What is Gorilla Artificial intelligence : Gorilla ai जिसको कहा जाता है यह chat gpt से भी बेहतर है जो सबसे ज्यादा सटीक और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है इसकी मदद से हम अच्छे से अच्छा कंटेंट प्राप्त कर सकते है । इसका ज्यादातर उपयोग बड़े बड़े उद्योग संस्था द्वारा किया जाता है ताकि वह अच्छे से अच्छा कंटेंट आपको दे सके । वैसे मैं आपको बता दूं यह गोरिल्ला आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस को Microsoft द्वारा बनाया गया है ।
आज के समय में लोग बेहतर से बेहतर AI खोजने की कोशिश करते है क्योंकि बाजार में बहुत सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आ गए है जिससे लोग काफी कन्फ्यूज्ड रहते है उनको समझ ही नहीं आता वह किस पर भरोसा करें और कोन सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उनके लिए बेहतर रहेगा । आइए आज हम आपके सारे संदेह खत्म कर देंगे ताकि आप बेहतर चीजे प्राप्त कर सके ।
हमारे पूरे आर्टिकल को थोड़ा ध्यान से पढ़े हालाकि की यह टॉपिक काफी टेक्निकल होने वाला है पर मैं कोशिश करूंगा कि आपको सरल भाषा में समझा सकू कि यह क्या है और कैसे काम करता है । बाजार में गोरिल्ला ai की इतनी चर्चा क्यों है ।
What is Gorilla Artificial intelligence ? ( गोरिल्ला कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्या है )
गोरिल्ला ai Microsoft कम्पनी द्वारा बनाया गया है यह एक LLM ( large language model ) है जिसकी मदद से 1600 API या उससे अधिक को एक साथ जोड़ सकता है और उनका विश्लेषण कर एक सही आउटपुट प्रदान कर सकता है । आपको बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे कि LLM , API , AGI क्या है । आइए आपको पहले इन सवालों के जवाब देते है ।
What is LLM ( एलएलएम क्या है )
LLM का फुल फॉर्म है लार्ज लैंग्वेज मॉडल है । यह अपने पास उपलब्ध डाटा या सूचना का को एनालाइज करके आपको एक सही उत्तर प्रदान करता है । उदाहरण के तौर पर यह आपको आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब अपने पास उपस्थित डाटा के अनुसार देता है । chat gpt , Gorilla ai ये सब इसी के उदाहरण है ।
What is Beatoven.ai : बेंगलुरु की एक कंपनी ने 2023 में बनाया BEST संगीत बनाने वाला AI
What is API ( एपीआई क्या है )
API का फुल फॉर्म एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस है । यह किसी सॉफ्टवेयर को किसी अन्य सॉफ्टवेयर के साथ जुड़ने का कार्य करता है । यानि इसकी मदद से बहुत सारे सॉफ्टवेयर को एक साथ उपयोग कर सकते है । उदाहरण से समझे तो मान लो आपको कोई वीडियो बनानी है तो उसके लिए आपको क्या क्या चाहिए पहला एक वीडियो दूसरा ऑडियो तीसरा एडिट तो आपको इन सब के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर का उपयोग करना पड़ेगा पर api की मदद से आप इन सभी सॉफ्टवेयर को एक प्लेटफॉर्म में यूज कर सकते हो ।
जैसा कि ai करते है वह आपको अलग अलग जगह से डाटा और सॉफ्टवेयर सभी एक जगह लाकर रख देते है आपको बस बताना है आपको क्या चाहिए वह आपको बना कर दे देता है ।
What is AGI ( एजीआई किया है ? )
AGI का फुल फॉर्म आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस है । इसकी मदद से कोई मशीन इंसानों और जानवरों जैसा बर्ताव करती है । यानि मशीन जब मानव जैसा कार्य या सोचने जैसी क्षमता रखे तो उसे AGI कहते है ।
अब मुझे लगता है आपको इन सब शब्दो का थोड़ा बहुत समझ आ गया होगा । तो गोरिल्ला आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस 1600 से ज्यादा api की मदद से कई सारे सॉफ्टवेयर को एक साथ कनेक्ट करके आपको सटीक से सटीक जानकारी देता है जो कि chat gpt जैसे एआई भी नही दे पाते इसलिए गोरिल्ला आई बहुत ताकतवर एआई है ।
YouTube video बनाने में use करे 10 AI Tool
उदहारण से समझे तो मान लो कोई ऐसी ऐप हो जिसमे आपको बस बोलना है कि आपको ये काम करना है वह आपको करके दे दे जैसे आपको कही जाना है तो अपने बोला मुझे किसी जगह तक का रास्ता बताए वह बता देगा । या आप बोले मेरे लिए खाना ऑर्डर कर दे तो वह कर देगा । आपको कुछ एडिट करना है अपने वीडियो या ऑडियो उसको दी और बता दिया इसको कैसे एडिट करे और वह करके दे देगा ।
अब मुझे लगता है आप समझ गए होंगे गोरिल्ला आई क्या है और क्यों कहा जाता है यह सबसे अच्छा टूल है यह chat gpt से बेहतर क्यों है । क्योंकि यह एक साथ 16000 से ज्यादा एप्लीकेशन को एक साथ जोड़कर आपको उससे जुड़े कार्य करके देता है ।
Gorilla AI कैसे काम करता है ?
इसको किसी GPT के साथ काम करने के लिए बनाया गया है यह लैंगचैन , टूलफॉर्मर एवम ऑटोजीपीटी जैसे बहुत सारे LLM टूल को एक साथ उपयोग कर सकता है और उनकी मदद से आपको सही डाटा या आउटपुट प्रदान कर सकता है ।
गोरिल्ला एआई को आप किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बनाने में प्रयोग कर सकते है । आज के समय में बहुत सारी ऐप और वेबसाइट हैं जो इन्ही सब टूल का प्रयोग कर आपको नए नए क्षेत्र में सुविधाएं देती है चाहे वह chat gpt हो या bert हो।
गोरिल्ला आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस 2.0 का उपयोग कैसे करें ?
इसका प्रयोग करने के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है हम आपको इस वेबसाइट की लिंक प्रदान कर देंगे जिससे आप वहां जाकर इसको देख सकते है और इसका प्रयोग कर सकते है ।
https://gorilla.cs.berkeley.edu/
आप इस वेबसाइट पर जाकर इसको देख सकते हो । यह github , colab , discord , Gorilla spotlite signup , paper जैसे विकल्प आपको देता है ।
Gorilla ai के टूल और सॉफ्टवेयर
आइए आज हम जानते है कुछ गोरिल्ला एआई जो काफी यूजफुल है आपके लिए आप चाहे तो इनको ट्राई कर सकते है ।
What is Content Gorilla Ai 2.0 ( कंटेंट गोरिल्ला एआई 2.0 क्या है ? )
इसकी मदद से आप किसी भी वीडियो को एक ब्लॉग पोस्ट में बदल सकते हो बस आपको एक वीडियो अपलोड करनी है जिसका आपको आर्टिकल चाहिए यह आपको एक ब्लॉग बना कर दे देगा । जो seo से पूर्ण होगा और आपको ग्रोथ करने में मदद करेगा । इसे Neil Napier द्वारा बनाया गया है यह एक सॉफ्टवेयर है।
यह आपको social media posts, blogs, high quality articles, email marketing campaigns, and lead generation आदि में मदद करेगा । जिससे आप अपने बिजनेस को बेहतर बना सकते हो ।
AI की मदद से youtube video कैसे बनाए ? 2023 की BEST AI video website
गोरिल्ला AI और भविष्य
आज के समय में Gorilla 2.0 का चलन हैं आने वाले समय में यह और भी बेहतर होता जायेगा हो सकता है एक समय ऐसा आए की यह इंसानों की तरह बात करने लगे उनकी भावनाओं को समझे साथ ही आपको आगे बढ़ने मे मदद करे । फिलहाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अभी सिर्फ बेसिक टास्क पूरा कर रहा है फिर भी इसने आपको हर तरीके से बेहतर उत्तर देने की कोशिश की है ।
वैसे अगर आप चाहे तो chat gpt की जगह इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते है यह आपको बेहतर रिजल्ट देगा काफी बड़ी कंपनी इसकी मदद से ब्लॉग बना रहे हैं । यह seo फ्रेंडली भी होते है और गूगल में रैंक भी आसानी से करते है । वैसे मैंने इसका प्रयोग नहीं किया है पर इसके बारे में रिसर्च करने में मुझे इसके पॉजिटिव रिव्यू मिले है । वैसे यह एक paid tool है इसलिए काफी सोच समझ कर आप इसमें रुपए इन्वेस्ट करें ।
निष्कर्ष ( conclusion )
गोरिल्ला एआई इसके नाम से ही पता चलता है यह कितना शक्तिशाली है आज हमने जाना what is Gorilla Artificial intelligence और how it is work । आने वाले समय में इसके बेहतर वर्जन देखने को मिलेंगे जो मानव के बिजनेस को बढ़ाने मदद करेंगे ।
FAQ:-
प्रश्न: gorilla AI के फायदे क्या क्या है ?
उत्तर: इसकी मदद से आप बेहतर आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस का उपयोग कर पाओगे । यह आपको chat gpt से अच्छा कार्य करके देगा । यह एक साथ कई सॉफ्टवेयर और ऐप से कनेक्ट कर सकता है ।
प्रश्न: क्या AI आने वाले समय में आपकी जगह ले लेगा ?
उत्तर: जी , नही AI को हमेसा इंसान की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को ऑपरेट करने के लिए किसी न किसी मानव की जरूरत पड़ेगी । हा पर फिर तकनीकि लोगो की मांग ज्यादा हो जायेगी ।