Delv Ai Hindi: 16 साल की बच्ची ने बना डाला 100 करोड़ का एआई स्टार्टअप

Delv Ai Hindi: अगर आप डाटा विश्लेषक या रिसर्चर है तो आपको बहुत सारी इन्फॉर्मेशन की जरूरत पड़ती है। वैसे तो इंटरनेट पर सभी प्रकार के डाटा और जानकारी उपल्ब्ध है, लेकिन इस इन्फॉर्मेशन को कलेक्ट करने में काफी समय लगता है। इसी प्रोब्लम को सॉल्यूशन लेकर आया है Delv Ai, जो एक डाटा रिसर्चर टूल है। यह टूल आपकी क्वेरी से संबंधित सारी जानकारी इंटरनेट से ढूंढकर प्रोवाइड करता है।

आज के आर्टिकल में हम आपको इस एआई पावर्ड सर्च प्लेटफार्म के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे। इसमें हम आपको Delv Ai क्या है? Delv Ai का यूज कैसे करें? Delv ai founder, Pricing plans, फीचर्स, डेल्व एआई के फ्री ऑल्टरनेटिव आदि। तो अगर आप एनालिटिक्स या रीसर्च फिल्ड से जुड़े हुए हैं तो यह टूल आपके लिए आपकी उपयोगी साबित होगा। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे।

Delv Ai kya hai 

Delv Ai एक AI-powered प्लेटलिएफार्म हैं, जो इन्टरनेट से सारी जानकारी इक्ट्ठा कर उसे एक जगह पर प्रोवाइड करता है। यह एआई टूल डेटा निष्कर्षण प्रॉसेस को आसान बनाने और डेटा साइलो को खत्म करने में मदद करता है। Delv Ai को 16 साल की मूल भारतीय लड़की प्रांजलि अवस्थी द्वारा बनाया गया है। प्रांजली ने यह एआई टूल अपने पिता की हेल्प लेकर बनाया है और अभी यह करीब 100 करोड़ की कम्पनी बन चुकी है।

यह एआई टूल इन्टरनेट पर उपल्ब्ध जानकारी और डाटा को एक जगह पर प्रोवाइड करता है। अगर आप स्टुडेंट, टीचर या प्रोफेसनल डाटा विश्लेषक हैं तो यह एआई टूल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। आप इस टूल पर अपने पीडीएफ फ़ाइल को अपलोड़ कर, उस फाइल से संबधित क्वेरी के भी उत्तर पा सकते है। आप मल्टीपल फाइल्स भी अपलोड़ कर सकते हैं। यह एआई टूल ChatGpt के साथ इंटरगेटेड हैं, इसलिए आप इस टूल से चैट भी कर सकते हैं। 

Read this also:-  Sora Ai Tool in Hindi

Delv Ai Login 

अगर आप Delv Ai का यूज करना चाहते हैं तो, आपको सबसे पहले delv ai पर अकाउंट क्रिएट करके मैन्युअली एक्सेस पाना होगा।

  • सबसे पहले Delv ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, यहां होम पेज पर Try Free का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

 

Delv Ai
CREDIT:- delv.ai
  • अब आपको “Srart” बटन पर क्लिक करना है।
Delv Ai
CREDIT:- delv.ai

 

  • अब आपके सामने कुछ बेसिक सवाल आएंगे, उसके जवाब देने हैं। जैसे आपका फर्स्ट & सैकंड नेम लिखकर OK पर क्लिक करना है। 
Delv Ai
CREDIT:- delv.ai

 

  • अब आपको अपना ईमेल एड्रेस दर्ज कर, OK पर क्लिक कर देना है।
Delv Ai
CREDIT:- delv.ai
  • फिर आपको आप किस यूज केस के लिए इस एआई टूल का यूज करना चाहते हैं, वो ऑप्शन सेलेक्ट करके “Submit” पर क्लिक कर देना है। 

 

Delv Ai
CREDIT:- delv.ai
  • अब आपका अकाउंट क्रिएट हों जाएगा, अब Delv ai की टीम आपकी प्रोफाइल को वेरिफाइड करके आपकों फ्री ऐक्सेस देगा।
Delv Ai
CREDIT:- delv.ai

 

इस तरह आप कुछ ही सेकंड्स में Delv Ai Hindi पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। 

Delv Ai का यूज कैसे करें 

Delv ai का यूज करने के लिए आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा। आप उपरोक्त स्टेपस को फॉलो कर आसानी से एकाउंट कर सकते हैं। फिर आपका एकाउंट वेरीफिकेशन के लिए जाएगा। डेलव ai की टीम मैनुअली आपका अकाउंट वेरिफाइड करेगी और उसके बाद आप इस टूल का एक्सेस पा सकते है।

आपका इस एआई का एक्सेस मिलने के बाद आप देल्व ai के अलग अलग फिचर्स का यूज कर सकते हैं। जैसे Delv Faster, Delv Smarter, Delv Beyond आदि । आप सिंपली अपनी पीडीएफ फ़ाइल या टेक्स्ट फॉर्मेट में क्वेरी करके आसानी से उत्तर पा सकते है। 

Read this also:-  Microsoft Bing Ai Image Creator 100% Free

Delv Ai Use Cases 

वैसे तो आप Delv Ai का उपयोग  कई प्रकार से कर सकते हैं, लेकिन कुछ प्रमुख यूज केसेज इस प्रकार है।

  • Data Exploration: आप Delv AI की हेल्प से data silos को एक्सप्लोर कर सकते है, किसी भी क्वेरी को टॉपिक्स और सब्टोपिक्स में क्लस्टर किया जा सकता हैं।
  • Insights Generation : आप यहां से किसी भी लेंथी फाइल का कंक्लूजन पा सकते है। 
  • Customized Search : आप यहां से किसी स्पेसिफिक क्वेरी का आंसर पा सकते है। यह एआई टूल ChatGpt के साथ इंटीग्रेटेड होने के कारण आप बहुत ही आसानी से सॉल्यूशन ढूंढ सकते है।
  • अगर आप टीचर, प्रोफेसर, स्टुडेंट या रिसर्च फिल्ड से जुड़े हुए है तो, इस एआई टूल की सहाय से आसानी से रिसर्च कर सकते हैं।

Delv Ai Pricing Plans 

Delv ai मैन्युअली वेरीफाइड करने के बाद आपको फ्री ऐक्सेस भी देता है। इसके अलावा paid प्लान भी प्रोवाइड करता है, तो अगर आप सारे प्रीमियम फीचर्स को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो अपने बजेट और नीड के अनुसार कोई भी प्लान खरीद सकते है। 

Free Plan: इसमें आप लोकल डॉक्युमेंट अपलोड कर इससे संबंधित सवाल कर सकते हैं। Key सेक्शन को एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं। 

Standard Plan: इस प्लान में आपको फ्री प्लान के सारे फिचर्स का एक्सेस मिलता है, इसके अलावा आप यहां मल्टीपल डॉक्युमेंट अपलोड़ कर सकते है। इस प्लान की कीमत $10/month है।

Enterprise Plan: इसमें Standard Plan के सारे फिचर्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको टीम वर्क, गूगल ड्राइव कनेक्ट जैसी सुविधा मिलती है। आप इस प्लान को खरीदने के लिए इनकी टीम से बात कर सकते हैं। 

बाकी इन प्लांस में मिलने वाले सारे फिचर्स निम्न इमेज में देख सकते है।

Delv Ai
CREDIT:- delv.ai

 

Delv Ai Alternatives 

अगर आप Delv ai जैसे अन्य एआई टूल्स का यूज करना चाहते हैं, निम्न Delv ai free alternatives को ट्राई कर सकते हैं, इसमें से कुछ एआई टूल फ्री तो कुछ Paid हैं। 

  • Julius Ai
  • Ariana AI
  • Power bi
  • Tableau
  • DataChat
  • Polymer
  • Chatgpt 
  • Layer
  • airepli.io
  • Craftwork Design
  • Whimsical
  • Pendle Finance

Read this also:-  Vmake AI Hindi : सिर्फ एक क्लिक में ब्लर वीडियो को हाई क्वालिटी में बदले

Conclusion – Delv Ai In Hindi 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको फ्री रिसर्च हेल्पिंग एआई टूल के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी। जैसे Delvai क्या है? Delvai पर अपना अकाउंट कैसे क्रिएट करना है? इसका यूज कैसे करना है? Delv ai features, Pricing Plans, free alternatives आदि। अगर आप डाटा रीसर्च विश्लेषक या रीसर्च फिल्ड में काम करते हैं, तो यह एआई टूल आपको काफी फायदेमंद होगा। आप कुछ ही सेकंड्स में किसी भी क्वेरी को आसानी सॉल्व कर सकते हैं और सभी ज़रूरी जानकारी एके ही जगह पर एक्सेस कर सकते हैं। 

उम्मीद हैं, आपको यह Delv Ai In Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इस रिसर्च हेल्पिंग एआई टूल के बारे में सारी चीजे अच्छी तरह से समझ आ गई होंगी। हमने आपको इस टूल से संबंधित सभी जरुरी जानकारी दे दी है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल संबंधित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न के उत्तर देनी की कोशिश करेंगे। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top