Visme Ai Hindi : Canva का भी बाप है यह Ai टूल

Visme Ai Hindi: क्या आप अपने बोरिंग और उनप्रोफेशनल डिजाइन को अट्रेक्टिव और प्रोफेसनल बनाना चाहते है? आप अपने PPT या प्रेजेंटेशन में इंफोग्राफिक, विजुअल्स एड करना चाहते हैं, लेकिन आपको डिजाइनिंग नहीं आता। अगर हां, तो खुश हों जाओ, क्योंकि आज जो Ai Tool बताने वाला हूं उसकी हेल्प से आप अपने प्रोजेक्ट्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते है। मै बात कर रहा हूं Visme Ai के बारे में, यह एक डिजाइनिंग टूल है। आप इसकी हेल्प से अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स, प्रेजेंटेशन, विडियोज आदि क्रिएट कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपकों Visme Ai Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे Visme Ai क्या है? Visme Ai Login, Features, इसका यूज कैसे करना है? प्राइसिंग प्लांस और कुछ फ्री अक्टरनेटिव्स। तो अगर भी अपने प्रोजेक्ट्स को प्रोफेसनल और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो, आर्टिकल को अंत तक पढ़ना।

Visme Ai क्या है

Visme Ai एक ऑनलाइन विजुअल कंटेंट क्रिएशन टूल है, जो आपको अपने डिजाइन को क्रिएट करने, स्टोर करने और शेयर करने की सुविधा देता है। आप इसके जरिए अपने कंटेंट को विजुअली आकर्षक, इंटरैक्टिव और ब्रांडेड बना सकते हैं।

यह एक ऑल-इन-वन मार्केटिंग और डिजाइन प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट को क्रिएटीव और आकर्षक बना सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल करके बिना किसी डिजाइनिंग नॉलेज के3प्रेजेंटेशन, इन्फोग्राफिक, डिजाइन, वीडियो, डेटा विजुअलाइजेशन, सोशल मीडिया पोस्ट्स आदि चीजें बना सकते हैं। यह Canva जैसा ही डिजाइनिंग टूल है। इसमें आपकों पहले से काफी रेडी टू यूज टेम्पलेट्स मिलते हैं। जिसका यूज कर अपने प्रोजेक्ट्स को नेक्स्ट लेवल बना सकते हैं। आपकों इसमें कोलेबोरेशन की सुविधा भी मिलती है।

Read this also:- Photify AI in Hindi: फोटिफाई एआई में एक Selfie अपलोड करके बनाए 100 अलग अलग फोटो

Visme Ai login

Visme Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करना बहुत ही आसान है, निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले visme co आधिकारिक वेबसाइट पर जाए यहां होम पेज पर आपको Sign Up free का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करें
Visme Ai
credit:- visme.co
  • अब आपके सामने साइन अप फॉर्म ओपन हो जाएगा आप अपने ईमेल एड्रेस या फिर गूगल या फेसबुक से साइन अप कर सकते हैं।
Visme Ai
credit:- visme.co
  • साइन अप कर लेने के बाद अपने visme ai के बारे में कहां से जाना यह बताना है, यहां Aikyahai.in लिख देना है।
Visme Ai
credit:- visme.co
  • उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, जैसे आप किस तरह का बिजनेस चल रहे हो ? उसमें आपका क्या रोल है ? आप Visme.co का यूज किस चीज के लिए करना चाहते हो।
  • यह सब कर लेने के बाद आप अपने होम पेज पर पहुंच जाओगे, यहां से आप किसी भी टूल या सर्विस का यूज कर सकते हो।

Read this also:-  Leonardo Ai Hindi: कुछ ही सेकेंड्स में बनाए Ai Images (A Step-by-Step Tutorial in 3 Seconds)

Visme Ai का यूज कैसे करें

अगर आप Visme co पर अपना पहला प्रोजेक्ट बनाना चाहते है, तो निम्न स्टेप्स को फोलो करके कर सकते हैं।

  • सबसे अपने Visme Ai अकाउंट में लॉग इन करें, और डैशबोर्ड पर जाएं।
  • होम पेज के ऊपरी राईट साइड कोने पर “Create New” बटन पर क्लिक करें
Visme Ai
credit:- visme.co
  • उसके बाद आपको विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट टाइप्स दिखाई देंगे, जैसे कि प्रेजेंटेशन, इन्फोग्राफिक, सोशल मीडिया ग्राफिक्स, विडियोज आदि। आपको जिस प्रकार की डिजाइन चाहिए उसे सेलेक्ट करें।
Visme Ai
credit:- visme.co
  • अब आपको Visme Ai के कुछ रेडी टु यूज टेम्पलेट्स मिलेंगे, आप उसे अपनी नीड के हिसाब से एडिट कर सकते हैं या फिर आप खाली कैनवास से शुरू न्यू डिजाइन बना सकते है।
  • आप जो भी टेम्पलेट या खाली कैनवास चुनते हैं, वह एडिटर में खुल जाएगा, जहां आप अपने प्रोजेक्ट के लिए लेआउट्स, स्टाइल्स, कलर्स, फॉन्ट्स, ग्राफिक्स, डेटा आदि एडिट कर सकते हैं।
Visme Ai
credit:- visme.co
  • लास्ट में आप अपने प्रोजेक्ट को सेव और शेयर कर सकते हैं, या फिर विभिन्न फॉर्मेट्स में डाउनलोड कर सकते हैं।

Read this also:-  Gemini AI in Hindi: Google का Best जेमिनी एआई Model Launch हुआ 8th February 2024 को [Text, Audio, Image, Video और Code Generator]

Visme Ai Designs

Presentation: आप Visme Ai का इस्तेमाल करके अपने प्रेजेंटेशन को बेहतर बना सकते हैं। आप इसमें अपने ब्रांड के लोगो, कलर्स, फॉन्ट्स और आइकॉन्स को addकर सकते हैं। आप इसमें अपने डेटा को चार्ट्स, ग्राफ्स, मैप्स और टेबल्स के रूप में दिखा सकते हैं।

Infographics: आप Visme Ai का इस्तेमाल करके अपने इन्फोग्राफिक design बना सकते हैं। आप इसमें वीडियो, ऑडियो, एनिमेशन और इंटरैक्टिव एलिमेंट्स add सकते हैं।

Design: आप Visme Ai का इस्तेमाल करके अपने project को डिजाइन टेम्पलेट्स से बेहतर बना सकते हैं। आप इसके जरिए लोगो, बैनर, फ्लायर, ब्रोशर, पोस्टर, बिजनेस कार्ड, इनविटेशन, रिज्यूमे, न्यूजलेटर और और भी कई चीजें बना सकते हैं।

Visme Ai Video: आप यहां पर वीडियो design भी कर सकते हैं। आप इसके जरिए वीडियो को रिकॉर्ड, एडिट, एनिमेट और शेयर कर सकते हैं। आप इसमें अपने वीडियो में टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, ट्रांजिशन, इफेक्ट्स और इंटरैक्टिव एलिमेंट्स ऐड सकते हैं।

डेटा विजुअलाइजेशन: आप Visme Ai का इस्तेमाल करके अपने डेटा को विजुअली दर्शाने के लिए चार्ट्स, ग्राफ्स, मैप्स, टेबल्स, डैशबोर्ड्स और रिपोर्ट्स बना सकते हैं। आप इसमें अपने डेटा को इम्पोर्ट कर सकते हैं, या फिर मैन्युअली एंटर कर सकते हैं। बादमें इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

सोशल मीडिया ग्राफिक्स: आप Visme Ai का इस्तेमाल करके अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स, स्टोरीज, एड्स और कवर्स बना सकते हैं। आप इसमें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए ऑप्टिमाइज्ड टेम्पलेट्स चुन सकते हैं, जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब, पिंटरेस्ट।

यहां पर आपकों और भी ऐसे अलग अलग 10 से ज्यादा डिजाइन टाइप्स मिल जाते हैं। आप उसमे अपना लोगो, ब्रैंड नेम आदि एड कर सकते हैं। लास्ट में उसे शेयर या डाऊनलोड भी कर सकते हैं।

Visme Ai pricing plans

आप Visme ai को फ्री में भी यूज कर सकते हैं, पर इसमें काफी लिमिट्स मिलती है। इसके लिए आप अपने नीड और बजेट के अनुसार प्रिमियम प्लांस खरीद सकते है।

फ्री प्लान: इस प्लान में आप Unlimited projects क्रिएट कर सकते हैं। लेकिन आपको यहां लिमिटेड Templates & Design Assets मिलेंगे।

Starter plan: इस प्लान में आपको सारे Premium Assets और टेम्पलेट का ऐक्सेस मिलेगा। आप अपने प्रोजेक्ट्स को JPG, PNG, PDF फॉर्म में डाऊनलोड कर सकते हैं। आपको इसमें 24/7 Email & Chat Support भी मिलेगा। इस प्लान की कीमत ₹616.67 / मंथ हैं।

Pro plan : इसमें आपकों सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। आप अपने प्रोजेक्ट्स को PPTX, HTML5, Video, & GIF में भी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीमीयम लेवल का कस्टमर सपोर्ट मिलता है। इस प्लान की कीमत ₹1,041.67 / month हैं।

Read this also:-  Galileo Ai Hindi: बिना Coding के App या web UI Design जनरेट करें (Free Ai UI Generator in 2024)

Visme Ai Alternative

  • Canva
  • Prezi
  • Piktochart
  • Runway AI
  • Keynote
  • Powtoon
  • Slides
  • Venngage
  • Adobe Express
  • Microsoft PowerPoint

Read this also:-  2Short Ai in Hindi: YouTube Long Video to Short Video Generator [2024]

निष्कर्षVisme Ai Hindi

अगर आप अपने ब्रांड के लिए प्रोफेसनल विजुअल्स और PPT बनाना चाहते हैं तो visme Ai काफी यूजफुल टूल है। आपको यहां इंफोग्राफिक्स , प्रेजेंटेशन, विडियोज, सोशल मीडिया पोस्ट्स आदि जनरेट कर सकते है। आपको यहां काफी प्रीमियम लेवल के रेडी टु यूज टेम्पलेट भी मिल जाएंगे। यह Canva जैसा ही डिजाइनिंग टूल है। उपरोक्त आर्टिकल में हमने आपको visme Ai क्या है, इसका यूज कैसे करना है, प्राइसिंग प्लांस, सब बताया है। इसके अलावा visme Ai free alternative भी बताए है, आप चाहें तो इन्हें भी चैक कर सकते हैं।

अगर आप Visme Ai का यूज करना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्राई कर सकते हैं। बाकी आपको यह Ai tool कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही आप नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top