Sider Ai Hindi: मार्केट में हजारों एआई टूल्स अवेलबल हैं और आए दीन नए नए एआई टूल्स आते रहते हैं। ऐसे में हर एआई पर अपना अकाउंट क्रिएट करना या उसका प्लांस खरीदना मुश्किल है। इसके अलावा कई एआई टूल्स अवेलबल है जो आपकी प्रोडक्टिविटी को 10x तक ले जा सकता हैं जैसे ChatGpt, लेकिन ChatGpt से अच्छा आउटपुट पाना इतना आसान नहीं है, इसी कार्य को आसान बनाने के लिए कई सारे एक्स्टेंशन बनाए गए हैं। इसी में से एक एआई एक्स्टेंशन है Sider Ai जो आपके ब्राउजर अनुभव को पुरी तरह से बदल देगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस Ai Extension के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। बताएंगे Sider Ai क्या है, इसके फिचर्स, use cases, Sider Ai Extension install कैसे करें, इस एआई टूल का यूज कैसे करें, Sider Ai Alternative, Pricing plans आदि। तो अगर आप अपने कार्य को आसान और प्रोडक्टिव बनाना चाहते हैं, तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।
Sider Ai Kya Hai
Sider AI एक इनोवेटिव ब्राउजर एक्सटेंशन है, जिसमें एआई इंटीग्रेट किया गया है। यह एआई एक्सटेंशन आपके कई काम को आसान बना देता हैं। इसमें ChatGpt, Claude, Gemini आदि एआई टूल्स इंटीग्रेट होते हैं, तो आप इन सारे टूल्स को एक ही जगह से ऐक्सेस कर सकते हैं। ये tool आपको web browsing, reading, writing, और chatting जैसे tasks में मदद करता है। आप इस Sider Ai Extension को अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल करके आप एआई आर्टिकल लिखवा सकते है, टैक्स्ट और PDF file को ट्रांसलेट कर सकते हैं इसके अलावा ग्रामर चेकिंग, यूटयूब समराइज, ग्रुप एआई चैट आदि कार्य कर सकते हैं।
आप इस एक्सटेंशन का यूज करके यूटयूब विडिओ को समराइज करना, किसी भी इमेज से बैकग्राऊंड हटाना, इमेज को अपस्कल करना, इमेज से अनवांटेड पार्ट्स को रिमूव करना आदि कार्य कर सकते हैं। अभी यह अपने शरुआती स्टेज में है, यह आए दिन evolve हो रहा है, भविष्य में, हम expect कर सकते हैं कि Sider AI और भी advanced हो जाएगा।
Sider AI के Platform
Sider Ai के कई सारे प्लैटफॉर्म अवेलबल हैं, जो निम्न प्रकार से है:
- Chrome Extension: Chrome यूजर्स Sider AI को Chrome extension के रूप में use कर सकते हैं।
- Safari Extension: Safari users के लिए Safari Extension available है।
- Edge Extension: Edge browser users के लिए भी Sider AI Edge extension के रूप में available है।
- Mobile Apps: डेस्कटॉप यूजर्स की तरह मोबाइल यूजर भी Sider Ai यूज कर पाएं, इसके लिए iOS और Android दोनों जगह पर Sider Ai App available हैं।
Sider AI Key Features
- ChatGPT Integration: Sider AI, ChatGPT 35/4, Claude 3, और Gemini 15 Pro जैसे powerful AI models के साथ integrate होता है, जो आपको किसी भी webpage पर reading और writing में assist करता है।
- One Stop AI Assistant: ये एक all-in-one chatbot AI reader और writer है, इसमें आपको ChatPDF और इमेज एडिटर जैसी सुविधा मिलती है।
- Group AI Chat: आप एक इस एआई के चैटबॉट के साथ Chatgpt और अन्य ChatBot की तरह question पूछ सकते हैं।
- Image Editor: Sider Ai इमेज जनरेट, उसे एडिट करना, उपस्कल करना, बैकग्राऊंड रिमूव करना जैसे फिचर्स मिलते हैं।
- Time Saving: Sider Ai के use से आपको इमेज डिजाइजिंग, आर्टिकल राइटिंग, और क्वेरी सॉल्यूशन जैसे टास्क को 2x जल्दी कर सकते है।
- Easy to use: Sider AI को use करना बहुत ही easy है, आप सिम्पली ऐप या एक्स्टेंशन डाऊनलोड करके आसानी से यूज कर सकते हैं।
Sider AI का Use Kaise Karein
अगर आप Sider Ai extension का यूज करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके ईजीली इसको एक्सेस कर सकते हैं।
- सबसे पहले Sider Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां होम पेज पर Add To Chrome का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आप एक्सटेंशन स स्टोर पर पहुंच जाओगे, यहां आपको Add to chrome पपर क्लिक करके अपने डेस्कटॉप में Sider Ai Extension को install करना हैं।
- अब इसका यूज करने के लिए आपको इस Sider sidebar एक्सटेंशन को activate करना होगा।
- एक्स्टेंशन इंस्टॉल होने पर आप एक Chatbot की तरह Sider AI से किसी भी तरह के questions पूछ सकते हैं, चाहे वो text हो, images हो, या PDFs
अगर आपको कोई यूटयूब विडिओ को समराइज करना है तो सिंपली यूटयूब विडिओ को ओपन करके इस AI-Powered Sider Ai Extension को एक्टिवेट कर देना है।
Sider Ai Pricing Plans
अगर आप Sider Ai का यूज करना चाहते हैं, तो आपको यहां 4 प्रकार के प्रीमियम प्राइसिंग प्लांस मिलते हैं। जो निम्न प्रकार है।
Starter Plan: इस प्लान में आपको प्रति माह 1500 फास्ट टेक्स्ट क्वेरी, 50 एडवांस्ड टेक्स्ट क्वेरी, 100 इमेज क्वेरी पूछने की सुविधा मिलती है, इस प्लान की कीमत $50/year हैं।
Basic Plan: इस प्लान में आपको प्रति माह 3000 फास्ट टेक्स्ट क्वेरी, 100 एडवांस्ड टेक्स्ट क्वेरी, 200 इमेज क्वेरी पूछने की सुविधा मिलती है। इस प्लान की कीमत $80/year हैं।
Starter Plan: इस प्लान में आपको प्रति माह 10000 फास्ट टेक्स्ट क्वेरी, 30 एडवांस्ड टेक्स्ट क्वेरी, 600 इमेज क्वेरी पूछने की सुविधा मिलती है, इस प्लान की कीमत $150/year हैं।
Starter Plan: इस प्लान में आपको प्रति माह अनलिमिटेड फास्ट टेक्स्ट क्वेरी & एडवांस्ड टेक्स्ट क्वेरी की सुविधा मिलती है और 1800 इमेज क्वेरी पूछने की सुविधा मिलती है, इस प्लान की कीमत $200/year हैं।
इन प्राइसिंग प्लांस और इनके अंदर मिलने वाले अन्य फिचर्स निम्न इमेज में देख सकते है।
Sider Ai Extension Alternative
- Harpa Ai
- FusionReactor APM
- SonarQube
- ReSharper
- Typo
- Semmle
- Coverity
- Checkmarx
- CodeScan
Conclusion– Sider Ai Hindi
Sider AI एक बहुत ही पावरफुल टूल है, जो आपके ऑनलाइन टास्क और एक्टिवीटी को एन्हांस करता है। अगर आप एक ChatGpt, Claude, Gemini Ai जैसे एआई टूल्स को एक ही जगह से ऐक्सेस करना चाहते हैं और इनकी हेल्प से अपने विविध टास्क जैसे राइटिंग, इमेज एडिट, समराइज, ट्रांसलेशन आदि करना चाहते हैं, तो Sider AI आपके लिए एक perfect choice है।
आशा है कि Sider Ai Hindi ब्लॉग पोस्ट आपको किसी तरह से हेल्पफुल हुआ होगा। बाकी आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट बॉक्स में बताना और हा इस एआई एक्सटेंसन को आप किस प्रकार यूज करने वाले हैं वो 4भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करें और अपनी प्रोडक्टिविट बढ़ाए।