Smodin Ai in Hindi : स्मोदिन एआई की मदद से आप एआई राइटिंग, rewriting, homework, grading, plagiarism detection, summarizer, translator, citation machine, speech to text, image to text जैसे कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हो। अगर आप एक स्टूडेंट, टीचर या राइटर हो तो आपके लिए यह बहुत काम का टूल है। आप कुछ ही सेकंड में यह सारे कार्य करके अपना समय और पैसा दोनो बचा सकते है।
Smodin Ai Hindi tool का प्रयोग 30 हजार से ज्यादा विश्वविद्यालय कर रहे है इसके साथ ही 1 लाख से ज्यादा छोटे बड़े बिजनेस इसका प्रयोग कर रहे है। यह 180 देशों में कारगर है। Smodin ai physics, smodin ai math,Smodin ai chemistry जैसे विषय में भी कार्य करता है। आज हम स्मोदीन एआई के बारे में डिटेल से जानेंगे इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहे ताकि आपको smodin ai tool की जानकारी मिल सके।
Smodin Ai kya hai ?
स्मोदिन एआई एक content generator और content checker की तरह कार्य करता है। जिसका प्रयोग एक स्टूडेंट से लेकर एक प्रोफेशनल तक कोई भी कर सकता है। इसमें आपको ai chat, research assistant, ai feedback, reference finder, MLA and APA citation जैसे विकल्प देखने को मिलते है। आप chatin में जाकर somdin ai chat bot का प्रयोग कर सकते हो। यह एक फ्री एआई राइटर और text generator है।
आप smodin ai writer में ai essay generator, ai article generator, story generator, story script generator, title generator, headline generator, recommendation letter generator, refrence letter generator, personal bio generator, thesis generator और research paper generator जैसे टूल का प्रयोग भी कर सकते हो।
Read this also:- Is Bing Image Creator Free ? जाने सिर्फ 1 सेकंड में
Somdin Ai login
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट smodin.io पर जाना है। इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर आपको sign up पर क्लिक करना है जिससे नया पेज खुल जायेगा।
- इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड, प्रोफ्रासन, भाषा आदि डिटेल भरनी है। इसके बाद आपको create a free account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप smodin ai detector के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और smodin ai grader का प्रयोग आसानी से कर पाओगे।
Smodin Ai में कोन कोन से टूल देखने को मिलते है? ( Smodin Ai apps )
Smodin Ai rewrite
इस टूल की मदद से आप किसी भी कंटेंट को फिर से लिखवा सकते हो। कई बार हमारे द्वारा लिखे गए कंटेंट में error या कम शब्द होते है तो आप smodin ai rewrite tool को कमांड देकर फिर से कंटेंट को लिखवा सकते हो।
Smodin Ai plagiarism
किसी कंटेंट को चेक करना कि कही उस कंटेंट को कही से कॉपी तो नही किया गया या ग्रामर एरर तो नही है। इन सभी कार्य के लिए आप plagiarism ai tool का प्रयोग कर सकते हो।
Smodin Ai content detector
आप किसी content को इस एआई कंटेंट चेकर के माध्यम से चेक कर सकते हो कि कही यह डाटा किसी एआई ने तो नही लिखा अगर हां तो आप इसको कैसे सही कर सकते हो।
Smodin Ai Homework solver
आप इस होमवर्क सॉल्वर की मदद se किसी भी भाषा में और किसी भी सब्जेक्ट के उत्तर आसानी से पा सकते हो और अपना होमवर्क कंप्लीट कर सकते हो। इसलिए अगर आप एक स्टूडेंट है तो इस टूल का प्रयोग करके अपने होमवर्क को पूरा करें।
Smodin Ai summarizer
लिखे गए डाटा या कंटेंट को संक्षिप्त में लिखने के लिए हम इस summarizer एआई टूल का प्रयोग करते है। ताकि किसी भी कंटेंट को संक्षिप्त में लिख कर उसको आसानी से पढ़ा जा सके।
Smodin Ai translator
कई बार हमारे पास जो डाटा या कंटेंट होता है उसकी भाषा दूसरी होती है तो आप इसकी मदद से आसानी से ट्रांसलेटर का प्रयोग कर सकते हो और अपनी भाषा में कंटेंट को पढ़ सकते हो। क्योंकि google ट्रांसलेटर एक सीमा तक ही कंटेंट को ट्रांसलेट कर पाता है पर आप इसमें अनगिनत शब्द का प्रयोग करके कंटेंट को ट्रांसलेट कर सकते हो।
Smodin Ai chat bot
Smodin में आपको एक चैट बोट भी मिलता है जो आपसे बात करके आपके सभी सवालों के जवाब आपको देगा। ताकि आप बेहतर तरीके से कंटेंट जेनरेटर का प्रयोग कर सको। यह text to text generator है इसकी मदद से आप content को जेनरेट कर सकते हो।
Smodin Ai article V1 और V2
Smodin एआई टूल आपको दो तरह से आर्टिकल लिखने का विकल्प प्रदान करता है। पहले वर्जन में यह किसी भी वेबसाइट के डाटा को अपने शब्दो या human के शब्दो में लिख कर देगा।
जबकि दूसरे वर्जन में यह आपको डिटेल पैराग्राफ प्रदान करता है।
smodin Ai Essay
बच्चो को आज के समय essay का कार्य बहुत दिया जाता है अगर किसी कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो आपको इस टूल का प्रयोग जरूर करना चाहिए आप इसकी मदद लेकर एक अच्छा सा essay लिख सकते हो।
Read this also:- HotPot Ai in Hindi: 2024 में Best Art, NFT, Game और Content Generation सभी एक ही प्लेटफॉर्म में
Smodin Ai Author
आप आर्टिकल एआई के V2 का प्रयोग करके एक लेखक की तरह कंटेंट को लिख सकते हो। आप न्यूजपेपर के लिए आर्टिकल या किसी किताब की कहानी को लिखने में इस टूल का प्रयोग कर सकते हो।
Smodin Ai research paper
स्मोदिन ai में आपको किसी रिसर्च पेपर को लिखने में मदद मिलती है। आप अगर एक प्रोफेशनल या स्टूडेंट को तो इस टूल का प्रयोग जरूर करें।
Smodin Ai के फीचर्स क्या क्या है ? ( Smodin Ai features )
- स्मोदिन एआई का प्रयोग आप फ्री और पैड दोनो माध्यम से कर सकते हो।
- स्मोदिन एआई में आपको rewrite, plagiarism, ai content checker, homework सॉल्वर, ट्रासलेटर, चैट, आर्टिकल राइटर, essay, रिसर्च पेपर राइटर जैसे टूल को प्रयोग करने का विकल्प मिलता है।
- स्मोडिन एआई का इंटरफेस आसान है तो आप बिना किसी परेशानी के इस टूल का प्रयोग कर सकते हो।
- Smodin Ai API का भी आप प्रयोग कर सकते हो। पर आपको इसके लिए smodin ai upgrade करना होगा।
Read this also:- Geospy Ai in hindi: जियोस्पाई एआई से किसी भी Photo की Location को पता करें, जाने कैसे ?
Smodin Ai ke pricing plan kon kon se hai ? ( Smodin Ai pricing )
Starter plan: इसकी कीमत फ्री है। आप इसमें 3 क्रेडिट प्रति सप्ताह प्राप्त कर सकते हो।
Essentials: इसकी कीमत 15 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 200 राइटिंग क्रेडिट प्रति वीक मिलते है।
Productive: इसकी कीमत 29 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 500 क्रेडिट प्रति महीने मिलते है।
Ultimate: इसकी कीमत 79 डॉलर प्रति माह है। इसमें 1500 क्रेडिट प्रति माह प्राप्त होते है। इसके अलावा आप सभी टूल का अनलिमिटेड बार प्रयोग कर सकते हो।
यह सारे प्लान आप अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीद सकते हो अगर आप स्टूडेंट हो तो एसेंशियल प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा।
Read this also:- Retell Ai in Hindi: अपनी सेल बढ़ाने के लिए रिसेप्शन में रखें रिटेल एआई को और कस्टमर से करवाए बात
Smodin Ai alternative
अगर आप इस जैसे किसी ओर टूल की तलाश कर रहे है तो हम आपको कुछ नाम देते है आप इन सभी टूल को चेकआउट कर सकते हो।
- Writesonic
- Jasper Ai
- Rytr
- Chat Gpt
- Gemini Ai
यह सारे टूल भी कंटेंट एआई से जुड़े हुए है आप इनमे कंटेंट को जेनरेट तो कर ही सकते हो साथ में एआई डिटेक्शन जैसे कार्य भी कर सकते हो। हालाकि कुछ टूल में रिसर्च पेपर का विकल्प नहीं मिलता है।
Read this also:- Moises Ai Music Editor in Hindi: मोइसेस एआई की मदद से बनाए Best Music सिर्फ 5 मिनट में
Smodin Ai review
मुझे यह टूल कंटेंट जेनरेशन के लिए एक बेहतर एआई टूल लगा आप इसमें आसानी से सारे कार्य कर सकते हो। इसकी सबसे खास बात यह है कि कोई स्टूडेंट तो स्मोदिन एआई का प्रयोग तो कर ही सकता है पर एक professional जो कंटेंट राइटर का कार्य करता है वह भी इस टूल का प्रयोग कर सकता है।
अगर आप smodin का प्रयोग करने की सोच रहे हो तो सबसे पहले इसके द्वारा दिए गए फ्री क्रेडिट का प्रयोग करे ताकि आप भी जान सके यह टूल आपके लिए सही है या नहीं फिर जाकर आप इसका कोई प्लान खरीदे। क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की जरुरते अलग अलग होती है इसलिए हमे यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या स्मोदिन एआई आपकी सारी जरुरते पूरी कर रहा है या नही तभी आप आगे इसका प्रयोग करें। नही तो आप इसके ऑल्टरनेटिव भी देख सकते हो।
Read this also:- Supermeme Ai in Hindi: सुपरमीम एआई से 100% Free में Meme बनाएं और लाखों कमाएं ,AI Meme Generator
निष्कर्ष: smodin Ai in Hindi
मार्केट में आज के समय में बहुत सारे एआई टूल आ गए है जो कंटेंट जेनरेशन का कार्य करते है पर यह समझना कोन सा टूल हमारे लिए सही है बड़ा मुश्किल हो जाता है। पर आपको अब टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है हम आपको हर एक टूल का डिटेल एनालिसिस प्रदान करेंगे जिससे आपको टूल प्रयोग करनें में आसानी होगी।
अगर आपको इस टूल के अलावा किसी अन्य टूल के बारे में जानकारी चाहिए जिसके बारे में हमने अभी तक नही लिखा है तो आप हमे कमेंट जरुर करें ताकि आपके लिए हम एक आर्टिकल लिख कर उस टूल की जानकारी प्रदान कर सके। धन्यवाद