Leonardo ai Hindi: क्या आपने कभी चाहा है की, आप अपने दिमाग में जो सोच रहे हैं वो एक इमेज में कन्वर्ट हों जाए? या फ़िर अपने प्रोजेक्ट्स के लिए बिना किसी कैमरा और इंस्ट्रूमेंट्स के प्रोफेसनल विजुअल्स, इमेजेज एसेट्स बना सकें। सुन के थोडा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल पॉसिबल है।
जी हां, अगर आप भी ऐसे इमेजेस और एसेसेट्स जनरेट करना चाहते हैं तो आपको Leonardo Ai के बारे में जरूर जानना चाहिए।
Leonardo Ai Hindi एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जो आपको artificial intelligence की हेल्प से art, एनिमे, कार्टून images जनरेट कर देगा। आपको सिर्फ अपने इमेजेस रिलेटेड टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना है और लियोनार्डो एआई कुछ ही सेकंड्स में आपके लिए इमेजिस जनरेट कर देगा। काफ़ी लोग इसका यूज कर अच्छे अच्छे विजुअल्स, कुछ इंपॉसिबल इमेजेस, आर्ट, illustrations, कार्टून, एनीमेशन, बना रहें हैं। आप अपने प्रोडक्ट्स के लिए भी यहां से बिना स्टूडियो के भी बहुत ही शानदार प्रॉडक्ट इमेजेस जनरेट कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Leonardo Ai Free image generator tool के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे,Leonardo AI क्या है? leonardo ai login कैसे करें, leonardo ai alternative free, Leonardo AI app, Leonardo AI pricing Plans इत्यादि। तो अगर आप भी Leonardo Ai image Generator का यूज करना चाहते, तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना।
चलिए शुरू करते हैं।
Leonardo ai क्या है
Leonardo ai एक फ्री Ai image generator टूल है, जो आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की हेल्प से स्टनिंग विजुअल असेट्स क्रिएट करने में मदद करता है चाहे आपको इमेज आर्ट, वेक्टर, कार्टून या ग्राफिक्स की जरूरत हो, leonardo ai कुछ ही सेकेंड्स में आपके लिए जनरेट कर देगा। आप इस एआई टूल की हेल्प से टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेट कर सकते है। आपकों सिंपली जिस पप्रकार की इमेज या ग्राफिक्स की जरुरत हों, वो लिखना हैं और leonardo ai कुछ ही सेकंडस में आपके लिए इमेज जनरेट कर देगा।
We’re excited to announce that the Leonardo Canvas v2.0 has arrived! 🎉✨
This supercharged version of our popular editing tool comes with a ton of new features, including:
🎨 Finetuned model support 💬 Text2Img
🖼️ Img2Img ✏️ Sketch2Img 🖌️ Inpaint v2 + more!Read on!👇🧵 pic.twitter.com/xREouy2JOw
— Leonardo.Ai (@LeonardoAi_) July 5, 2023
आपको यहां पर इमेज टू इमेज़ का ऑप्शन भी मिलता है, आप अपनी इमेज से दुसरी ऐसी ही इमेज भी जनरेट करवा सकते है। इसके अलावा आप ड्रॉइंग कर उसको इमेज में कनवर्ट कर सकते हैं। यह टूल कंटेंट क्रिएटर को अपने प्रोजेक्ट्स के लिए कॉपीराइट फ्री इमेजेस में मदद करता है। इसके अलावा कंपनीज भी अपनी प्रॉडक्ट्स के लिए Free Ai Image Generator टूल का यूज कर सकती हैं।
Read this also:- Gemini AI in Hindi: Google का Best जेमिनी एआई Model Launch हुआ 8th February 2024 को [Text, Audio, Image, Video और Code Generator]
Leonardo Ai Login
अगर आप Leonardo Ai पर account क्रिएट करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फोलो करें:
- सबसे पहले Leonardo.Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, यहां होम पेज पर आपको Create an account पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा, यहां आपको Apple, Google, Microsoft या अपने ईमेल से sign in कर लेना हैं।
- अब आपको इमेल वेरीफिकेशन कर लेना हैं।
- जैसे ही लॉगिन वेरीफिकेशन कर लोगे, आपका एकाउंट क्रिएट हो जाएगा, आप डैशबोर्ड पर रिडिरेक्ट हों जाएंगे।
Read this also:- Galileo Ai Hindi: बिना Coding के App या web UI Design जनरेट करें (Free Ai UI Generator in 2024)
Leonardo ai से इमेज जनरेट कैसे करें
Leonardo ai का यूज करना बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले Leonardo ai Login करे
- उसके बाद आप किस तरह की इमेज जेनरेट करना चाहते हैं, वो चूज करें, जैसे Image Generation, AI Canvas, या 3D Texture जैसे मैं image generation Choose करता हूं।
- अब आपको अपना प्रॉम्पट लिख लेना हैं। याद रहे जीतना डेटिलेड प्रॉम्प्ट लिखोगे उतना अच्छा रिजल्ट मिलेगा। आप अपना प्रोम्प्ट English या हिंदी किसी भी भाषा में लिख सकते है।
- Prompt लिखने के बाद अपना stable diffusion मॉडल और Dynamic मतलब किस प्रकार की इमेज चाहिए वो सेलेक्ट कर लेना हैं।
- अब जेनरेट बटन पर क्लिक करने से पहले सेटिंग परजाकर या साइड डेस्कटॉप में लेफ्ट साइड number of image, image साइज आदि सेलेक्ट कर लेने हैं।
- अब Genrate बटन पर क्लीक कर देना है। कुछ ही सेकेंड्स में आपकी इमेजेस जेनरेट हो जायेगी, आप उसे अपस्केल भी कर सकते हैं।
तो इस तरिके से Leonardo Ai से Ai images जनरेट कर सकते है।
Read this also:- 2Short Ai in Hindi: YouTube Long Video to Short Video Generator [2024]
Leonardo Ai Pricing plans
काफी लोगों का सवाल होगा की Leonardo Ai Free हैं या Paid तो आपको बता दूं आप इसटूल को आप फ्री में ट्राई कर सकते हैं। लेकिन कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स और बिना लिमिटेशन के यूज करने के लिए आपको अकाउंट अपग्रेड करना होगा। आप अपने नीड और बजेट के हिसाब से कोई भी प्लान चूस कर सकते हैं।
Free Plan: इस फ्री प्लान में आपको 150 क्रेडिट पर डे मिलेंगे। एक इमेज जेनरेट के लिए आपको 20 क्रेडिट की जरुरत होगी। इस प्लान में आपको इमेज टू इमेज़ की सुविधा नहीं मिलती है।
Apprentice plan : इस प्लान की कीमत $10/month हैं। इसमें आपको 8,500 फास्ट क्रेडिट्स मिलते हैं। आपकों प्राइवेट मोड भी मिलता है। इस plan में कुछ advanced settings और models भी मिलते हैं।
Artisan unlimited प्लान: इस प्लान में आपको 25,000 क्रेडिट्स मिलते हैं। प्राइवेट मोड मिलता है। इमेज टू इमेज़ का आप्शन अनलॉक हों जाता है। Per month 20 मॉडल्स ट्रेइन कर सकते हैं। आप यहां पर RPG v5, DreamShaper v7 जैसे एडवांस्ड मॉडल्स का यूज कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत $24/month हैं।
Maestro Plan: इस प्लान में आपको 60,000 tokens मिलते हैं। प्राइवेट जेनरेशन, इमेज टू इमेज़ की दुविधा मिलती है। 50 जितने मॉडल्स को train कर सकते हैं। इस प्लान में आप सभी प्रिमियम मॉडल्स को ऐक्सेस कर सकते हैं। जैसे Leonardo Diffusion XL, Leonardo Vision XL, AlbedoBase XL, PhotoReal, RPG v5, DreamShaper v7 आदि। इस प्लान की कीमत $48/month हैं।
आप स्टार्टिंग में फ्री प्लान की ओर जाएं, उसके बाद अगर आपको टूल पसंद आए तो अपने need के हिसाब से प्लान खरीद सकते है। leonardo Ai की वेबसाईट पर जाकर प्राइसिंग प्लांस के बारे अधिक जानकारी पा सकते है।
Read this also:- Bing Ai in Hindi: Chat Gpt, Dall E का करें Free में Use [2024]
Leonardo Ai Alternative Free
- Bing image creator
- Lexica
- Pareto
- leiapix
- Adobe Firefly
- RunwayML
- Canva
- AI Picasso
- playground ai
- DALL·E 3
- Craiyon
- Stable Diffusion
- Midjourney
निष्कर्ष – Leonardo Ai Hindi
अगर आप टैक्स्ट से इमेजिस जनरेट करना चाहते हैं तो Leonardo Ai बेस्ट टूल है। आपको यहां टैक्स्ट टू इमेज़ और इमेज टू इमेज़ ऑप्शन मिलता है। आप टैक्स्ट से या इमेज से एआई इमेज बना सकते है। आप इसकी हेल्प से पेंटिंग, स्केचेस, अपने बिजनेस के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज बना सकते हैं। हमने आर्टिकल में Leonardo Ai क्या है, इसका यूज कैसे करना है, प्राइसिंग प्लांस आदि साथ ही Leonardo Ai alternative free भी बताए है,आप चाहें तो इन्हें भी चैक कर सकते हैं।
अगर आप Leonardo Ai का यूज करना चाहते हैं तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्राई कर सकते हैं। बाकी आपको यह Ai tool कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही आप नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।