Headlines Ai in hindi: अभी तक आपने इमेज, कंटेंट, वीडियो जनरेटर टूल देखे होने आज हम आपके लिए लेकर आए है हेडलाइन जेनरेट करने वाला टूल जिसमे आप blog, youtube video, reddit, medium आदि सभी के लिए हेडलाइन जेनरेट कर सकते हो। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि आपके द्वारा जेनरेट की गई हेडलाइन यूजर को अट्रैक्ट करेगी जिससे आपकी इंगेजमेंट बढ़ेगी और बाउंस रेट कम होगा।
अगर आप किसी भी तरह के कंटेंट राइटर हो तो आपको headline की जरूरत हमेशा पड़नी है ऐसे में headlines ai beta आपकी मदद करेगा। आप इसका प्रयोग free headline generator की तरह प्रयोग कर सकते हो। Headline generator ai की मांग धीरे धीरे बढ़ती जा रही है क्योंकि क्रिएटर की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। इसलिए आज हम आपको headlines Ai pro के बारे सारी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते है!
Headlines Artificial intelligence
नाम | विशेषता |
टूल का नाम | Headlines Ai |
Launch | 2023 |
Price | 9$ per month But 10 Credit Free |
Features |
Headline generator, Youtube video Idea Generator, description Generator, hashtag Generator |
Headlines Ai kya hai? (हेडलाइन एआई क्या है)
HeadlineAI से तात्पर्य है एक ऐसा ai tool जो किसी भी वीडियो, आर्टिकल या सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हेडलाइन जेनरेट करके देता है। जिसकी मदद से आपको Seo friendly headline आसानी से और कम समय में प्राप्त हो जाती है।
Read this also:- Submagic AI से बनाए Viral Shorts सिर्फ 5 से 10 सेकंड में [Ai Caption Generator]
Headlines Ai login/sign up (हैसलाइंस एआई में लॉगिन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस)
- Headline Ai में लॉगिन करने के लिए आपको headlinesai.pro पर जाना होगा। इसके बाद login के विकल्प पर क्लिक करना होगा जो आपको राइट कॉर्नर में देखने को मिलेगा।
- इसके बाद आपको sign in with Google पर क्लिक करना है जिसमे आपको अपनी कोई भी जीमेल आईडी को डालना है।
- जैसे ही आप आईडी डालोगे तो आप headlines ai website में लॉगिन हो जाओगे। और डैशबोर्ड में पहुंच जाओगे। जिसमे आप हेडलाइन जेनरेट कर सकते हो।
Headlines Ai से Headline कैसे जेनरेट करें? (How headlines Ai work)
- आपको सबसे पहले जीमेल से headlinesai.pro में लॉगिन होना है और इसके डैशबोर्ड तक आना है।
- इसके बाद आपको कुछ प्लेटफॉर्म जैसे youtube, medium, reddit, indie hackers, blog आदि के विकल्प दिखाई देंगे आपको जिसके लिए हेडलाइन जेनरेट करना है उस पर क्लिक करें।
- फिर आपको यह बताना है कि आप किस टॉपिक पर हेडलाइन को जेनरेट करना चाहते हो इसको 2 से 3 लाइन में डिस्क्राइब करो। और जेनरेट पर क्लिक कर दो।
- जैसे ही आप जेनरेट पर क्लिक करोगे तो यह आपको एक से ज्यादा करीब 9 से 10 हेडलाइन जेनरेट करके दे देगा।
- आप इनका प्रयोग अपने कंटेंट के लिए कर सकते हो।
Read this also:- Bing AI Image creator Bhagwan Shiv Image : भोलेनाथ की Ai Image बना कर अपने दोस्तो को दिखाए अपनी कला 100% Free
Headlines Ai किस किस प्लेफॉर्म के लिए हेडलाइन जेनरेट करके देता है ?
Headlines Ai beta आपको youtube, medium, reddit, indie hackers, blog के लिए हेडलाइन जेनरेट करके देता है। आप headlines ai for YouTube free में प्रयोग कर सकते हो। Headlines ai beta youtube के लिए हेडलाइन, वीडियो आइडिया, description, hashtag आदि भी जेनरेट करके देता है।
Read this also:- Watermark Remover Ai : सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो और वीडियो का वाटरमार्क हटाए वो भी 100% Free [ PixelBin.io ]
Headlines Ai Features (हेडलाइंस एआई की विशेषता)
- Headlines Ai beat generator का प्रयोग आप हेडलाइन को जेनरेट करने में कर सकते हो।
- आप free Headline generator ai का प्रयोग कर सकते हो। पर आप अगर ज्यादा bulk में कार्य करते हो तो आपको इसका प्लान लेना पड़ेगा।
- आप हेडलाइंस एआई का प्रयोग वीडियो आइडिया, हेडलाइन, description, hashtag, CTA आदि में कर सकते हो।
- हेडलाइंस एआई का प्रयोग आप यूट्यूब, ब्लॉग, मीडियम आदि सभी सोशल मीडिया प्लेफॉर्म की हेडलाइन जेनरेट करने के लिए कर सकते हो।
- आपको हेडलाइंस एआई में हिस्ट्री का विकल्प भी मिलता है जिससे आप अपनी पुरानी सारी हिस्ट्री देख सकते हो।
- Headlines Ai आपको 10 क्रेडिट साइन अप करने पर देता है जिससे आप 10 बार prompt डाल कर हेडलाइन को जेनरेट कर सकते हो।
Read this also:- Bing AI Generator Cricket Image Free : बिंग एआई जेनरेटर से क्रिकेट जर्सी नाम और नंबर, स्टेडियम में प्रपोज करते हुए लड़के की फोटो बनाए केवल 10 सेकंड में
Headlines Ai Pricing
आपको headlines Ai में सिर्फ एक तरह का प्लान देखने को मिलता है। इसकी कीमत 9 डॉलर प्रति माह है। अगर साल भर का प्लान लेते हो तो 99 डॉलर का यह प्लान आपको मिलेगा। इसमें आप अनलिमिटेड बार हेडलाइन को जेनरेट कर सकते हो। आप अपनी हिस्ट्री को एक्सेस कर सकते हो। इसका कमर्शियल यूज भी कर सकते हो। और साथ ही priority support भी आपको इस प्लान में देखने को मिलता है।
Headlines Ai Alternative
आप वैसे किसी भी text generator tool के माध्यम से हेडलाइन जेनरेट कर सकते हो पर आपको prompt देना होगा की इसकी हेडलाइन जेनरेट करो। वैसे अगर आप स्पेसिफिक हेडलाइन जेनरेटर के अल्टरनेटिव देख रहे हो तो नीचे कुछ विकल्प दिए है जिनको आप एक बार ट्राई कर सकते हो।
- Rytr
- Chat Gpt
- Notion
- Jasper
- Writesonic
Headlines Ai Review
हमारी टीम ने इस आर्टिकल के लिए हेडलाइंस एआई का प्रयोग किया है आप इस आर्टिकल की हेडलाइन देख सकते है यह सभी आर्टिकल से new नजर आयेगी। अगर आप भी एक क्रिएटर हो तो इस टूल का फ्री वर्जन प्रयोग कर सकते हो। और अपना review हमे प्रदान कर सकते हो। जिससे हमारे यूजर को बेहतर रिव्यू प्राप्त हो सके।
Read this also:- Google Dora Ai Beta : 100% Free Website Builder Ai Tool
निष्कर्ष
आज हमने हेडलाइंस एआई जेनरेटर के बारे में जाना अगर आपको इस टूल का प्रयोग करने में किसी भी तरह की परेशानी आय तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है। हम कोशिश करेंगे आपको किसी भी तरह की समस्या न पैदा हो।
इस टूल में अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। हम कोशिश करेंगे उस गलती को जल्द से जल्द सुधार कर दे। और आपको अगर किसी नए टूल के बारे में जानकारी चाहिए जिसको अभी तक हमने कवर नहीं किया तो आप कमेंट बॉक्स में उसका नाम बस लिख दे हम आपके लिए एक या दो दिन में उस कीवर्ड से जुड़ा आर्टिकल ले आयेंगे। धन्यवाद