Murf AI in Hindi: यह एक ai voice generator है। इसमें text से speech जेनरेट कर सकते हो। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ साथ real voice का प्रयोग किया गया है ताकि यूजर को अच्छा experience मिल सके। इसके द्वारा जेनरेट voice का प्रयोग आप customer support, animator, podcaster, coporate coach, author, marketer, educator और product developer आदि बनकर कर सकते हो।
यह टूल eleven labs AI tool की तरह की कार्य करता है इसके द्वारा जेनरेटेड voice का प्रयोग आप वीडियो बनाने में, ऑडियो फाइल बनाने में, reel में voice देने में आदि जगह कर सकते हो। किसी movie या वीडियो की dubbing, AI द्वारा translation, अपनी voice को clone करना, voice over video जैसे कार्य बड़ी ही आसानी से कर सकते हो।
मर्फ एआई क्या है? murf ai kya hai ?
Murf द्वारा आप कृत्रिम voice बना सकते हो और आप चाहो तो अपनी voice को clone कर सकते हो। इस टूल में जो voice प्रयोग की गई है वह सारी real voice है। चूंकि यह एक text to voice generator tool है। तो इसमें आप e learning, advertisement, explainer video, presentation, audio books, product demos video, youtube video, podcast, Spotify ads, ivr voice, video games voice, animated video की voice generate कर सकते हो।
इसमें एक से अधिक विकल्प मिल जाते है जिसके कारण यह टूल अन्य voice generator tool से काफी बेहतर है। इसका प्रयोग करके आप earn कर सकते हो। वर्तमान में AI voice का प्रयोग करके बहुत सारे लोग अच्छा रुपया कमा रहे है। जो लोगो अपना फ्यूचर बनाने में मदद करता है। इस टूल का प्रयोग एक बड़ी कम्पनी भी कर सकती है और अपने client के मुताबिक उनको dubbing या अन्य चीजे उपलब्ध करा सकती है।
इसे भी पढ़ें – AI Odyssey: Microsoft द्वारा भारत के 10,000 डेवलपर्स को बेंगलुरु में दिया जाएगा Best AI tour
Murf AI में login कैसे करें?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट murf.AI में जाना है।
- इसके बाद आपको sign up का option दिखेगा इस पर क्लिक करें जो आपको नए पेज में ले जायेगा।
- इसके बाद आप gmail, microsoft, slack या email इनमे से किसी एक आईडी को डाले। और sign up पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप इसमें लॉगिन हो जाओगे। और इसके डैशबोर्ड में पहुंच जाओगे।
- जिसमे आप अपने सारे कार्य कर सकते हो।
- जब आप इसमें लॉगिन करोगे तो आपको 10 मिनट की फ्री voice प्राप्त होगी।
Murf AI का प्रयोग कैसे करें?
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन करके इसके डैशबोर्ड पर जाए।
- इसके बाद आपको enter the text here का विकल्प नजर आएगा इसमें आपको text लिखना है।
- उसके बाद आप voice सिलेक्ट कर सकते हो कि आपको किसी आवाज में text को बुलवाना है।
- फिर आपको pitch, speed, add pause, pronunciation आदि सभी को अपने अनुसार set करना है।
- आप promo में जाकर voice का सैंपल भी ले सकते हो।
- इसके बाद आपको three dot नजर आयेंगे इसमें क्लिक करके आप डाउनलोड के बटन पर जाकर इसको डाउनलोड कर सकते हो।
- आपको नीचे साइड मीडिया का विकल्प मिलेगा जिसमे आप इमेज और वीडियो अपलोड कर सकते हो और ऑडियो को सेट कर सकते हो।
Murf AI voices
जब आप डैशबोर्ड में पहुंच जाओ तो आपको explore voice का विकल्प नजर आएगा इसमें आपको बहुत सारी voice नजर आएंगी। आप इनको custom तरीके से set कर सकते हो। इसमें 120 से ज्यादा voice 20 से अधिक भाषाओं में है। इसमें हिंदी भी एक भाषा है।
आप male, female, non binary लोगो को आवाज भी set कर सकते हो। इसमें all age group और voice style जैसे promo, conversational, calm, narration, story telling और इसके अलावा tailor made voice भी set कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें – Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी
Murf AI की विशेषता
- यह एक text to voice generator की तरह कार्य करता है।
- इसमें आप अपनी आवाज को clone कर सकते हो।
- इसमें आप मीडिया को add कर सकते हो।
Watch this spellbinding Northern Harrier micro-doc by @AzimiTohid that won the #MakeMurfMagic contest and has us in awe! 🦅
“If you don’t have access to Sir David Attenborough to do your voiceovers, the next best thing is Murf AI,” Tohid said and we’re beyond flattered! 🤭 pic.twitter.com/pedn5dflSx
— Murf AI (@MurfAIStudio) December 4, 2023
- इसमें script को import कर इसको voice में कन्वर्ट कर सकते हो।
- यह आपको voice changer का फीचर भी देता है।
- इसमें ट्रांसलेशन का विकल्प देखने को मिलता है।
Murf AI pricing
इसमें बेसिक, प्रो, एंटरप्राइज जैसे तीन प्लान देखने को मिलते है जो इस प्रकार है –
Basic: इसकी कीमत 19 डॉलर प्रति माह है इसमें आप 60 voice का एक्सेस ले सकते हो। इसमें 10 भाषाओं को आप use कर सकते हो। इसमें आपको 2 घंटे की voice प्रति माह जेनरेट कर सकते हो।
Pro: इसकी कीमत 26 डॉलर प्रति माह है। जिसमे 120 से ज्यादा voice, 20 भाषाओं का प्रयोग, 4 घंटे की voice generate कर सकते हो।
Enterprise: इसकी कीमत 75 डॉलर प्रति माह है इसमें आप सभी चीजे unlimited कर सकते हो।
Murf AI review
Murf ai एक डिसेंट ai tool है आप अगर voice से जुड़े कोई कार्य करते हो तो इसका प्रयोग कर सकते हो आपको जरूर इसमें अच्छा experience प्राप्त होगा। आप इसमें प्राप्त फ्री 10 मिनट की voice से इस ऐप की क्वालिटी को समझ जाओगे और इसका प्रयोग कर पाओगे। अगर आपको लगता है इसका प्रयोग करना चाहिए तो आप इनके तीन प्लान में से कोई एक प्लान खरीद सकते हो और बड़े स्तर पर इसका प्रयोग कर सकते हो। ज्यादातर youtuber ऐसे ही किसी ai tool का प्रयोग करके अपनी voice को सेट करते है आप भी इसका प्रयोग करके earn करने में इसकी सहायता ले सकते हो।
इसे भी पढ़ें – Build AI: 1 मिनट में Cool AI APP बनाए
निष्कर्ष
भारत में दिन पर दिन ai का प्रयोग बड़ता जा रहा है यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम में बहुत सारे ऐसे वीडियो देखने को मिलते होंगे जिनमे ai का प्रयोग किया गया है। आप भी इसका प्रयोग कर इसका लाभ उठा सकते है। Murf ai की खास बात यह है कि आप इसमें आप वीडियो या फोटो को अपलोड करके उसमे वॉइस को set कर सकते हो आपको दूसरे टूल को प्रयोग करने की जरूरत नही पड़ेगी आप सारे कार्य इसी टूल में कर सकते हो।
वरना अन्य जो टूल होते है उसमे सिर्फ voice जेनरेट होती है फिर जाकर आप दूसरे टूल का प्रयोग voice को अपलोड करने में करते हो तब जाकर आपको वीडियो तैयार होती है जिससे आपका समय भी बर्बाद होता है। इसी समस्या को निपटने के लिए कम्पनी ने ऐसा टूल बनाया कि आपको कोई परेशानी न हो। आप आसानी से इसका प्रयोग कर पाओ।
नमस्कार फिलहाल कुछ भी पता नहीं है मुझे इस लिए कॉमेंट में लिखने के लिए हम good morning