pica Ai in Hindi: face swap करने के लिए आप अगर कोई एआई टूल देख रहें है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही एआई टूल लेकर आए है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी फोटो और वीडियो का फेस स्वैप कर सकते हो। Pica ai face swap tool की मदद से आप एक या अधिक फेस को एक साथ स्वैप कर सकते हो। जिसका लाभ यह होगा कि यह आपको सोशल मीडिया में आपके फॉलोअर बढ़ाने, फनी वीडियो बनाने, meme बनाने में मदद करेगा।
याद रहे पर आप किसी भी फेस का कमर्शियल इस्तमाल तभी करे जब आपने उस व्यक्ति से परमिशन ले ली हो। Pica ai mod apk आपको देखने को मिलता है। आप एंड्रॉयड और iOS के लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हो। या आपको Pica ai art generator का प्रयोग करने के लिए आपको इनकी अधिकारिक वेबसाइट pica ai image enhancer का प्रयोग करना होगा। Pica ai generator से आप एक फेस स्वैप के साथ साथ अन्य कार्य भी कर सकते हो। Pica ai apk का प्रयोग करके आप अपने बहुत सारे अवतार बना सकते हो।
Pica Ai kya hai ( पिका एआई क्या है )
Pica Ai को face swap के लिए जाना जाता है पर आप इसका प्रयोग आप वीडियो जेनरेटर, चैट बोट, फोटो एन्हांस, बैकग्राउंड रिमूवर, art generator, avatar generator, image generator आदि की तरह भी कर सकते हो। इसमें आप आसानी से headshots को भी जेनरेट कर सकते हो।
इस टूल की ख़ास बात है कि आप फोटो और वीडियो को एडिट करने के साथ साथ उसको जेनरेट कर सकते हो। आप इसमें लिमिटलैस क्रिएटिविटी दिखा कर फेस स्वैप कर सकते हो। यह आपको अल्ट्रा फास्ट और flawless face swap की सुविधा देता है। इसके साथ ही यह आपको कुछ अमाउंट में फ्री क्रेडिट प्रदान करता है ताकि आप इस टूल का प्रयोग फ्री में प्रयोग कर सको।
Pica Ai login/sign up process
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pica-ai.com पर जाना है। इसमें आपको sign in का विकल्प नजर आएगा। अपको इस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते है तो आपको गूगल और फेसबुक से लॉगिन करने का विकल्प नजर आता है।
- आपको इनमे से किसी एक विकल्प पर क्लिक करके pica ai art generator पर लॉगिन होना है।
- इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
- अपको इसमें 8 क्रेडिट प्रति दिन प्राप्त होंगे जिससे आप आसानी से फ्री में इमेज और वीडियो का फेस स्वैप कर सकते हो।
Pica Ai Face Swap ( पिका एआई से फेस स्वैप कैसे करें )
Pica Ai face swap mod apk का प्रयोग करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन होना होगा।
Step 1: upload Face photo
सबसे पहले आपको pica ai face swap tool में उस फोटो को अपलोड करना है जिस फेस का आप प्रयोग करना चाहते हो। अपको इसमें add face का विकल्प नजर आएगा आपको इस पर क्लिक करके फोटो को अपलोड करना है।
Step 2: select body photo
इसके बाद आपको बॉडी की फोटो को अपलोड करना है अपको original का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करके बॉडी की फोटो को अपलोड करे।
Step 3: generate and save
इसके बाद आपको जेनरेट पर क्लिक करना है ताकि फोटो या वीडियो का फेस स्वैप हो सके। फिर आप इस फाइल को सेव कर सकते हो। डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके आप फोटो या वीडियो को सेव कर सकते हो।
Note:– आपको इसमें face swap, multiple face swap, video face swap का विकल्प नजर आता है। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को चुन सकते हो और फेस स्वैप कर सकते हो।
Pica Ai tools
पिका एआई टूल्स में आपको 8 प्रकार के ai tools देखने को मिलते है जो इस प्रकार हैं –
Pica Ai video generator
यह एक वीडियो जेनरेटर टूल है जिसमे आप text to video जेनरेट कर सकते हो। आपको इसमें एक prompt को डालना है जिससे एक वीडियो जेनरेट हो जायेगी। अपको ai tools में इस टूल को प्रयोग करने का विकल्प नजर आ जायेगा। आप इस पर क्लिक करके वीडियो जनरेटर के पेज पर पहुंच कर prompt डाल सकते हो।
Pica Ai chatbot
पिका एआई चैटबॉट का प्रयोग करके आप text to text generator का प्रयोग कर सकते हो जिसमे आप किसी भी तरह के प्रश्न को पूछ सकते हो। यह ai chat bot अपको पर्सनल असिस्टेंट की तरह आपकी मदद करेगा।
Pica Ai photo enhancer
इस विकल्प का प्रयोग करके आप फोटो को एन्हांस करके उसकी क्वालिटी को बढ़ा सकते हो। इससे आपको लाभ यह होगा कि अगर कोई फोटो आज से बहुत साल पुरानी है तो आपको कोई समस्या नही होगी। आप आसानी से उस फोटो की क्वालिटी को एन्हांस कर सकते हो। अपको अपलोड इमेज के विकल्प पर क्लिक करके फोटो को एन्हांस करना है।
Pica Ai background remover
Photo को एडिट करते समय बैकग्राउंड को रिमूव करना जरूरी होता है तभी कोई फोटो बेहतर नजर आती है और यह कार्य इस टूल की मदद से आसानी से कर सकते हो। सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव किया जा सकता है।
Pica Ai Image Generator
यह टूल आपको इमेज जेनरेट करने का विकल्प देता है। इसमें आप text to image बना सकते हो। इसमें अलग अलग ratio की इमेज बना सकते हो। आपको इसमें image to image generator का विकल्प भी मिलता है। इसकी एडवांस्ड सेटिंग में जाकर नेगेटिव prompt को भी डाल सकते हो।
Pica Ai Art generator
आप किसी भी इमेज को अपलोड करके इस टूल की मदद से उसको आर्टिस्टिक बना सकते हो। यह आर्ट जेनरेटर आपको अलग अलग स्टाइल के विकल्प देता है। इसमें cyberpunk, anime जैसे अलग अलग स्टाइल के विकल्प मिलते है। आप upload an image पर क्लिक करके इमेज को अपलोड करे फिर जेनरेट पर क्लिक करके इमेज को बना ले।
Pica Ai avatar generator
अगर आप अपने बहुत सारे अवतार बनाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले pica Ai mod apk free को डाउनलोड करना होगा। Pica ai apk download होने के बाद आप आसानी से इससे अपने मल्टीपल अवतार बना सकते हो।
Pica Ai Headshots
आप इसकी मदद से प्रोफेशनल हेडशॉट्स बना सकते हो जिसका प्रयोग आप रिज्यूम से लेकर किसी भी प्रोफेशनल सोशल मीडिया में लगा सकते हो। आपको स्टाइल को सिलेक्ट करना है और अपनी इमेज को अपलोड करना है जिसमे आपका फेस साफ नजर आता हो यह आपके लिए बहुत सारे हेडशोट्स को जेनरेट करके दे देगा।
Pica Ai features ( पिका एआई की विशेषता )
- पिका एआई फेस स्वैप करने वाला एआई टूल है।
- पिका एआई की मदद से आप इमेज, वीडियो को जेनरेट कर सकते हो।
- पिका एआई टूल आपको एक एआई चैट बोट भी प्रदान करता है।
- पिका एआई में headshots generator भी प्रदान होता है जिसका प्रयोग आप अच्छी प्रोफेशनल इमेज बनाने के लिए कर सकते हो।
- पिका एआई फ्री में आपको फेस स्वैप का प्रयोग करने देता है।
- इसमें आपको 8 क्रेडिट प्रति दिन प्राप्त होते है।
- आप इस टूल का प्रयोग करके इमेज को जेनरेट करने के साथ साथ इमेज को एडिट कर सकते हो जिसका लाभ यह होगा कि आप आपको किसी अन्य टूल का प्रयोग नही करना पड़ेगा। आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हो।
- पिका एआई का प्रयोग स्टूडेंट से लेकर प्रोफेशनल सभी करते है। और इसका प्रयोग करके सोशल मीडिया या मार्केटिंग के लिए इमेज और वीडियो बनाते है।
Pica Ai Pricing
Mini plan: इसकी कीमत 1.67 डॉलर प्रति माह है अगर आप इसका ईयरली प्लान लेते हो तो। इसमें आपको 5000 क्रेडिट प्राप्त होते है।
Standard plan: इसकी कीमत 3.34 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 12000 क्रेडिट प्राप्त होते है। आप hd से लेकर 3k+ pixel की फोटो डाउनलोड कर सकते हो।
Pica Ai headshots Pricing
इस टूल में अगर आपको headshots tool का प्रीमियम वर्जन का प्रयोग करना है तो अलग से एक प्लान लेना होगा।
Mini: इसकी कीमत 3.39 डॉलर है।
Standard: इसकी कीमत 5.99 डॉलर है।
Plus: इसकी कीमत 9.99 डॉलर है।
Pica Ai Alternative
Pica ai download free में कर सकते हो और आप इसके ऑल्टरनेटिव को भी देख सकते हो जो इस प्रकार है–
Pica Ai Review
मुझे यह एआई टूल काफी पसंद आया आप अगर इस टूल को प्रयोग करने की सोच रहे है तो आप पहले इसमें फ्री क्रेडिट का प्रयोग करे। आप जल्दबाजी में इसका पैड प्लान न ले। पहले इसको अच्छे से जांच परख ले। अगर आपको लगता है कि यह आपकी सारी जरूरत को पूरा करता है तो आप इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हो।
आप इस टूल का प्रयोग करके हमे अपना रिव्यू जरूर शेयर करे ताकि हमारे यूजर इस टूल के बारे में ओर बेहतर जान सके। अगर इसका प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो आप हमे कमेंट कर सकते हो। हम आपकी समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे।
Conclusion ( निष्कर्ष ) : pica ai in hindi
फेस स्वैप की डिमांड इंडिया में भी अचानक से बढ़ गई है लोग ऐसे टूल की खोज कर रहे है जो फेस को स्वैप करने का कार्य करते है। Pica ai tool उनमें से एक ऐसा टूल है जो बहुत बारीकी से फेस स्वैप करता है। यह remaker ai की तरह आसानी से फेस स्वैप कर देता है। इस टूल में फेस स्वैप के अलावा भी इमेज और वीडियो जेनरेटर जैसे टूल का प्रयोग कर सकते हो।
आपने हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ा उसके लिए आपका धन्यवाद अगर आपको किसी अन्य टूल के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमे कॉमेंट करके बता सकते है ताकि हम आपके लिए जल्द से जल्द आर्टिकल ला सके। धन्यवाद