Hanooman Ai Model in Hindi: हाल ही में रिलायंस ने Chat Gpt जैसे एक Ai tool की घोषणा की है जिसे हनुमान एआई नाम दिया गया है। जिसको 8 यूनिवर्सिटी के लोग मिल कर बना रहे है। और इस ग्रुप को भारत जीपीटी नाम दिया गया है। Bharat Gpt group ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हनुमान एआई चैट बोट को लोगो के सामने दिखाया और बताया कि यह कैसे कार्य करेगा।
आज हम जानेंगे कि हनुमान एआई चैट बोट कैसे कार्य करेगा और कब तक लोगो को यह देखने को मिलेगा। इससे पहले भारत का कृत्रिम एआई के बारे में तो सुना होगा जिसे ola के फाउंडर ने बनाया है। इसी तरह यह दूसरा ai chat bot होगा जो भारत द्वारा बनाया जाएगा। भारत की 30 % आबादी पढ़ी लिखी नही है जिस वजह से hanooman ai chat bot को speech या लोकल भाषा को समझने के लायक बनाया गया है। ताकि लोग बोल कर इसका इस्तमाल कर पाए।
Hanooman Ai kya hai? ( हनुमान एआई क्या है )
रिलायंस कम्पनी द्वारा एक Ai chat bot बनाया जा रहा है जिसे hanuman ai model कहा जाएगा। Hanuman ai tool के माध्यम से आप text generator, speech to text, text to text, text to speech, text to coding जैसे कार्य आसानी से कर पाओगे। जब इसका डेमो दिखाया गया तो एक बैंकर, मैकेनिक और डेवलपर्स ने hanooman chat bot से तमिल, इंग्लिश, हिंदी और कोडिंग भाषा में बात की। जिससे यह जाहिर होता है कि hanooman ai app हिंदी के अलावा भारत की 22 संवैधानिक भाषाओं में बात कर सकेगा।
IIT मुंबई के एक प्रोफेसर और CS department के चेयरमैन गणेश रामकृष्णन ने कहा है कि हनुमान एआई अलग तरह का LLM model है। इसमें स्पीच टू टेक्स्ट के साथ कस्टमाइज मॉडल बनाने की सुविधा भी दी जाएगी। Hanooman ai mod apk पर bharat gpt पहले से कार्य कर रहा है। रिलायंस कम्पनी jio brain पर भी कार्य कर रही है। जियो ब्रेन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे करोड़ों लोग इस एआई प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर पाएंगे।
Read this also:- Supermeme Ai in Hindi: सुपरमीम एआई से 100% Free में Meme बनाएं और लाखों कमाएं [AI Meme Generator]
Hanooman Ai features ( हनुमान एआई की विशेषता )
- हनुमान एआई को भारत Gpt द्वारा बनाया जा रहा है।
- हनुमान एआई को बनाने वाली कंपनी का नाम रिलायंस है जो मुकेश अंबानी की कम्पनी है।
- Jio कम्पनी द्वारा इससे पहले jio brain पर भी कार्य किया जा रहा था।
- हनुमान एआई में text to text, speech to text और text to speech की सुविधा प्राप्त होगी।
- Hanuman ai chat bot से आप कोडिंग में भी मदद ले सकते हो।
- Ai chat bot hanooman द्वारा आप भारत की 22 भाषाओं में बात कर सकते हो। इसके अलावा इंग्लिश में भी आप बात कर सकते हो।
BharatGPT Backed By Mukesh Ambani Unveils Hanooman: A Game Changer For India’s AI Ambitions?#BharatGPT #MukeshAmbani #AI https://t.co/TuGVVIJelu
— Oneindia News (@Oneindia) February 21, 2024
- Bharat Gpt group जो हनुमान एआई बना रहा है इसमें IIT, NIT आदि जैसे बड़े कॉलेज के प्रोफेसर कार्य कर रहे है।
- हनुमान एआई भारत का दूसरा AI model होगा इससे पहले कृत्रिम एआई भारत का पहला ai model बन चुका है जो जनवरी में एक यूनिकॉर्न कम्पनी भी बन गई है।
- इसके अलावा हनुमान एआई में आपको फोटो, वीडियो और ऑडियो जेनरेशन जैसे कार्य आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।
- हनुमान एआई को भारत सरकार, jio इंफोकॉम लिमिटेड और IIT बॉम्बे द्वारा मिल कर बनाया जा रहा है।
- हनुमान ai शिक्षा, स्वास्थ्य, एंटरटेनमेंट, गवर्नेंस, वित्त आदि क्षेत्र में कार्य करेगा।
Read this also:- Pallyy Ai in Hindi: 100% Free Instagram Caption Generator And Ai Powered Social Media Manager
हनुमान एआई कब लॉन्च होगा ?
Hanooman Ai एआई को अगले महीने लॉन्च करने की प्लानिंग हो रही है। आने वाले एक से दो महीने में हनुमान एआई को लॉन्च कर दिया जाएगा। अभी हनुमान एआई सिर्फ 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है पर आने वाले समय में यह 23 भाषाओं को सपोर्ट कर सकेगा जिसमे 22 भारतीय भाषा होंगी और एक इंग्लिश होगी। इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो नही आई है अगर कंपनी कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस करते है तो हम आपको जरूर बता देंगे।
भारत में हनुमान एआई का भविष्य
भारत में पहली बार ai के मॉडल पर रिसर्च नही चल रही है इससे पहले भारत सरकार द्वारा भाषिणी एआई और ola का कृत्रिम एआई मॉडल भी एआई मॉडल पर कार्य कर रहा है। सबसे बड़ी बात भारत में पहली बार किसी एआई कंपनी को इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट मिला है जो कृत्रिम एआई ने करके दिखाया है। इससे यह तो साबित होता है कि भारत में एआई को लेकर लोग बात कर रहे है और आने वाले 10 सालो में भारत के पास खुद का ai eco system होगा जिससे भारत को किसी दूसरे ai model जैसे gpt, gemini आदि पर निर्भर नही होना पड़ेगा।
Hanooman ai के पास सबसे बड़ा फायदा यह है कि jio के पास पहले से करोड़ों लोगो का डाटा है जिससे वह आसानी से hanooman ai को ट्रेन कर सकता है।
Hanooman ai Vs Chat Gpt
Hanuman ai jio को भारत की एक कम्पनी रिलायंस द्वारा बनाया जा रहा है। जबकि chat Gpt को अमेरिका की एक कम्पनी ने बनाया है।
Hanooman Ai में भारत के लोगो का डाटा का प्रयोग किया जायेगा जिससे यह ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य कर पाएगा। Chat Gpt में अमेरिका के लोगो का डाटा लिया गया है जिससे यह इंग्लिश में बेहतर रिजल्ट देता है पर हिंदी में अच्छे से कार्य नही करता है।
Hanuman AI reliance में speech to text model भी देखने को मिलेगा जबकि chat Gpt text to text model पर कार्य करता है।
हनुमान एआई के माध्यम से आप 22 भाषाओं में बात कर सकते हो यह multilanguage मॉडल है। Chat Gpt भी मल्टी मॉडल है पर लोकल भाषाओं को अच्छे से नही समझ पाता है।
Read this also:- Gita Gpt in Hindi: भगवदगीता और भगवान श्री कृष्ण से जुड़े सवालों को आप 16 भारतीय भाषाओं में Ai की मदद से जान सकते हो
Hanooman Ai vs kratrim Ai
कृत्रिम एआई को ola कम्पनी के मालिक भाविश अग्रवाल द्वारा बनाया गया था। इसको पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब यह ai कम्पनी देश की यूनिकॉर्न कम्पनी बन गई है। इसको भारत के लोगो के डाटा बेस से मिल कर तैयार किया गया है जिससे यह ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य करता है।
हनुमान एआई का अभी सिर्फ डेमो दिखाया गया है यह कैसे कार्य करेगा और लोगो को कितना प्रभावित करेगा इस पर कुछ कहना अभी सही नही होगा। आने वाले समय में इसका ऑफिशियल वर्जन लांच हो जायेगा। तब इसका प्रयोग करके लोग बता पाएंगे कि यह किस तरह कार्य करता है।
Read this also:- Jasper AI Hindi : Jasper Ai से SEO friendly Article कैसे लिखें [ Simple Tutorial 2024 ]
निष्कर्ष
Hanooman AI और कृत्रिम एआई इस बात कि ओर इशारा करते है कि भारत एआई के क्षेत्र में जल्दी जल्दी कार्य कर रहा है जिससे आने वाले समय में भारत भी अपने बहुत सारे एआई मॉडल लांच कर सकेगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भारत के लोग ai को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे अभी सिर्फ पढ़े लिखे तकनीक लोग ही ai को समझ पा रहे है। भारत में भाषाओं की विविधता के कारण लोग इंग्लिश में बात करना और लिखना कम पसंद करते है।
पर जब Hanooman AI जैसे मॉडल भारत में आयेंगे तो लोग इनका प्रयोग आसानी से कर सकेंगे। और इसके अलावा ai में रिसर्च को बढ़ावा भी मिलेगा। हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आप हमारे अन्य आर्टिकल जो ai kya hai website पर डले है उनको देख सकते हो इससे आप text, video, audio और फोटो जेनरेट जैसे कार्य आसानी से कर सकते हो। धन्यवाद