Transcript Ai से Video Transcription करना हुआ आसान जाने क्या है प्रोसेस [ Best Transcription Ai Tool in 2024 ]

Transcript Ai :आज कल एक भी वीडियो को अलग अलग भाषा में देखा जाने लगा है क्योकि इंटरनेट से किसी दूसरे देश की वीडियो को भी डाउनलोड किया जा सकता है जो की दूसरे भाषा में होती है उसे देखकर समझने के लिए transcription  एक बहुत ही बड़ा रोल निभाता है क्योकि इसकी मदद से पता चलता है की वीडियो में क्या हो रहा है और वीडियो में किन शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।

इसके साथ ही  यूज़ ऐसे व्यक्ति भी करते है जो की सुन नहीं सकते तो वो केवल टेक्स्ट को पढ़ कर समझने की कोसिस करते है की आखिर वीडियो में क्या कहा जा रहा है लेकिन वीडियो में से transcription यही हर एक शब्द को लिखित रूप से प्राप्त करना एक बहुत ही बड़ा काम हो सकता है क्योकि सबसे पहले इस वीडियो को पूरा सुनना पड़ेगा और उसके एक एक शब्द को लिखना पड़ेगा जिसमे की बहुत समय बर्बाद होगा इसी प्रॉब्लम का सलूशन लाया है।

Transcript Ai tool जिससे आप किसी  भी भाषा में अपने वीडियो को Transcript कर सकते  है  वो भी केवल कुछ मिनटों में तो चलिए इसके बारे में बिस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Transcript LOL (@transcriptlol)

Transcript Ai kya hai ( ट्रानस्क्रिप्ट एआई क्या है )

ये एक video Transcript Ai  टूल है जिससे की वीडियो में बोले गए शब्दों को सुनकर ये उसे लिख देता है जिसका यूज़ वीडियो transcription में किया जा सकता है इसकी खाश बात यह है की आप वीडियो में बोले गए शब्दों को डायरेक्ट किसी दूसरी भाषा में भी लिख कर प्राप्त कर सकते है जिससे उस भाषा को बोलने और समझने वाले लोग भी उस वीडियो का मजा ले पाए।

इसे भी पढ़ें:– Pica Ai में Face Swap के लिए मिलेंगे 8 Credit Free प्रतिदिन

Transcript Ai  में अकाउंट कैसे बनाये

Transcript Ai study में आसानी से अकाउंट बने का पूरा प्रोसेस निचे स्टेप  बाई स्टेप दिया गया है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और सर्च बार में “Transcript Lol ” टाइप  करके सर्च कर देना है

 

Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos

    Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
  • अब आपके पहली वेबसाइट पर क्लिक करके ओपन कर लेना है

 

Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos

    Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
  • अब आपको ऊपर कोने में Sign in का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लीक कर देना है
  • अब आपको Sign in करने के दो ऑप्शन दिख जायेगा अगर आपके क्रोम ब्राउज़र में पहले से कोई Email id लॉगिन है और आप उससे अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए Sign in with google पर क्लिक करे और उस Email id को सेलेक्ट कर ले आपका अकाउंट बन जायेगा
  • अगर आपके फ़ोन में ईमेल लॉगिन नहीं है तो निचे वाले ऑप्शन Sign in with Email पर क्लिक करे

 

Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
  • अब आप  यहाँ पर अपना Email id लिख कर Next पर क्लिक करे

 

Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
  • अब आपको Email के निचे अपना पूरा नाम लिख देना यही और उसके निचे वाले सेक्शन में एक  कठिन पासवर्ड बना ले और Save पर क्लिक कर दे
  • अब Send verification link पर क्लिक करे अब आपके Email पर एक वेरिफिकेशन लिक को भेजा जायेगा
  • अब आपको अपना Email चेक करना है आपके Email पर एक Mail प्राप्त होगा जो की Transcript की तरफ से होगा
  • उसमे एक नील कलर का लिंक होगा उस पर क्लिक कर दे अब आपका ईमेल वेरीफाई हो जायेगा
  • और इसके साथ ही आपका अकाउंट भी बन जायेगा

इसे भी पढ़े : Indika Ai Hindi : बड़ी बड़ी एआई कम्पनी इस छोटे से एआई के बीना कुछ काम की नही है

Transcript Ai से वीडियो Transcript कैसे करे

अपने वीडियो को Transcript करने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है

  • दोस्तों सबसे पहले आपको Transcriipt lol  की वेबसाइट पर आ जाना है और उसमे एक अकाउंट बना लेना है

 

Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
  • अब आपको नीचे Get Started का ऑप्शन नजर आ जायेगा उस पर क्लिक कर देना है

 

Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
Transcript AI: How to Generate Transcripts for Videos
  •  किसी भी वेबसाइट का पब्लिक वीडियो का URL दे देना है या फिर आप अपने डिवाइस में से किसी वीडियो Audio फाइल को भी सेलेक्ट कर सके सही upload File वाले ऑप्शन पर क्लीक करके मै यहाँ एक यूट्यूब वीडियो का URL ले लेता हु
  • अब वीडियो या URL लेने के बाद आपको निचे एक आउटपुट भाषा सलेक्ट कर लेनी की आप Transcript किये गए टेक्स्ट को किस भाषा में प्राप्त करना चाहते है यहाँ पर बहुत सारी भाषाएँ उपलब्ध है आप  इनमे से किसी एक को सेल्क्ट कर ले मै English को सेल्क्ट कर लेता हु
  • अब निचे आप अपने Transcript किये टेक्स्ट को पब्लिक करना कहते है तो उस पर क्लिक करके Public वला ऑप्शन सेल्क्ट कर सकते है
  • और सबसे निचे Ai Feature to Generate पर क्लिक करने पर आप उस Transcript को किस रूप में प्राप्त करना चाहते है Summary के रूप में या फिर एक Blog post के रूप में या News Letter  के आप यहाँ अपने हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है
  • और Transcribe पर क्लिक कर दे अब Transcript Ai अपना काम शुरू कर देना और वीडियो को Transcript करना लेगेगा इसमें कुछ मिनट्स भी लग सकता है अगर जयदा बड़ा वीडियो होगा तो जयदा समय भी लगेगा
  • कुछ देर बाद आपका ट्रांसक्रिप्शन लिखित रूप में प्राप्त हो जायेगा वो भी उस भाषा में जिस भाषा में आपने सेलेक्ट किया था

Transcript Ai के बेहतरीन फीचर्स

Transcript Ai free वीडियो को transcription हो जाने के बाद बहुत सारे फीचर दिखाई देंगे जिनका यूज़ आप कर सकते है हमने इसका यूज़ निचे विस्तार रूप से बता हुआ है

Summaries

Transcript Ai summary के इस फीचर से आप transcription  किये गए टेक्स्ट को Summaries कर सकते है मतलब आप उस पुरे टेक्स्ट को एक आसान भाषा में और बहुत काम शब्दों में समझ सकते है की आखिर उस transcription  में क्या लिखा गया है।

इसे भी पढ़े : maestra ai क्या है : voice over tool

Titles

इस फीचर का यूज़  करके आप उस transcription के बेस पर कुछ महत्वपूर्ण Titles को प्राप्त कर सकते है जो की Ai के द्व्रारा बनाया गया रहता है और आप इन टाइटल्स का यूज़ अपने हिसाब से कर सकते है या फिर आप खुद के यूट्यूब वीडियो को भी इस तरह से transcription  करके एक बेस्ट टाइटल प्राप्त करके उसे अपने यूट्यूब के टाइटल को एडिट करके देख सकते है की व्यूज आ रहे है की नहीं सायद ये आपके लिए फायदेमंद सभीत हो जाये

NewsLetter

इस फीचर की मदद से आप उस transcription  के जरिए एक बेहतरीन Newsletter तैयार कर सकते है और इसके लिए आपको कुछ करना नहीं Generate इससे के आप्सन पर क्लिक करना है आपका एक बेहतरीन Newsletter मिल जायेगा वो भी बिना जयदा मेहनत किये

Quizzes

इस फीचर से आप transcription  के जरिए एक बेहतरिंग Quizzes बना सकते है जिसमे कुछ प्रश्न  होंगे जो की उसी टेक्स्ट के बेस पर होए और उसमे कुल 4 ऑप्शन होंगे जिनमे से कोई एक सही होगा मतलब इसका यूज़ एक स्टूडेंट अपनी पढाई वाली वीडियो को अपलोड करके transcription  करके उसे एक Quizzes के रूप में करके test दे सकता है जिससे वो परीक्षा में बैठने से पहले ही खुद को जांच सकता है

Topics

इसका यूज़ करने आप पता कर सकते है की इस वीडियो में कुल कितने टॉपिक को बताया गया है

Chapters

Transcript Ai youtube का इस फीचर का यूज़ किसी बड़ी वीडियो जिसमे एक ही वीडियो में सारे Chapters को कवर किया जाता है उसमे पता करने के लिए कर सकते है की इस वीडियो में कुल कितनेChapters को कवर किया गया है

Blog Post

Blog Post वाला फीचर बहुत ही काम का है इससे आप किसी  वीडियो के टेक्स्ट को एक ब्लोग पोस्ट के  रूप में प्राप्त कर सकते  को की उस सभी ब्लॉगर के लिए बहुत ही उपयोगी है जो  की अपना ब्लॉग पोस्ट Ai के द्व्रारा लिखवाते है

Ask ChatGPT

Transcript Aiou इस फीचर से आप transcription  किये गए  टेक्स्ट में से किसी भी  जानकारी को प्राप्त कर सकते है ये उसी टेक्स्ट से आपके प्रश्न  आंसर देगा जो की transcription  किया गया  अगर आपने एक बहुत  ही बड़ा वीडियो को transcription  किया है और आपको पता है की आपके प्रश्न का जवाव उस वीडियो में जरूर में जरूर मिल जायेगा  तो आप Ask Chatgpt की मदद से पूछ सकते है ये दुबारा से transcription  किये टेक्स्ट को पड़ेगा और उसमे से अपने प्रश्न का जबाव निकलकर आपके सामने रख देना

 

Transcript Ai का यूज़

इसका यूज़ वीडियो को किसी दूसरे भाषा में बदलने और उन लोगो को समझने में मदद करने के अलावा ये ऐसे व्यक्तियों में को भी सहायता प्रदान कर सकता है को की सुन नहीं सकता लेकिन पढ़ सकते है इससे वे वीडियो के टेस्टको पढ़ के समाझ सकते ही की आखिर वीडियो में क्या हो रहा है इसके साथ इसका यूज़ अलग अलग क्षेत्रो में भी हो सकता है जो की निचे दिया गया है

इसे भी पढ़े : Tidal Flow Ai है आपका Personal AI Best Gym Trainer

Podcasters के क्षेत्र में

Transcript Ai generator का यूज़ podcaters के में भी किया जा सकता है क्योंकी pdocast को करने के लिए किसी दो लोगो की जरुरत होती है अगर कभी ऐसे व्यक्ति के साथ पॉडकास्ट करना पढ़ जाय किसी भाषा आपको आती है लेकिन आपको जो आपकी वीडियो को देखने वाले लोग है उन्हें नहीं आती तो आप वह इस Transcript Ai chrome extension का यूज़ करके उस वीडियो को उस पार्ट को उस भाषा में बदल सकते है जिसमे आपको ज़्यदातर लोग देखने है

जिससे उनको समझ में आ सके की आखिर बात क्या हो रही है क्योकि ये मुमकिन नहीं है की आप बार बार अपनी ऑडियंस को ये समझा पाए की आखिर सामने वाला व्यक्ति कहना क्या चाहता है क्योकि इससे वीडियो काफी बड़ी हो जाएगी जो की बोरिंग भी हो जाएगी

Students & Researchers  के क्षेत्र में

Transcript Ai extension का यूज़ student किसी वीडियो को टेक्स्ट में बदलकर एक नोट्स के रूप में प्राप्त कर सकते है इसकी के साथ किसी दूसरी भाषा की वीडियो को भी अपने भाषा में बदलकर एक टेक्स्ट के रूप में प्राप्त कर सकते है जिससे  वे अपनी पढली को बहुत प्रोडक्टिव रूप में कर सकते है इसके साथ ही इसका इस्तेमाल रिसर्च के रूप में भी किया जा सकता ही कभी कभी किसी बड़ी Documuntry  वीडियोस और पॉडकॉस्ट में बहुत जानकारी भरी होती है उसे टेक्स्ट के रूप में प्राप्त करके उस पर रिसर्च किया  जा सकता है।

ऐसे बहुत सी Documanty फिल्म भी उपलब्ध है जिनमे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दो दिया गया है और उसमे बोली गई बातो को एक टेक्स्ट के रूप में प्राप्त करके एक बेहतर रिसर्च भी किया जा सकता है

Journalism के क्षेत्र में

इसका यूज़ journalism मतलब मीडिया में रिपोर्टिंग पत्रिका समाचार आदि में किया जा सकता है और ये बहुत ही प्रोडक्टिव Ai है जिससे किसी न्यूज़ में दिए गए बयां को लिखित रूप में प्राप्त कर सकते है और उसकी हैडलाइन बनाकर रिपोर्टिंग ,समाचार आदि छापने में किया जा सकता है क्योकि इसमें किसी भी डाटा को लिखित रूप में होना बहुत जरुरी होता है इसमें हर के फैक्ट को लिखित रूप में सामने रखना होता है

इसे भी पढ़े :Murf AI से बनाए Best Clone Voice सिर्फ 1 मिनट में

निष्कर्ष (Conculation)

Transcript Ai video tool टूल स्टूडेंट और रिसर्च करने वाले लोगो के लिए बहुत ही जबरदस्त है क्योकि आज के समय  अपने यूट्यूब पर बहुत सारी  वीडियो ऐसे है जिनसे हम बहुत कुछ सिख सकते है लेकिन ये बहुत बड़ी होती है इसलिए स्टूडेंट्स इसे नहीं देखते और कुछ लोग इसी का फायदा उठाते है वो यूट्यूब से ही डाटा को प्राप्त करते है और उसे एक PDF के रूप में या फॉर NEWS Letter के रूप में बोलकर स्टूडेंट को बेच देते है

और ये सारी जानकारी पब्लिक्ली अवलेबल होती है लेकिन परीक्षा के समय में ये नोट्स के रूप में बोलकर और कुछ ऑफर वैगरा रख कर सुटूडेंट्स को लूट लेते है यहाँ मै ऐसे किसी भी ऑथोराइज  प्लेटफार्म को नहीं कह रहा हु जो की रिसर्च करके अपने नोट्स वैगरा बेचती है बल्कि कुछ ऐसे लोग है जो ये काम करते है और अपने नोट्स को बहुत ही काम प्राइज पर सेट करते है

और इससे स्टूडेंट के साइकोलॉजी के साथ खेलते है जैसे टाइमिंग चलती है और लिमिटेड सीट वैगरा बता कर एक अर्जेन्सी बनाई जाती है जिससे स्टूडेंट कुछ सोच ना पाए और उस pdf नोट्स को खरीद ले जो की बहुत काम पैसो में मिलता है और ऐसा बहुत से स्टूडेंट करते है

दोस्तों दिल से माफ़ी चाहूंगा क्योकि मैंने अपने दिल की बाते यहाँ रख दी अगर आप एक स्टूडेंट  तो आप हर एक चीज को अपने तरीके से और अपने हिसाब से सोचे और इस टूल का एक बेहतर इस्तेमाल अपना पढाई में लगा दे तो चलए दोस्तों फिर मिलते है किसी और जानकारी के साथ जिससे  हमारे साथ साथ आपका भी फायदा हो सके। …..jay hind ….

improtent Links :

Transcript Ai : Click Here 

Transcript Linkdin review : Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top