ChatKPI AI:दोस्तों आज के समय में किसी बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए एक सही DATA होना बहुत जरुरी है क्योकि इससे उस बिजनेस का लेखा जोखा पता चलता है की बिजनेस ने इस साल कितना का प्रॉफिट बनाया इसके कौन से प्रोडक्ट को लोगो ज्यादा पसंद कर रहे है इसके साथ साथ कस्टमर का बिहैबियर पर भी ध्यान देना होता है की कस्टमर किस तरीके से इस प्रोडक्ट को खरीद रहा है और इस DATA को के लिए एक DATA Analyst को जॉब पर रखने की जरुरत होती है जिस
इस बिजनेस से सम्बंधित सारी जानकारी को प्राप्त किया जा सकते
ठीक इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हम ले कर आये है ChatKPI AI tool को ये एक DATA Analyst के साथ एक personal Assistant भी है जो की LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल )के ऊपर काम करता है जैसे की ChatGPT वैगरा काम करता है तो चलिए इसके बारे में बिस्तार से जानते है
ChatKPI AI क्या है ?
ChatKPI AI एक Personal Assistant के साथ साथ एक बेहतरीन DATA Analyst भी है जिसे अभी के लिए Shopify business owners के लिए बनाया गया है इससे Shopify business के owners अपने Shopify Store का सारा DATA प्राप्त कर सकते है बिलकुल एक DATA Analyst की तरह इसमें प्रोडक्ट की बिक्री से सम्बन्धित जानकारी के साथ साथ कस्टमर के बिहैबियर पर भी ध्यान दिया जाता है और उसका भी DATA बनता है और आप इससे 24/7 कभीभी इससे अपने Shopify Store से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते है
दोस्तों अगर आप Shopify के बारे में नहीं जानते है की ये क्या है तो चलिए इसके बारे में भी छोटी सी जानकारी दे देते है जिससे आपको बेहतर तरीके से समझ में आ सके
Shopify क्या है
Shopify एक ऑनलाइन इ कॉमर्स प्लेटफार्म है जहा कोई व्यापारी अपने व्यवसाय को ऑनलाइन ले जा सकता है इसके लिए उसे किसी प्रकार की वेबसाइट बनाने के जरुरत नहीं होती बस उसे Shopify पर अपना स्टोर बनाना होता है और वो अपने स्टोर का नाम अपने बिजनेस के नाम पर रख सकता है अब उसे एक उसे स्टोर का एक अलग URL मतलब लिंक मिल जाता है जिसे जब भी कोई यूजर ब्राउज़र पर ओपन करेगा तो उसे स्टोर नजर आ जायेगा अब वो व्यापारी अपने व्यवसाय से सम्बंधित प्रोडक्ट को ऑनलाइन स्टोर कर सकता है
और यही से सच सकता है यहाँ पर पेमेंट गेटवे भी मिल जाता है मतलब ऑनलाइन पैसा पेमेंट करने का सिस्टम भी उपलब्ध होता है जिसमे व्यापारी अपना अकाउंट लिंक कर सकता है जिससे पैसा डायरेक्ट इसके अकाउंट में आ सके
ये भी पढ़े : SOLOGO AI क्या है इससे फ्री में LOGO कैसे बनाये Without Watermark
ChatKPI AI कैसे काम करता है
ChatKPI AI free को LLM (लार्ज लैंग्वेज मॉडल ) के जरिये सिखाया गया है इसके साथ इसमें NLP (नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ) का भी यूज़ किया गया है जिससे ये आदमी के तरह जवाब दे सके न की एक रोबोट की तरह ChatKPI AI व्यापारी के Shopify के स्टोर के साथ जुड़ कर काम करता है जिससे वो महत्वपूर्ण DATA को प्राप्त कर पता है
और जब आप उससे अपने स्टोर से सम्बंधित जानकारी पूछे है तो वो नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग की मदद से एक आदमी के तरह DATA को बता देता है की इस दिन आपका कौन सा प्रोडक्ट कितने बिका ,किस प्रोडक्ट को काम लोग खरीद रहे है और कस्टमर का एक्सपीरियंस कैसा है सब कुछ पूछ सकते है
ChatKPI AI से अपने बिजनेस से सम्बंधित DATA कैसे प्राप्त करू
Chat KPI AI से अपने Shopify स्टोर का DATA को प्राप्त करने लिए आपको एक नंबर ChatKPI AI के द्व्रारा दिया जाता है जिससे आप अपने व्हाट्सप्प कंटेंट में सेव करके और वह पर जैसे व्हाट्सप्प पर चैट करते है वैसे ही चैट करते अपने स्टोर से सम्बध्धित DATA को प्राप्त कर सकते है और इस DATA का यूज़ करके अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते है ये DATA आपने लिए बिजनेस के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है
ChatKPI AI Shopify स्टोर के लिए फायदेमंद कैसे हो सकता है
ChatKPI AI online की मदद से आप अपने Shopify स्टोर से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी को भी प्राप्त कर सकते है जिससे आपने हमेसा प्रॉफिट हो सके इससे आपको पता चलता है की आपका कितना प्रोडक्ट बिका ,इस वर्ष लोगो ने आपके किस प्रोडक्ट जो जयदा पसंद किया और एक महीने में कुछ कितना प्रोडक्ट बिक जाता है इससे आप उसी हिसाब से उस प्रोडक्ट को बनायेगे नहीं तो वो ऐसे ही रखे रखे ही खराब हो जायेगे जिससे आपको नुकशान होने लगेगा
और अगर आपको पता है की कौन से प्रोडक्ट को जयदा पसंद किया जा रहा है तो आप उस प्रोडक्ट के उत्पादन को बढ़ा देंगे जिससे मार्केट में उस प्रोडक्ट की कमी ना हो की को कस्टमर की पहुंच में हो
इससे आपक बहुत ही फायदा लोने वाला है अब मन लीजिये की आपको लगातार नुकशान हो रहा है तो आप इससे पता कर पाएंगे की किस करना से आपको नुकशान हो रहा है और क्या आपको बिजनेस बंद कर देना चाहिए और कुछ नया बिजनेस करना चाहिए अगर ये सही समय पर पता चल जाये तो बहुत ही सभी माना जाता है एक बिजनेस के लिए
ये भी पढ़े : Compose Ai : Compose Any Text With Help Of Ai [ Best Email Reply Generator in 2024 ]
क्या Shopify स्टोर का DATA ChatKPI के साथ सुरक्षित है
ChatKPI AI सबसे पहले प्राथमिकता DATA सिक्योरिटी को ही देती है इसमें बहुत है अच्छा एन्क्रिप्शन का यूज़ किया गया है जिससे ये व्यपयरियो के स्टोर के DATA को सुरक्षित कर सके क्योकि अगर व्यापारियों का DATA अगर लिक हो जाता है तो इससे बिजनेस पर बहुत बड़ा असर पड़ता है और इससे सबसे ज्यादा फायेगा इस स्टोर के कम्पटीटर का होता है क्योकि उसे पता चल जाता ही की ये किस तरीके से अपने प्रोडक्ट को मार्किट में बेच रहे थे
क्या ChatKPI Ai में Voice To Text किया जा सकता है
जी हां इसमें आप बोलकर भी अपने स्टोर से सम्बंधित डाटा को प्राप्त कर सकते है क्योकि जब आप इसमें बोलते है तो ये आपके आवाज को recognize करता है और फिर यूज़ टेक्स्ट में कन्वर्ट करता है और टेक्स्ट में कन्वर्ट हों जाने पर उसका जवाब ासाहि से ChatKPI दे पता है
ये भी पढ़े : Indika Ai Hindi : बड़ी बड़ी एआई कम्पनी इस छोटे से एआई के बीना कुछ काम की नही है
क्या ChatKPI फ्री है
अभी के लिए ChatKPI बिलकुल फ्री है क्योकि ये अभी BITA स्टेज में है अभी इसे बनाया जा रहा है अभी ये सभी यूजर के लिए फ्री है लेकिन भविष्य में इसे यूज़ करने के लिए पैसा देना पड़ेगा क्योकि ये एक पूरा का पूरा DATA Analist का काम कर रहा है जो की बहुत ही मत्वपूर्ण कार्य होता है बिजनेस के लिए
निष्कर्ष :ChatKPI AI : Your Personal Business Analyzer
दोसत आज के इस पोस्ट में हमने ChatKPI AI : Your Personal Business Analyzer के बारे में सभी महत्वपर्ण जानकारी को देने का प्रयास किया है आशा है की आपको ये Ai पसंद आया होगा और आपके बिजनेस में मदद करेगा अभी ये BITA स्टैग में है अभी ये पूरी तरह से तैयार नहीं है इसलिए इसे अभी फ्री में दिया जा रहा है ट्रायल के लिए ताकि ज़्यदातर लोग इसे यूज़ करने लगे
लेकिन हमारे हिसाब से इसे बाद में पेड कर दिया जयेगा क्योकि हर एक बिजनेस को पैसा तो कामना ही है और अगर ये Ai Shopify के लिए बेहतर साबित हुआ तो लोगो को कोई प्रॉब्लम नहीं होगी इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए क्योकि वे खुद इसका यूज़ करके पैसा कमा रहे है
improtent Links
ChatKPI AI : Click Here
Shopify Official : Click here