Image creator AI make our own image

Image creator AI : ऐसा कृत्रिम बुद्धिमता वाला सॉफ्टवेयर जो आपके द्वारा दी गई कमांड या prompt की मदद से image जेनरेट करके देता है image creator AI कहलाता है । आज के समय आपको बहुत सारे ऐसे AI tool देखने को मिलते है जो text to image के लिए बनाए गए है । हम उनमें से आज 10 ऐसे टूल के बारे में जानेंगे ।

इन tools में deep learning , machine learning , LLMs , Neural networks आदि का प्रयोग किया जाता है जिससे वह डाटा को अच्छे से समझ सके । नीचे बताए गए यह 10 टूल्स आपको इमेज जेनरेट करने में बहुत मदद करेंगे । यह आपके सपनों को हकीकत में आपके सामने पेश कर देंगे ।

Top 10 Image creator AI

Imgcreator AI

यह टूल आपको फोटो जेनरेट करने के साथ साथ background remove करने का विकल्प , magic eraser , AI photo studio , text to image , image to image , swap anything , 100+ AI PFP , ZMO AI fashion model , API dashboard आदि का विकल्प देता है । आप इसकी android और apple ऐप भी डाउनलोड कर सकते हो ।

Image creator AI
Image creator AI

Wepik AI

यह AI tool आपको AI image generator , AI presentation maker , AI writer , QR code generator , background remover , social media scheduler , photo editor , mobile app आदि का विकल्प प्रदान करता है । आप इसकी मदद से अपनी imagination को हकीकत में बदल सकते हो ।

Image creator AI
Image creator AI

Deep AI

यह tool सिर्फ इमेज को जेनरेट करता है । आपको इसमें मॉडल select करना है इसके बाद आप अपने हिसाब से इसकी क्वालिटी set कर सकते हो ।

इसे भी पढ़ें :- Abhyas AI से करें 2024 के IIT और NEET की फ्री में Best तैयारी

इसमें style का भी विकल्प मिलता है जो आपको नए नए स्टाइल में इमेज जेनरेट का विकल्प देता है ।

Image creator AI
Image creator AI

Bing image generator

आप इसमें join करके सिर्फ prompt डाल कर इमेज जेनरेट कर सकते हो । यह इमेज आपके द्वारा दिए गए text के अनुसार होगी । यह DALL E 3 द्वारा powered है । आप चाहो तो इसका preview भी देख सकते हो । यह टूल सर्च , create , chat तीनों चीज़े एक प्लेटफॉर्म पर प्रदान करता है ।

Image creator AI
Image creator AI

Simplified AI

यह tool आपको एक साथ कई विकल्प प्रदान करता है इसमें आप graphic design , ai writer , video editor और animation , social media management , AI presentation maker , AI image generator , AI background remover , magic eraser , animation maker , AI content rewriter , AI blog writer , instgram reels , convert mov to MP4 , convert jpg to png आदि कार्य कर सकते हो

Image creator AI

IMG2GO

इसमें आपको art generator , remove background , upscale image , colorize image , photo editor , crop image , rotate image , watermark image , compress image , resize image , compare image , convert to jpg , convert to image , convert image to document , convert video to gif , convert image to pdf आदि कार्य करने का मौका मिलता है ।

Image creator AI
Image creator AI

NightCafe creator

आप इस टूल में अपनी स्टाइल को चुन कर किसी भी prompt की मदद से अपनी इमेजिनेशन के अनुसार इमेज को जेनरेट कर सकते हो । यह आपको एक साथ कई बहुत सारे popular prompt प्रदान करता है ।

Image creator AI
Image creator AI

Fotor AI

यह आपको AI face generator , AI avtar generator , photo enhancer , AI photo effect , AI art आदि कार्य करने में मदद करता है ।

Image creator AI
Image creator AI

Cutout pro AI

यह interior design , image design , e commerce auto design , customized printing , ID photo maker , old photo restoration आदि कार्य करने में मदद करता है ।

Image creator AI
Image creator AI

Art guru AI

आप इसमें text के माध्यम से इमेज जेनरेट कर सकते हो इसके साथ ही किसी भी इमेज को अपलोड करके भी उसमे prompt के जरिए एडिटिंग कर सकते हो । यह आपको अलग अलग ratio का विकल्प प्रदान करता है । इसमें 1 ,2 ,4 इमेज का विकल्प होता है ।

Image creator AI
Image creator AI

निष्कर्ष ( Conclusion )

आप इन टूल की मदद से मनचाही इमेज को जेनरेट करके उसका प्रयोग सोशल मीडिया और मार्केट में sell करने के लिए कर सकते हो आपको यह टूल आपके art work में मदद करेंगे । यह इमेजिनेशन को हकीकत में बदलने के लिए कई तरह के विकल्प प्रदान करते है । आपको यह टूल जरूर एक बार ट्राई करना चाहिए इससे आप अपने art को और तकनीक को एक साथ मिला कर कुछ नया बना कर लोगो को चौका देंगे । यह आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा आपका बिजनेस या art work social media में ज्यादा बेहतर ढंग से प्रदर्शित हो पाएगा ।

इसे भी पढ़ें :- 699 डॉलर कीमत का Humane AI Pin जो बंद कर देगा मोबाइल का प्रयोग

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top