Switch light AI in hindi: ऐसा ai platform जिसकी मदद से आप फोटो को edit कर सकते हो। पर यह edit अन्य ai प्लेटफॉर्म जैसा नहीं है इसमें आप light का प्रयोग करके फोटो को ज्यादा बेहतर बना सकते हो। इसमें copy light, HDRI relight, PBR material acquisition जैसे फीचर देखने को मिलते है। आप इस टूल का प्रयोग अपनी किसी भी app में api की मदद से कर सकते हो।
इस टूल की android और iOS app भी है अगर कोई मोबाइल में इसका प्रयोग करना चाहे तो सिर्फ app download करके इसका प्रयोग कर सकता है। Lighting का यह अनूठा प्रयोग देखने लायक आपको फोटो एडिट करने के बाद ऐसा लगेगा जैसे किसी स्टूडियो में इसको एडिट किया गया हो। मैने बाजार में ऐसी कोई भी ऐप और टूल अभी तक नही देखा जो light का प्रयोग करके फोटो को बड़ी ही आसानी से edit कर देता है। हम आपको इसके आज सारे फीचर का प्रयोग करना डिटेल में बताएंगे ताकि आपको फोटो एडिट करने में कोई समस्या न हो।
Switch light AI क्या है?
Switchlight AI tool जो फोटो एडिट करने के काम आता है इसमें आप फोटो की light और background को बड़ी ही आसानी से और बहुत सारे फिल्टर के साथ प्रयोग कर बदल सकते हो। अभी तक लोगो को photo editing tool में बहुत सारा समय लगता था और वह एडिटिंग टूल प्रयोग करने से पहले सीखना पड़ता था तब जाकर आप एक अच्छी फोटो बना पाते थे, फिर जाकर उसकी light और बैकग्राउंड सेट होता था।
Video Relighting w/ SwitchLight Studio (Desktop edition – No Internet needed!) SwitchLight Studio is currently in closed beta. For those of you who want to try it out please apply here: https://t.co/cagcJwL4mU. Footage was provided by@skyglassapp pic.twitter.com/ZdJ5zcJFTy
— Beeble (@beeble_ai) October 11, 2023
आपको अगर नही पता कि light का फोटो एडिटिंग से क्या मतलब तो मैं आपको बता दूं किसी फोटो या वीडियो शूट होने से पहले lighting के लिए एक टीम अलग से होती है जिसका कार्य सिर्फ light को सही पोजिशन में रखना होता है। पर इस ai tool से लाइट की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी। आपको सिर्फ फोटो अपलोड करना है फिर यह टूल आसानी से इसकी लाइट आपके हिसाब से set कर देगा। इससे फोटो एडिटिंग में आपके बहुत सारे रुपए और समय दोनो बचेगा।
इसे भी पढ़ें:– Bhashini AI: भाषा दान से भाषिणी बनेगा India का सबसे Best AI tool
Switch light AI login
अगर आप इसमें लॉगिन करना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट switchlight.beeble.ai पर जाना होगा और right corner पर आपको sign up का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करे और इसके बाद आप Gmail की आईडी से इसमें लॉगिन हो सकते है।
Switch light AI mod apk
अगर आप इसकी एंड्रॉयड या iOS app download करना चाहते हो तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर get it on Google Play या download on the app Store पर क्लिक करना होगा जिससे आप आसानी से इसकी ऐप डाउनलोड कर पाओगे।
इसे भी पढ़ें:– Krea AI: Text to Image, Image to Image, Screen to Image Best tool 2024
Switch light AI pricing
Switch light AI में सिर्फ आपको एक ही प्लान देखने को मिलता है आप इसका फ्री वर्जन भी प्रयोग कर पाओगे पर कुछ limitation के साथ। इसके pro version की कीमत 12.99 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आपको unlimited relighting, lighting presets, resolution, 10 batch processing, download normal, alpha, roughness maps and alpha, water mark removal, lighting customization जैसे फीचर मिलते है।
Copy light का प्रयोग
इसका प्रयोग करने के लिए आपको copy light के विकल्प पर जाना होगा फिर आपको एक फोटो अपलोड करनी होगी जिसको एडिट करना है। इसमें आप बैकग्राउंड को बदल सकते हो जैसे इमेज, कलर, source आदि कुछ भी try कर सकते हो। इसकी लाइट सेट करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मिलते है जैसे आपको फेस के पास कहा लाइट का प्रयोग करना है। कितना डार्क होना चाहिए। 360 move, negative, light colour जैसे फीचर मिलते है।
HDRI Relight का प्रयोग
Switch light AI में HDRI का प्रयोग करने के लिए आपको HDRI Relight पर क्लिक करना है इसके बाद आप टेम्पलेट सेट कर सकते हो आपको कैसा टेम्पलेट चाहिए। इसमें स्टूडियो, indoor, nature, country side, beach, sky, urban, street जैसे टेम्पलेट मिलते है जिनका प्रयोग करने के बाद आपका बैकग्राउंड और लाइट दोनो इसी टेम्पलेट के अनुसार सेट हो जाएंगी।
PBR material Acquisition का प्रयोग
Switch light AI तरह के टूल का प्रयोग लोग अकसर फोटो को वीडियो editing में प्रयोग करते है यह प्रोफेशनल लोगो के लिए बना एक टूल है जिसमे आप एक साथ कई कार्य कर सकते हो। इसके कुछ फीचर आपको इसके pro version में देखने को मिलते है। आप alpha, background remover का प्रयोग करके आप फोटो को ज्यादा बेहतर बना सकते हो।
Switch light AI review
अगर आप light से जुड़ी editing करना चाहते हो तो बिना सोचे समझे इसका प्रयोग कर सकते हो मैने इस टूल का उपयोग किया है मैने अभी तक ऐसा कोई टूल मार्केट में नही देखा जिसमे ai हो। बकाया टूल जो फोटो एडिटिंग में प्रयोग होते है उनमें आपको पहले पूरा सॉफ्टवेयर सीखना पड़ता है तब जाकर आप कुछ edit कर पाते हो। पर इसमें ऐसा कुछ नही है। इसका प्रयोग कोई भी स्टूडेंट, artist बड़ी ही आसानी से कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:– isenseHUB AI: All-in-One AI Tool for everyone
निष्कर्ष
आप Switch light AI टूल का फ्री वर्जन प्रयोग कर सकते हो इसलिए अगर आप इस टूल का सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे तो पहले आप इसका फ्री ट्रायल प्रयोग करे अगर आपको लगता है यह टूल आपकी हर जरूरत पूरी करता है तो आप इसका paid version ले सकते हो। क्योंकि हर किसी की जरूरत अलग अलग होती है। पर मेरी राय में यह टूल एक best photo editing tool है आप इसका प्रयोग बिना किसी समस्या के कर सकते हो।
create a 3d illusion for a WhatsApp profile pic where a boy in a black shirt sits casually on a wingback chair whering snackers a black cricket cup and sunglasses he looks ahead the background feature Bhavesh in big and capital with ponts on the black wall there should not be his shadow there are wings to make it appear as if he is an angel
Aakash
Ajay