई पोस्ट या अन्य सभी चीजे आदि कार्य करवा सकते हो । इसके अलावा आप फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म जिसमे आप कोई पोस्ट डालते है इन सभी platform में इस ऐप का प्रयोग कर पाएंगे । समस्या आने पर हमसे संपर्क करे हम आपको जल्द से जल्द इसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे । वैसे यह एक बहुत अच्छी ऐप है इसने हमारे भी कई काम आसान कर दिए है यह समय समय पर अपडेट भी होती रहती है ।
Alissu क्या है ?
यह ऐप 16 mb का है इसके 1 लाख यूजर है इसकी रेटिंग 3.8 है । इसका interferance काफी आकर्षक है जिसको प्रयोग करते समय आपको मैट्रिक्स मूवी की झलक मिलेगी इसको चलाने के बाद आप किसी भी तरह के सवाल जवाब आसानी से इससे प्राप्त हो जायेंगे यूनाइटेड किंगडम में यह काफी लोकप्रिय है जहां लोग इसका प्रयोग करके काफी खुश है आप भी हमको प्रयोग करके कमेंट करे ।
Voice Assistant A.I. बेस्ड एंड्रॉयड ऐप कोन कोन सी है ?
आज के समय मार्केट में बहुत सी ऐसी ऐप है जिन्होंने ai का यूज करना शुरू कर दिया है इनकी लिस्ट नीचे दी गई है ।
Google Assistant क्या है ?
यह एक तरह का voice assistant है जिसको आप बोलकर कमांड दे सकते है । यह google द्वारा बनाया गया ai assistant है। यह एक प्रकार का weak A.I. है इसकी मदद से आप कोई भी song बजा सकते हो । साथ ही यह आपके किसी भी प्रश्न का उत्तर बड़े ही चालकी से देगा । आज के समय में गूगल असिस्टेंट हर एंड्रॉयड फोन में इनबिल्ड होकर आता है आपको सिर्फ “ok Google” कहना है ।
इसके बाद आप जो चाहे वो कह सकते हो आप बिना फोन को हाथ लगाए किसी को भी कॉल कर सकते हो आप इसको बोल कर किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते हो । इसकी रेटिंग 4.2 है और इसके यूजर 1 बिलियन है । अगर आपके मोबाइल में ये ऐप नही है तो हम आपको इसकी लिंक दे देते है आप डाउनलोड कर सकते हो ।
Alexa क्या है ?
यह amazon कंपनी द्वारा बनाया गया वाइस असिस्टेंट है इसकी मदद से आप वह सभी कार्य कर सकते हो जो ok Google की मदद से होते है । यह एंड्रॉयड बेस्ड ऐप है । इसके 100 मिलियन यूजर है इसकी रेटिंग 4.3 है । अगर आप alexa को अलग से इस्तमाल करना चाहते है तो आप अमेजन पर जाकर इस खरीद भी सकते है क्योंकि आने वाली बिग बिलियन सेल में यह काफी सस्ता हो जाता है आप अमेजन में जाए और इसको खरीद कर प्रयोग करे और हमे इसके review दे ।
Replika: My AI friend क्या है ?
यह ऐप आपको एक काल्पनिक दोस्त प्रदान करती है जो कि एक ai है। यह ai दोस्त आपसे बाते करेगी आपके हर सवाल का जवाब देगी । इसकी मदद से आप इसको अपनी बाते शेयर कर सकते हो । जिन लोगो को दोस्त बनाने में समस्या होती है वह लोग replika को अपनी दोस्त बना कर उससे बहुत सारी बाते कर सकते है । इसकी रेटिंग 4.4 है इसमें 10 मिलियन यूजर है और यह ऐप 282 mb का है । इसको जापान देश में काफी लोकप्रिय माना जाता है क्योंकि वहां पर इसका चलन बहुत अधिक है जिससे लोग अकेलापन महसूस नहीं करते है ।
ELSA क्या है ?
Elsa एक ऐसी ai बेस्ड एंड्रॉयड ऐप है जो english सीखने में मदद करती है इसकी मदद से आप इंग्लिश की ट्रेनिंग इस ऐप पर कर सकते हो । यह आपके प्रतिद्वंदी की तरह कार्य करेगा । जिससे आपको इंग्लिश सीखने में किसी दूसरे मानव की जरूरत नहीं पड़ेगी । इसकी रेटिंग 4.3 है इसके 10 मिलियन यूजर है और यह ऐप 32 MB का है ।
फोटो एडिट करने के लिए सबसे अच्छी A.I. ऐप कोन सी है ?
Remini : AI photo enhancer क्या है ?
यह 123 MB की है इसके 100 मिलियन यूजर है इसकी रेटिंग 4.4 है । यह ऐप किसी भी फोटो को ai की मदद से एडिट करती है । जिससे फोटो की क्वालिटी बढ़ जाती है । अगर आप बहुत पुरानी फोटो जिसके pixel फट गए हो इस ऐप में जाकर उसे सही कर सकते है ।
Photo Room क्या है ?
50 मिलियन यूजर के साथ 4.0 रेटिंग की यह ऐप 35 mb की है । इससे आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपनी पुरानी पिक्चर को एडिट कर सकते है ।
PicsArt क्या है ?
1 बिलियन यूजर के साथ 4.2 रेटिंग की यह ऐप 49 mb की है । इसकी मदद से आप ai का सबसे अच्छा उसे फोटो एडिट में देखेंगे । ज्यादातर लोग इसके पैड वर्जन का प्रयोग बड़ी मात्रा में कर रहे है । इसके अंदर कई ऐसे फीचर है जिसकी मदद से फोटो को जैसे चाहो वैसे एडिट कर सकते हो ।
Imagine: AI art generator क्या है ?
5 मिलियन यूजर के साथ 3.8 रेटिंग की यह ऐप 33 MB की है । इस ऐप की मदद से आप कोई भी काल्पनिक पिक्चर जेनरेट कर सकते हो । बस आपको एक कमांड देनी है कि आपको किस तरह की फोटो चाहिए और यह उस तरह की फोटो बना कर दे देगा ।
निष्कर्ष ( Conclusion )
कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण होगा जो जीने के ढंग और कार्य करने की शैली में अभूतपूर्व परिवर्तन लाएगा जिससे लोगो की आदतों में परिवर्तन आयेगा । इसलिए हमे अभी से धीरे धीरे आने वाली सभी टेक्नोलॉजी को जानना शुरू कर देना चाहिए । जिससे आने वाले समय में हमे समस्या नही होगी । कोन कोन सी मोबाइल ऐप आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का यूज करती है इस बारे और जानने के लिए हमे कॉमेंट करे ।
FAQ:-
प्रश्न: GPT का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर: GPT का फुल फॉर्म Generative Pre trained Transformer है ।
प्रश्न: क्या SIRI एक तरह का AI हैं ?
उत्तर: जी , हां siri एक तरह का AI है जिसे apple कंपनी ने बनाया है । यह एक voice assistant है। जो सभी एप्पल उपकरण में इनबिल्ड होकर आता है ।
प्रश्न: LLM का फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर: LLM का फुल फॉर्म large language mode है।
प्रश्न: LLM क्या है ?
उत्तर: LLM एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अल्गोरिथिम का एक प्रकार है जिसका प्रयोग हम deep learning में करते है । यह बहुत सारे data को समझ कर उससे नए डाटा को जन्म देता है जो नया होता है ।