Consensus Ai in Hindi : Free Research Assistant And Ai Search Engine in 2024

Consensus Ai in Hindi : कंसेंसस एआई टूल एक एआई सर्च इंजन है जिसकी मदद से आप सप्लीमेंट्स, मेडिसिन, स्लीप, इकोनॉमिक, सोशल पॉलिसी और मेंटल हेल्थ के बारे रिसर्च कर सकते हो। इससे जुड़े सवाल आप consensus Ai tool से पूछ सकते हो। आप consensus Ai gpt से किन्ही दो कांसेप्ट के बीच में रिलेशन और किसी कांसेप्ट के इफेक्ट के बारे में, इसके अलावा किसी सवाल का जवाब हां या ना में पूछने जैसे कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हो।

Consensus Ai chat से जो भी टॉपिक आप रिसर्च करते हो उसको सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हो या अपने थीसिस को कंप्लीट करने में प्रयोग कर सकते हो यानि आप इसका पर्सनल और कमर्शियल प्रयोग कर सकते हो। Consensus Ai search engine एक consensus Ai chat bot की तरह भी कार्य करता है जो आपको किसी टॉपिक की रिसर्च में पूछे जाने वाले सवाल या उससे जुड़ी अभी तक के रिसर्च पेपर प्रदान करने में आपकी मदद करेगा।

Consensus Ai kya hai ? ( कंसेंसस एआई क्या है  )

कंसेंसस एआई टूल एक AI search engine जो आपको रिसर्च पेपर सर्च करने में हेल्प करता है। ताकि आपको एक प्लेटफॉर्म में सभी रिसर्च पेपर आसानी से मिल जाए। जैसे हम गूगल में प्रश्न डाल कर उसका जवाब ढूंढते है उसी प्रकार अगर आप किसी टॉपिक से जुड़ी अभी तक की सारी रिसर्च या किसी प्रश्न से जुड़ी अभी तक की रिसर्च ढूंढना चाहते हो Consensus Ai Research paper tool आपके लिए एक बेहतर विकल्प रहेगा।

Consensus Ai mod apk का प्रयोग स्टूडेंट अपनी PhD की रिसर्च करने, प्रोफेशनल द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़े रिसर्च पेपर देखने में या डॉक्टर द्वारा नई खोज करने में आदि बहुत से कार्य में Consensus Ai app का प्रयोग हो सकता है। ऐसा नही है कि इसका प्रयोग पहले किया नही गया stanford University, harward University आदि ऐसे कई अमेरिकन कॉलेज है जिनके प्रोफेसर या स्टूडेंट Consensus Ai research search engine का प्रयोग करते है।

Read this also:-  Happy Holi Ai Photo : Bing Image Creator App से बनाए Holi के लिए Best AI Photo सिर्फ 5 सेकंड में

Consensus Ai login process ( कंसेंसस एआई में लॉगिन कैसे करें )

  • अगर आपको कंसेंसस एआई में लॉगिन होना है तो आपको गूगल में जाकर सबसे पहले consensus.app पर जाना होगा ताकि आप consensus की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाओ।
  • जब आप consensus. app पर पहुंच जाओगे तो आपको राइट साइड ऊपर एक विकल्प दिखेगा login और sign up का आपको इनमे से किसी को चुनना है। अगर आपकी आईडी इसमें पहले से बनी है तो login पर क्लिक करें। अगर आईडी बनानी है तो sign up पर क्लिक करें।
Consensus Ai
credit:- consensus.app
  • फिर आपको google या facebook और ईमेल आईडी से लॉगिन करने का विकल्प नजर आएगा। अपको इसमें नाम ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है। इसके बाद continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
Consensus Ai
credit:- consensus.app
  • इतना करने के बाद आप Consensus Ai dashboard पर पहुंच जाओगे। जिसमे आपको ask a research questions का विकल्प नजर आएगा आपको इसके prompt या प्रश्न डाल कर अपना उत्तर प्राप्त करना है।
Consensus Ai
credit:- consensus.app

Consensus Ai Search engine से रिसर्च कैसे करें ?

अगर आप सोच रहे हो कंसेंसस एआई टूल का प्रयोग करना बहुत हार्ड है तो आप गलत है इसका प्रयोग करने के लिए बस आपको सही प्रश्न पूछना आना चाहिए। बकाया इसका इंटरफेस तो बहुत आसान है। आप जब login होकर इसके डैशबोर्ड में आ जाओगे। तो आपको search का विकल्प नजर आएगा जिसमे आप प्रश्न डाल कर अपने प्रश्न का उत्तर देख सकते है।

Consensus Ai
credit:- consensus.app

मान लो आपने पूछा क्या क्रिएटिन बॉडी बनाने में मदद करता है तो यह आपको सबसे पहले एक समरी प्रदान करेगा उसके नीचे इससे जुड़ा आर्टिकल प्रदान करेगा फिर आपको नीचे साइड वह सारे रिसर्च पेपर दिखायेगा जिसमे क्रिएटीन और ह्यूमन बॉडी के बारे में रिसर्च की गई है। जिससे आपको हर एक रिसर्च पेपर पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। और हां यह आपको बता देगा कि आपके सवाल का जवाब किस रिसर्च पेपर में मिलेगा ताकि आपको ट्रस्ट हो सके।

Read this also:-  Claude Ai in Hindi : क्या क्लाउड एआई Chat Gpt और Gemini Ai से बेहतर है ? आइए जानते है !

Consensus Ai Beta features

  • किसी भी रिसर्च को खोजने में और उसको पढ़ने  में यह आपकी मदद करेगा।
  • यह रिसर्च पेपर के डाटा को एनालाइज करके उसको समझता है और प्रश्न उत्तर के माध्यम से आपके सवाल का जवाब देता है यानि आप इससे प्रश्न पूछो यह रिसर्च पेपर पढ़ कर आपको उत्तर दे देगा।
  • Consensus Ai features में आपको consensus gpt का प्रयोग कर सकते हो।
  • कंसेंसस एआई आपका रिसर्च असिस्टेंट की तरह कार्य करेगा।

  • Consensus tool खास तौर पर हेल्थ से जुड़े डाटा को ज्यादा कैरी करता है यानी हेल्थ से जुड़ी रिसर्च पर यह ज्यादा अच्छे से कार्य कर पाएगा।
  • Consensus.Ai में आपको 200 मिलियन रिसर्च पेपर देखने को मिल सकते है इतने डाटा के साथ कंसेंसस एआई को ट्रेन किया गया है।
  • न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे बड़े न्यूजपेपर द्वारा इसकी तारीफ की जा चुकी हैं।
  • कंसेंसस टूल का प्रयोग student, researchers, clinicians, analysts, content creator, health and fitness enthusiasts लोग कर सकते है।
  • कंसेंसस एआई का प्रयोग आप फ्री में और सब्सक्रिप्शन लेकर दोनो माध्यम से कर सकते हो।

Read this also:-  Face Swap Online Free Ai : Remaker AI से करें Free में Face Swap, इसके साथ ही Bing Image Generator App का प्रयोग करके बनाए Realistic 3D Social Media Image 100% Free

Consensus Ai और Chat GPT में कोन बेहतर रिसर्च असिस्टेंट है ?

Chat Gpt की बात करे तो यह पूरी तरह मशीन जेनरेटेड ai डाटा आपको प्रदान करता है। जो इंटरनेट में डाटा आपको मिलता है यह उसको पढ़ कर आपके जवाब देता हैं।

जबकि consensus Ai आपको होने वाली रिसर्च पेपर के डाटा को पढ़ कर आपको जवाब देता है। कंसेंसस आपको रिसर्च करने में मदद करता है जिसके कारण इसका फोकस सिर्फ जगह है जिससे यह रिसर्च के मामलो में chat gpt से बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है। साथ ही आपको रिफ्रेंस लिंक भी बताता है ताकि आपको ट्रस्ट की समस्या न हो।

Read this also:-  Bing Ai Image Creator Instagram 3D Best Photo को सिर्फ 5 Second में बनाए

Consensus Ai Pricing

Free plan: आपको इसका प्रयोग करने के लिए कोई भी रुपए नही देने है। आप इसमें अनलिमिटेड बार सर्च कर सकते हो। यह आपको 20 Ai credit भी हर महीने प्रदान करता है।

Consensus Ai
credit:- consensus.app

Premium plan: इसकी कीमत 6.99 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आपको gpt 4 से बनी हुई unlimited summary और unlimited बार प्रयोग करने का विकल्प मिलता है।

Custom plan: यह प्लान किसी आर्गेनाइजेशन या टीम के लिए है जिसमे एक टीम एक साथ एक जगह आकार रिसर्च कर सकती है।

Consensus Ai Reviews

मुझे consensus tool बहुत अट्रैक्टिव लगा और इसका प्रयोग करने पर जाना कि यह वास्तव में आपकी रिसर्च करने में मदद कर सकता है। पर आपको सही प्रश्न पूछना आना चाहिए। इसका प्लान भी कम कीमत का है और फ्री में भी इसका प्रयोग कर पाओगे। जिसके कारण आप पहले इसका ट्रायल ले सकते हो फिर अगर आपको लगता है तो इसका प्लान खरीद सकते हो।

Read this also:-  Smodin Ai in Hindi : स्मोडिन एआई से Generate करें Best Content और पूरा करें Home Work और Research Paper, Check Plagiarism और Ai Content in Just 10 Second

निष्कर्ष

रिसर्च पेपर से जुड़े ai tool कम है अगर आप फिटनेस या हेल्थ से जुड़ी रिसर्च करना चाहते हो तो Consensus Ai in Hindi से आप कर सकते हो। Consensus ai से रिसर्च करने में आपका समय और आपका पैसा दोनो बचेगा। आपको असिस्टेंट की हायर नही करना पड़ेगा क्योंकि आपका असिस्टेंट तो ai बन जायेगा।

हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया अगर आप किसी नए टूल के बारे में जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top