Remini AI photo enhancer in Hindi: यह एक एंड्रॉयड ऐप है जो किसी भी फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उसकी क्वालिटी बढ़ा सकती है । यह किसी भी पुरानी फोटो को एडिट करके उसके pixel को बढ़ा देगी साथ ही उसमे क्लियरिटी भी बढ़ा देगी । आप इसकी मदद से बैकग्राउंड चेंज , कोई भी ड्रेस पहना सकते हो साथ ही इससे बनने वाली इमेज की क्वालिटी बहुत बेहतर होती है ।
इस एप्लिकेशन को bending spoons नाम की कंपनी द्वारा बनाया गया है इस कंपनी ने वीडियो एडिटर ऐप splice भी बनाया है ।
Remini AI photo enhancer क्या है ?
रेमिनी एआई एक फोटो एडिटिंग ऐप है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपकी फोटो को बेहतर बनाने की कोशिश करता है । यह आपकी फोटो को किसी भी प्रकार के कपड़े पहनाने में और बैकग्राउंड चेंज करने में , फेस को ब्यूटीफुल करने में प्रयोग होता है । Play store में इस ऐप के 100 मिलियन डाउनलोड है साथ ही इस ऐप को 4.4 की रेटिंग प्राप्त है । इसे 2019 में बनाया गया था । यह एंड्रॉयड 6 और उसके ऊपर के सभी version पर कार्य करती है ।
Remini AI photo enhancer की विशेषता
- Remini AI tool खराब इमेज को पहचान कर उसको साफ करता है और perfect image बना कर देता है ।
- इसकी मदद से आप blur image को भी साफ और अच्छी बना सकते हो ।
- यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कार्य करता है ।
- यह आपको किसी भी तरह के कपड़े पहनाने और वैसा आपका फेस करने में मदद करता है ।
- यह AI photo जेनरेट करने में भी आपकी मदद करता है ।
Remini AI photo enhancer mod apk download
अगर आप Remini AI एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो आप प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर सकते हो अगर आपको इसकी mod apk चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हो । इसके जरिए आप किसी भी वर्जन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो । आपको इसके pro version के लिए 290 रुपए प्रति सप्ताह देने पड़ेंगे । अगर आप चाहे तो कुछ फीचर आप फ्री में प्रयोग कर सकते है । यह आपको 7 दिन का फ्री ट्रायल देगा । आप जब चाहे इसे कैंसल कर सकते है ।
Ha~Quite intriguing😆#WWE2K19 How about yours?😎 https://t.co/qH3SdB7ubE
— Remini (@Remini_ai) May 14, 2021
Remini AI photo enhancer review
यह फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छी ऐप है आप इसकी मदद से जैसी चाहे वैसी फोटो बना सकते हो । यह आपके सारे कार्य आसानी से कर देगा और आपकी मदद करेगा । मेरे हिसाब से आपको एक बार जरूर इस ऐप का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि ऐसी फोटो एडिटिंग ऐप मैने नही देखी जो खराब इमेज को भी अच्छी बना देता है । यह blur image , ai image आदि का प्रयोग करके आपके पिक्चर की सुंदरता पर चार चांद लगा देगा ।
What is Doctrina AI website : क्या 2023 में UPSC और IIT JEE के पेपर पहले ही पता चल जायेंगे ?
Remini AI photo enhancer app का प्रयोग कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है यह आपको प्ले स्टोर में फ्री में मिल जाएगी ।
- इसके बाद इसको ओपन करे ।
- इसको ओपन करने के बाद यह आपसे लॉगिन करने को कहेगी आप इसमें Gmail की मदद से लॉगिन हो जाए और कुछ परमिशन देनी पड़ेगी ।
- इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे ।
Remini की मदद से अपनी AI फोटो कैसे जेनरेट करें ?
- सबसे पहले आपको app खोल लेनी है इसके होम पेज में जाना है ।
- इस पेज में आपको AI photos का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें ।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको lets do it का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना gender सिलेक्ट करना है ।
- इसके तुरंत बाद आपको अपनी 8 फोटो अपलोड करनी है इसको अपलोड करने के बाद continue पर क्लिक करना है ।
- फिर आपको किसी एक मॉडल की इमेज सिलेक्ट करनी है जैसी फोटो या जिस स्टाइल में आपको अपनी फोटो चाहिए आप उसे सिलेक्ट कर सकते हो ।
- इसके तुरंत बाद आपको continue का बटन दबा देना है ।
- आपकी pic बन कर तैयार हो जायेगी ।
Remini app में AI filter का प्रयोग कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको होम पेज पर जाना है ।
- इसके बाद आपको तीन विकल्प नजर आयेंगे उनमें से एक विकल्प ai filter का होगा उस पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको अपलोड का विकल्प दिखेगा । इस पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप अपनी फोटो अपलोड कर देते हो यह आपको अलग अलग ड्रेस में आपकी पिक्चर जेनरेट कर देगा ।
Remini app में फोटो को enhance कैसे करें ?
- सबसे पहले आप एंड्रॉयड ऐप के होम पेज पर जाए ।
- इसके बाद आपको नीचे साइड enhance का विकल्प नजर आएगा ।
- उस पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको एक फोटो सिलेक्ट करनी है जिसे आप सुंदर और अच्छी फोटो बनाना चाहते हो ।
- फोटो अपलोड होने के बाद आपको enhance के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
- कुछ सेकंड के बाद यह आपको एक अच्छा सा फोटो बना कर दे देगा । जिसके कलर पहले के मुकाबले बहुत अच्छे होंगे ।
FAQ:-
प्रश्न: Remini AI photo enhancer क्या है ?
उत्तर: यह एक फोटो एडिटिंग एंड्रॉयड ऐप है जिसकी मदद से आप अपनी खराब फोटो को बेहतर बना सकते है । यह आपकी पुरानी से पुरानी फोटो को आज के समय जैसी पिक्चर बनाने में मदद करेगा ।
प्रश्न: Remini ऐप को फ्री में कैसे यूज करें ?
उत्तर: अगर आप इस ऐप को फ्री में यूज करना चाहते है तो आप इसके प्रो वर्जन का ट्रायल मोड चुन सकते है । जिससे आप 7 दिन तक इसका फ्री में प्रयोग कर सकते हो ।