Predis AI Hindi : आज के दौर में, सोशियल मीडिया एक बहुत ही पॉवरफुल और इंपोर्टनेट प्लेटफार्म है, जो आपको अपने ब्रांड को Promote करने, अपने कस्टमर्स के साथ Engage करने, और अपने बिजनेस को ग्रो करने में मदद करता है। लेकिन सोशियल मीडिया पर अट्रेक्टिव और इफेक्टिव कंटेंट क्रिएट करना एक challenging और Time-consuming टास्क है, साथ ही इसके लिए आपको बहुत सारी स्किल्स, टूल्स, और रिसोर्सेज की जरूरत पड़ती है।
तो क्या आप भी Social Media पर इंगेजिंग कंटेंट बनाने में जैसे विडियोज, Carousels, पोस्ट्स बनाने में और उसको मैनेज करने से संबंधित प्रोब्लेम्स का सामना कर रहे हैं, तो आपको इस All in one और आसान टूल Predis AI के बारे में जानना चाहिए। Predis AI एक AI-powered tool है, जो आपको डिफरेंट प्लेटफार्म्स के लिए Social Media Content बनाने, शेड्यूल करने और एनालाइज करने में सहायता करता है।
इस आर्टिकल में, हम आपको Predis AI के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे, जैसे Predis AI क्या है, इसका use कैसे करें, Predis AI features, Predis AI pricing plans, Predis AI review और लास्ट में Predis AI free alternatives। तो चलिए शुरु करते हैं।
Predis AI क्या है
Predis AI एक AI मार्केटिंग टूल है, जो सोशल मीडिया के लिए बनाया गया है। इसका हेतु आपको सोशल मीडिया पर आकर्षक और Effective कंटेंट बनाने में सहायता करना है।
Predis AI ChatGPT, Canva और Hootsuite जैसे तीन टूल्स को coordinate करता है । ChatGPT एक AI model है, जो आपके सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से सोशल मीडिया कॉपी जनरेट करता है। Canva एक ग्राफिक डिजाइन टूल है, जिसकी हेल्प से आप पोस्ट्स और विडियोज बना सकते हैं। Hootsuite एक Social Media Management प्लेटफार्म है, जो आपको अपने सोशल मीडिया अकांट्स को मैनेज करना, पोस्ट शेड्यूल करना और कंपेटिटर को एनालाइज करने की फैसिलिटी देता है।
Predis इन तीनों टूल्स से मिश्रण से बना Ai Tool है, जिससे आपको डिफरेंट प्लेटफार्म्स का यूज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको बस अपने ब्रांड के बारे में कुछ information देना है, जैसे कि नाम, लोगो, ब्रांड कलर, टारगेटेड ऑडियंस आदि और Predis AI आपके लिए बाकी का work करेगा। यह आपके कंपीटीटर को analysis करेगा, फीर रिलेटिड कंटेंट, इमेजिस, वीडियो जनरेट करेगा और इसे डायरेक्ट सोशल मीडिया पर पब्लिश या शेड्यूल भी करेगा।
इसे भी पढ़े:– Happy Rose day AI image: Step by Step Process [7 February 2024: Rose Day]
Predis AI Login
Predis AI Login करना बहुत ही आसान है,
- आपको सबसे पहले इसकी Predis AI की अधिकारिक पर जाना होगा।
- यहां आपको एक “Generate your First Post” का option मिलेगा, जिसके लिए आपको कोई credit card की जरूरत नहीं होगी।
- आप free trial के लिए अपने Email या Google account से साइन अप कर सकते हैं।
- फिर आपको अपने brand के बारे में कुछ details भरनी होंगी, जैसे कि नाम, लोगो, रंग, भाषा और टारगेट ऑडियंस।
- इसके बाद, आपको अपने social media accounts को Predis AI से connect करना होगा, जैसे कि Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn और YouTube
जब आपका Predis AI बन के रेडी हो जाएगा, तो आप Predis के dashboard पर पहुंच जाएंगे, जहां आप अपनी social media content को create, schedule और analyze कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:– SudoWrite Ai से Movie की Best Story को लिखे मात्र 7 Days में
Predis AI Tools
Predis artificial intelligence आपको क्वॉलिटी कॉन्टेंट क्रिएट करने के लिए कुछ amazing tools देता है, जैसे कि:
Video Generator
इस tool का use करके, आप अपने brand के लिए engaging videos बना सकते हैं। आप बस अपने वीडीयो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन दें, और Predis AI आपके लिए एक विडियो स्क्रिप्ट और स्टोरीबोर्ड बना देगा। आप अपने वीडीयो को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
Carousel Generator
इस tool का use करके, आप अपने ब्रांड के लिए attractive carousels बना सकते हैं। आप बस अपने carousel का टॉपिक और सब्टोपिक्स दें, और Predis आपके लिए एक carousel स्क्रिपट और लेआउट जनरेट करेगा।
Single Image Post Generator
इस टूल का यूज करके, आप अपने brand के लिए आई कैचिंग सिंगल इमेज पोस्ट बना सकते हैं। आप बस अपने post का टाइटल दें, और Predis आपके लिए एक image generate करेगा। फीर आप अपने post को download या share कर सकते हैं।
Copy Generator
इस टूल का यूज करके, आप अपने ब्रांड के लिए engaging copy बना सकते हैं। आप बस अपने कॉपी का टाइप और पर्पज दें, और Predis आपके लिए एक copy generate करेगा। आप अपने कॉपी को एडिट भी कर सकते हैं।
Predis AI Features
Predis artificial intelligence के कुछ और features हैं, जो आपको अपने Social Media Marketing को इंप्रूव करने में और भी मदद करेंगे, जैसे कि:
- Content Calendar : इस फीचर का यूज करके, आप अपने social media content को गूगल कैलेंडर की हेल्प से कंटेंट प्लान, Organize और Visualize कर सकते हैं।
- Content Analytics : इस फीचर का यूज करके, आप अपने Social Media Content का परफॉर्मेंस और इंपैक्ट एनालिसिस कर सकते हैं। आप अपने content के लिए different metrics और insights देख सकते हैं, जैसे कि reach, impressions, engagement, clicks, shares, comments, likes, reactions, views, watch time, retention, conversions, leads, sales ईत्यादि।
Great news for those of us using Reels and Lives as part of our strategy.
Instagram Reels insights are ✨FINALLY✨ here! 🥳With the new insights data in place, users will be able to see how many plays, likes, comments, saves, and shares their Reel videos get. 👏 pic.twitter.com/XB96Hg8rzQ
— Predis.ai (@PredisAI) June 7, 2021
- Content Optimization : इस फीचर का यूज करके, आप अपने Social Media Content को Optimize कर सकते हैं।
Predis AI Pricing Plans
Predis AI आपको Different Pricing Plans देता है, जो आपके Budget और needs के अनुसार हैं। आप इनमें से कोई भी plan choose कर सकते हैं, जो आपको best suit करता है। ये plans हैं:
Free Plan : इस plan में, आपको Predis AI के सभी features का access मिलता है, लेकिन कुछ limitations के साथ। आप इस plan में 10 social media posts per month, 1 social media account, 1 GB storage space, और basic support create कर सकते हैं।
Starter Plan : इस plan में, आपको 50 social media posts per month, 5 social media accounts, 10 GB storage space, और priority support create कर सकते हैं। इस plan की कीमत $9.99 per month है।
Pro Plan : इस plan में, आपको 200 social media posts per month, 10 social media accounts, 50 GB storage space, और premium support create कर सकते हैं। इस plan की कीमत $29.99 per month है।
Enterprise Plan : इस plan में, आपको unlimited social media posts, unlimited social media accounts, unlimited storage space, और dedicated support create कर सकते हैं। इस plan की प्राइस के लिए आपको Predis AI से कांटेक्ट करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े:– Poe AI: GPT– 4, Claude, DALL-E-3 आदि का एक साथ एक्सेस
निष्कर्ष – Predis AI Hindi
Predis artificial intelligence एक ऐसा टूल है, जो आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के लिए Content क्रिएट करने, शेड्यूल करने और एनालाइज करने में हेल्प करता है। आप यहां से ChatGPT, Canva और Hootsuite जैसे टूल्स को फ्री में एक साथ एक्सेस कर सकते हैं। आप इस टूल की हेल्प से अपने बब्रांड के लिए कॉपी राइटिंग, इमेजिस, विडियोज क्रिएट कर सकते हैं। Iske लिए आप यहां अपने कंपेटिटर को एनालिसिस करके कुछ ही क्लिक्स में उनसे बेहतर कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं।
उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको Predis artificial intelligence टूल के बारे में अच्छी तरह से समझ आया होगा। अगर आपको इस टूल को ट्राई करना है, तो यहां क्लिक करें। बाकी अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।