Runway AI: Gen 2 तकनीक का प्रयोग करके आप इसमें text to image , text to video , image to video , video to video , train your own generator , 3D video जैसे फीचर का लाभ ले सकते हो । यह आपको gen 1 और gen 2 दोनो प्रयोग करने का विकल्प देता है । कुछ समय पहले इसमें runway tv का नया विकल्प जुड़ा है जिसमे आप short film देख सकते हो । यह AI द्वारा जेनरेटेड movie और short film को live चलाता है ।
वीडियो एडिटर प्रोजेक्ट और gen 2 में motion brush का प्रयोग कर वीडियो को ज्यादा आकर्षित बना सकते हो । अगर इसकी app की बात करें तो यह टूल सिर्फ ios mobile के लिए बना है । या फिर आप इसको window में प्रयोग कर सकते हो । आप laptop और desktop में इसका प्रयोग कर इसका लाभ ले सकते हो । Infinite image , inpainting , frame interpolation , custom ai traning का प्रयोग करके video edit और high quality generation कर सकते हो ।
Runway AI video क्या है ?
Runway AI एक आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जो image editor , image generator , video editor , video generator की तरह कार्य करता है । इसमें आप generation 1 और generation 2 तकनीक का प्रयोग करके motion brush जैसे feature का लाभ ले सकते हो । इस टूल द्वारा बनाई गई वीडियो को आप runway tv में चलवा सकते हो बस आपको अपनी ai generated video upload करनी है ।
Runway research के माध्यम से नामुमकिन video को बिना light , camera , crew के बना सकते हो । Remove background , make image more , slow mo any video , erase things from video , reimagine any video कार्य करके वीडियो को अच्छे से एडिट करें।
इसे भी पढ़ें :– CoRover AI से बनाए chat, video, ivr, whats app bot
Runway ai में login कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट runwayml.com पर जाना है।
- इसके बाद आपको sign up it’s free पर क्लिक करना है ।
- फिर आपको email , password या आप चाहो तो gmail से लॉगिन हो सकते हो ।
Runway AI pricing
इसमें basic , standard , pro , unlimited , enterprise जैसे 4 तरह के प्लान देखने को मिलते है जो इस प्रकार है –
Basic : यह प्लान बिलकुल फ्री है इसमें आपको 125 credit देखने को मिलता है ।इसमें 3 video project , gen 1 से video to video सिर्फ 4 sec की बना सकते हो । Gen 2 की text to video सिर्फ 16 sec की बना सकते हो । यह 720p में आपको वीडियो बना कर देगा ।
Standard : इसकी कीमत 12 डॉलर है । इसमें आपको 625 क्रेडिट प्रति माह के हिसाब से मिलते हैं आप चाहे तो और भी credit add कर सकते हैं इसमें आप जेनरेशन 1 से 15 सेकंड की और जेनरेशन 2 से 16 सेकंड के वीडियो आसानी से बना सकते हैं ।
Pro: इसकी कीमत 28 डॉलर प्रतिमाह है इसमें 2250 credit प्रतिमाह आपको प्राप्त होते हैं इसमें आप 500 gb assets ,train custom ai का प्रयोग कर सकते हो ।
Unlimited : इसकी कीमत 76 डॉलर प्रति माह है । अनलिमिटेड video generate करने के लिए यह अच्छा प्लान है । जो सारे pro feature आपको देता है साथ ही gen 2 की बाउंड्री पुस करने का मौका मिलता है ।
Enterprise: अगर कोई कंपनी इस टूल का प्रयोग करना चाहती है और उसको एक साथ कई सारे कार्य करने है तो आप इनसे संपर्क करके इसके price का पता कर सकते है ।
इसे भी पढ़ें :– Vidon AI है video marketing का best tool
Runway AI video generator
जब आप इसके dashboard पर पहुंच जाते हो तो left side आपको generate video का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें । फिर आपको start with image , start with text का विकल्प दिखेगा इसका मतलब आप text से वीडियो बनाना चाहते हो या image से वीडियो किसी एक विकल्प को चुने । आप चाहो तो दोनो का प्रयोग एक साथ कर सकते हो । आपको इसमें पहले image upload करनी है फिर text डालना है और generate पर क्लिक करना है आपकी video बन कर तैयार हो जायेगी ।इसमें आप camera motion , motion brush के विकल्प का प्रयोग भी कर सकते हो ।
आप video edit में जाकर remove background, inpainting , color grade , super slow motion , extract depth , scene detection ,motion tracking जैसे फीचर का प्रयोग कर सकते हो ।
इस टूल में आप clean audio , remove silence , transcript , subtitles जैसे फीचर का प्रयोग करके वीडियो ओर बेहतर बना सकते हो ।
Runway AI Image generator
आपको generate image पर क्लिक करना है और इसके बाद आप ratio , resolution , style , number of output , prompt आदि डाल कर generate पर क्लिक करें । आपकी इमेज बन कर तैयार हो जायेगी ।
अगर आप सिर्फ image को एडिट करना चाहते है तो blur face , frame interpolation , erase and replace, backdrop remix, image variations, add color, upscale image जैसे फीचर का लाभ ले सकते हो ।
Runway AI tv
यह TV AI tool द्वारा बनाई गई वीडियो को दिखाती है इसमें short film चलती रहती है अगर आप कोई short film इसके माध्यम से बनाते हो तो इसमें सबमिट करके इसके daily winner बन कर अपनी एडिटिंग स्किल को प्रमोट कर सकते हो ।
इसे भी पढ़ें :– Artflow AI : फिल्मों जैसी editing के लिए करें प्रयोग
Runway AI 3D, AI training
3D video बनाने और अपने ai को ट्रेन करने में इस टूल का उपयोग कर वीडियो को ज्यादा बेहतर बना कर उसका प्रयोग सोशल मीडिया , short film बनाने में कर सकते हो ।
Today we’re releasing new features and updates to provide more control, greater fidelity and even more expressiveness when using Runway.
We are excited to introduce Motion Brush, Gen-2 Style Presets, updated Camera Controls and more.
Thread below pic.twitter.com/VdF6MyCUSK
— Runway (@runwayml) November 20, 2023
Runway AI review
Video editing और generation, image generator और editor tool gen 1 और 2 का प्रयोग करता है । 3D video , train our AI यह सारे फीचर और इसकी प्राइसिंग की बात करें तो भारत जैसे देशों के लिए अभी भी ज्यादा है आप चाहो तो basic plan का प्रयोग करके इसका लाभ ले सकते हो । इस टूल को प्रयोग करने से पहले आपको इसका फ्री ट्रायल जरूर प्रयोग करना चाहिए ।
निष्कर्ष ( conclusion )
Market में कई ai tool है कोन सा आपकी जरूरत पूरी करेगा इस बारे में आप ज्यादा अच्छे से बता सकते हो हमने आपको इसका प्रोसेस बता दिया है आप इसका बेसिक प्लान का प्रयोग कर सकते हो और जान सकते हो यह आपको लाभ देगा या नही । हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।