DALL·E 3 Image Generator: टैक्स्ट से इमेज बनाने वाला Best Ai Tool

DALL·E 3 Image Generator in Hindi: क्या आपको भी मेरी तरह कुछ उल्टे सीधे विचार आते रहते हैं, जैसे की अगर लोगों के भी 4 पैर होते तो कैसे दिखते? अगर हां, तो आपके लिए एक ऐसा Ai Tool लेकर आया हूं जो आपके विचारों को image में बदलने में हेल्प करेगा।ChatGPT का नाम तो आप सबने सुना ही होगा, उसकी पेरेंट कम्पनी OpenAI ने DALL·E 3 नामक एक Ai Image Generator Hindi बनाया है। यह एक ऐसा टूल है, जो आपके शब्दों को बहुत ही सटीक और रियल्सटिक images में बदल सकता है।

इस आर्टिकल में, हम आपको DALL·E 3 के बारे में बताएंगे, DALL·E 3 क्या है, कैसे काम करता है, और इसके क्या फायदे हैं। साथ ही कुछ इमेजिस भी जनरेट करवा के दिखाएंगे। तो अगर आप भी सिर्फ टैक्स्ट से ईमेज जनरेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढे।

DALL·E 3 क्या है?

DALL·E 3 एक टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर एआई टूल है। यह एक ऐसा AI मॉडल है, जो आपके दिए गए प्रॉम्प्ट को फोलो कर उसके अनुसार एक रियल्स्टिक इमेज बना देता है। इस टूल को Ai इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर कम्पनी OpenAi ने तैयार किया है, यह वहीं कम्पनी है जिसने Chatgpt को भी बनाया है। यह नेचुरल लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है। DALL·E 3 का नाम DALI और WALL-E दो चीजों से मिलकर बना है: जिसमें “DALI” एक famous आर्टिस्ट और “WALL-E” एक एनिमेटेड फिल्म हैं।

DALL·E का मुख्य उद्देश्य टैक्स्ट से इमेज जनरेट करना है। इस टूल की हेल्प से आप जैसी चाहो वैसी ईमेज बना सकते हैं। यह टूल क्रिएटिव और ग्राफिक डिजाइनर लोगों को काफी फायदेमंद साबित होगा। इसकी हेल्प से आप रियल्सटिक, Anime, स्केच, पेंटिंग, 3D सभी प्रकार की ईमेज क्रिएट कर सकते हैं। आप इस टूल की मदद से कॉपीराइट फ्री और यूनिक इमेजिस जनरेटर कर सकते हैं। DALL·E 3 एक बहुत ही अद्भुत और पावरफुल AI मॉडल है, जो आपको अपनी कल्पना को वास्तविकता में बदलने में हेल्प करता है।

Read this article:-  Taja AI in Hindi: ताजा एआई के माध्यम से YouTube Video को Best Optimize करें केवल 3 मिनट में

DALL·E 3 Login

DALL·E  पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास 2 तरीके हैं। एक फ्री है और एक paid तरीका है।

1. DALL·E 3 in ChatGPT Plus :

  • पहला तरीका है कि आप ChatGPT Plus का subscription लें।
  • इसके लिए आपको openAi की वेबसाइट पर जाकर जाना है, यहां Try in Chatgpt ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
DALL·E 3
credit:- openai.com
  • अब आप डायरेक्ट Chatgpt के login Page पर रिडरेक्ट हो जाओगे।
  • आप अपने एड्रेस और फोन नंबर से अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
  • DALL·E 3 का यूज करने के लिए आपको ChatGPT – 4 का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। उसके बाद आप टेक्स्ट से ईमेज जनरेट कर सकते हैं।

यह paid है लेकिन इसमें आपको बेहतरीन quality, ऑप्शन और features मिलेंगे।

2. Dall·E 3 Bing

अगर आप स्टूडेंट है या आपके पास कोई अर्निंग सोर्स नहीं है, तो आपके लिए यह तरीका बेस्ट है। निम्न स्टेपस को फॉलो करके आप आसानी से Dall·E 3 Bing अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट Bing डाउनलोड करना है।
  • अब आपको अपने Email address से बिंग ब्राउज़र पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं।
  • अब आपको Home page पर “Create images From word With Ai” का option मिलेगा, यहां क्लिक करें।
DALL·E 3
credit:- Bing.com
  • अब आप अपना prompt देकर इमेजिस जनरेट कर सकते हैं। ख़ास बात यह है की यह तरीका बिल्कुल free है, यहां आप daily के 15 इमेजिस जनरेट कर सकते हैं।

DALL·E 3 कैसे काम करता है?

DALL·E 3 को इस्तेमाल करना बहुत ही ईजी है। बस यहां पर आपको जैसा image क्रिएट करना है वो English में लिखाना है। आप जितना अच्छा और प्रॉपर प्रॉम्पट दोगे उतना ही अच्छा इमेज बना के देगा। आपको किसी स्टाइल में ईमेज चहिए वो भी बताना चाहिए जैसे रियल्सटिक, Anime, स्केच इत्यादि।

यहां हमने बिंग की मदद से एक ईमेज जनरेट की है। आप चाहें तो chatgpt से भी क्रिएट कर सकते हैं।

Prompt: ” धूप, बर्फीली सुबह में एक ईंट की इमारत के बाहर एक बोर्ड पर एक ध्रुवीय भालू शावक का कॉफी पकड़े हुए एक आधुनिक कैफे लोगो लगा हुआ है”

Bing give me this:

DALL.E 3
Credit: Bing image creator

आपको यहां अन्य लोगों के द्वारा बनाए गए इमेजिस भी मिल जाएंगी, आप यहां से आइडियाज ले सकते हैं। आप यहां से इंस्टाग्राम प्रोफाइल वाली इमेजिस भी बना सकते है।

DALL·E 3 Features

  • DALL·E 3 में बहुत ही पावरफुल एआई टूल है, यह एकदम रियल्सटिक और डिटेल्ड इमेजिस बनाता है।
  • Bing tool से आप इसे फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।
  • यह chatgpt के साथ इंटरग्रेटेड होने के कारण कारण आपको अच्छा prompt लिखने में हेल्प करता है।

  • आप अपनी इमेज को अपलोड करके, prompt देकर उसे एडिट कर सकते हैं।

Read this article:-  Bing AI Image Generator से Best 3D Photo कैसे बनाए? (bing image creator app)

DALL·E 3 Pricing Plans

Free plans: अगर आप DALL·E 3 को फ्री में यूज करना चाहते हैं तो Bing का यूज कर सकते हैं। लेकिन इसमें per day 15 images क्रिएट कर सकते हैं।

Paid plan: अगर आप अनलिमिटेड Ai इमेजिस बनाना चाहते हैं तो paid प्लान की ओर जा सकते हैं। यह $20/month पड़ेगा। इसमें आप Chatgpt 4 भी एक्सेस कर सकते हैं।

Read this article:-  Fireflies Ai: Best AI Meeting Assistant (Meeting के Notes बनाए AI के द्वारा)

DALL·E 3 Free Alternative

यहां हम आपको DALL·E 3 के कुछ ऑल्टरनेटिव बताते हैं, इसमें से कुछ फ्री है तो कुछ Paid हैं। आप इन्हें भी ट्राई कर सकते हैं।

  • Leonardo
  • Midjourney
  • Bing Image Creator
  • Craiyon
  • Stable Diffusion
  • Adobe Firefly

Read this article:-  Elicit AI: Best AI Research Assistant in 2024

निष्कर्ष

अगर आप टैक्स्ट से इमेजिस जनरेट करना चाहते हैं तो यह बेस्ट टूल है। इसकी ख़ास बात यह है की यह chatgpt के साथ इंटरग्रेटेड है, इसलिए डिटेल्ड प्रॉम्पट लिखने में मदद होगा। आप इसकी हेल्प से पेंटिंग, स्केचेस, अपने बिजनेस के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज बना सकते हैं। हमने आर्टिकल में DALL·E 3 क्या है, इस का यूज कैसे करना है, साथ ही DALL·E 3 free अल्टरनेटिव टूल भी बताए है,आप चाहें तो इन्हें भी चैक कर सकते हैं।

बाकी आपको यह आर्टिकल और Ai tool कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top