Chat Gpt कैसे use करें : Chat Gpt से कमाए करोड़ों रुपए

Chat Gpt कैसे use करें : chat Gpt open ai कंपनी द्वारा बनाया गया एक आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर प्रोग्राम है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की जानकारी आप इससे पूछ सकते है यह आपको लेख लिखने में मदद करेगा , यह आपको कोडिंग में सहायता करेगा इसके साथ आपको किसी टॉपिक के बारे में सही जानकारी प्रदान करेगा । इसकी मदद से आप अपना पर्सनल वेबपेज बना सकते हो इसके साथ ही यह आपको पैसा कमाने के कई आइडिया देता है ।

Table of Contents

Chat Gpt क्या है ?

Chat Gpt एक प्रकार का कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला चैट बोट है जो आपको किसी भी बारे में जानकारी प्रदान करता है । इसकी शुरुवात 2008 से हो गई थी । open ai नाम की कंपनी ने चैट जीपीटी पर काम करना आज से 15 साल पहले शुरू कर दिया था तभी यह कंपनी एआई के क्षेत्र में आज सभी कंपनी से आगे है । इसने chat Gpt को बना कर यह साबित कर दिया की अगर सही तरीके से काम किया जाए तो आप एक सुपर एआई बना सकते हो ।

आसान भाषा में कहूं तो chat gpt एक ऐसा कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला कंप्यूटर सिस्टम है जो 25 वर्ष के सामान्य मानव की तरह सोचता है और अपने निर्णय लेता है । यह मानव की क्षमता से ज्यादा डाटा इकट्ठा करने और मानव से जल्दी निर्णय लेने के लिए बनाया गया सिस्टम है ।

Chat GPT एक विशेष रूप से साक्षरता और संवाद यूजर इंटरफेस के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मॉडल है जिसका नाम GPT-3.5 है, जिसे Open AI ने विकसित किया है। Chat GPT का उद्देश्य यूजर के साथ संवाद के रूप में बातचीत करना है और उनके प्रश्नों और रिक्वेस्ट का जवाब देना है।

Chat GPT के उपयोग कई विभिन्न क्षेत्रों में हो सकता है, जैसे कि विशिष्ट ज्ञान, सिखाना, संवाद, निबंध लेखन, विशेषज्ञ सलाह आदि । यह उपयोगकर्ताओं को समय और ज्ञान से संबंधित सवालों के लिए मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Chat Gpt के प्रकार 

Chat Gpt की शुरुवात gpt 3 से हुई थी यह ओपन एआई का पहला विकसित मॉडल था । इसके बाद इसमें अपडेट आते गए जो इस प्रकार है –

GPT-3

यह पहला और सबसे प्रसिद्ध Chat GPT मॉडल है, जिसे Open AI ने विकसित किया था। यह बहुत ही बड़े डेटा सेट्स का उपयोग करके सिखता है और उपयोगकर्ताओं के साथ में टेक्स्ट में बात करता है। यह 2021 तक की जानकारी यूजर को प्रदान करता था ।

GPT-3.5

वर्तमान में अगर आप chat gpt का फ्री वर्जन उपयोग करते है तो gpt 3.5 का उपयोग कर सकते है इसमें आपको एक भी शुल्क नहीं देना है और आप आसानी से उपयोग कर सकते हो । पर यह भी आपको 2021 तक की जानकारी प्रदान करता है ।

GPT-4

GPT-4 का प्रयोग करने के लिए आपको इसका अपग्रेड करना पड़ेगा जिसके लिए आपको 20 डॉलर या 1665 रुपए प्रति माह देने पड़ेंगे । जिसकी मदद से आप इसके अन्य प्रीमियम उपयोग कर पाएंगे । जिसमे यह रियल टाइम की इंफॉर्मेशन देता है ।

Customized Chat Models

अगर आप अपना स्वयं का कोई चैट बोट बनाना चाहते है तो आप chat gpt का प्रयोग कर सकते है इसकी मदद से आप अपना पर्सनल चैट बोट बना कर उसको किसी विशिष्ट क्षेत्र में प्रशिक्षित कर सकते हो ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस UPSC

Chat Gpt कैसे use करें ?

Chat Gpt का उपयोग कैसे करना है उसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देंगे और बताएंगे की कैसे आप इसमें लॉगिन कर इसका प्रयोग कर सकते हो ।

Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें

 

  • इसमें जाने के बाद आपके सामने login और sign up दो विकल्प नजर आयेंगे ।
  • आपको सबसे पहले sign up पर क्लिक करना है ।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन विकल्प आ जायेंगे कि आप gmail से login करना चाहते हो या माइक्रोसॉफ्ट या एप्पल आईडी से ।
  • इसके बाद आप Gmail पर क्लिक करे ।
Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें
  • आप अपनी आईडी और पासवर्ड डाले इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना पड़ेगा । जब आप अपना मोबाइल नंबर डालते है तो आपके पास ओटीपी आयेगी आप ओटीपी डाल दे ।
Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें
  • इसके बाद आप उस पेज पर लॉगिन हो जाओगे ।
Chat Gpt से प्रश्न कैसे पूछे ?
  • जब आप इसमें लॉगिन करके पहुंच जाओगे तो आपके सामने ऐसा इंटरफेस नजर आएगा ।
  • इसमें आपको नीचे साइड वो लिखना है जो आपको पूछना है ।
Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें
  • और इसके बाद आपको इंटर का बटन या नीचे राइट कॉर्नर का बटन दबा देना है ।
  • इसके बाद यह आपको उत्तर दे देगा ।
Chat Gpt 4.0 का यूज कैसे करें ?
  • सबसे पहले आपको इसमें लॉगिन होना है ।
  • इसके बाद ऊपर साइड आपको gpt 3.5 और gpt 4.0 का विकल्प नजर आएगा ।
  • आपको gpt 4.0 पर क्लिक करना है ।
Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें
  • इसके बाद आपके सामने upgrade to chat gpt plus का विकल्प नजर आएगा । इस पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आप पेमेंट करके इसका प्रयोग कर सकते हो ।
Chat Gpt की chat history कैसे डिलीट करें ?
  • सबसे पहले इसके होम पेज पर लॉगिन करके पहुंचे ।
  • उसके बाद आपको ऊपर left side तीन लाइन दिखाई देंगी । उस पर क्लिक करें ।
Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें
  • इसके बाद साइड में एक पेज खुलेगा जिसमे आपका नाम लिखा होगा । उसके बगल में तीन dot नजर आएंगे उस पर क्लिक करो ।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको setting का विकल्प नजर आएगा ।
Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें
  • इस पर क्लिक करो ।
  • फिर आपको clear chat का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करके आप अपनी पूरी चैट हिस्ट्री डिलीट कर सकते हो ।
Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें
  • इससे आपकी सारी हिस्ट्री डिलीट हो जायेगी ।
Chat Gpt का account कैसे डिलीट करें ?
  • लॉगिन करके आप होम पेज पर पहुंचे ।
  • इसके बाद आपको ऊपर साइड लेफ्ट कॉर्नर पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको सेटिंग के विकल्प पर जाना है ।
  • फिर आप data control का विकल्प नजर आएगा ।
Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें
  • इस पर क्लिक करें जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको delete account का विकल्प नजर आएगा ।
  • इस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हो ।
Chat Gpt की theme कैसे बदले ?

जब आप लॉगिन करके सेटिंग में जाओगे तो आपके पास थीम का विकल्प नजर आएगा । उस पर आप जाकर डार्क लाइट किसी भी प्रकार की थीम सिलेक्ट कर सकते है ।

Chat Gpt कैसे use करें
Chat Gpt कैसे use करें

Chat Gpt क्या क्या कार्य करता है ?

Chat Gpt की मदद से आप बहुत सारे कार्य कर सकते हो जो इस प्रकार है –

उपयोगकर्ता के सवालों के उत्तर देना 

Chat GPT उपयोगकर्ताओं के सवालों का उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है , जैसे कि डाटा की मदद से संबंधित सवालों का उत्तर देना या सामान्य जानकारी प्रदान करना।

सलाह और गाइडेंस प्रदान करना 

यह उपयोगकर्ताओं को सलाह और मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है, जैसे कि कैसे कुछ की खोज करें, कैसे कुछ तैयार करें, या किसी समस्या का समाधान कैसे पाएं।

सामान्य चर्चा करना

Chat GPT आम चर्चा कर सकता है और विभिन्न विषयों पर विचार विनिमय कर सकता है, जैसे कि विज्ञान, साहित्य, प्रौद्योगिकी, सामाजिक मुद्दे, और अन्य।

लैंग्वेज ट्रांसलेशन

Chat GPT विभिन्न भाषाओं में टेक्स्ट का अनुवाद कर सकता है, ताकि भाषा बाधाओं को कम किया जा सके।

शिक्षा के क्षेत्र में AI के आगमन से बदली दिशाएं : इन राज्यों के बच्चें पढ़ेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

Chat Gpt के प्रयोग करने के फायदे 

इसका प्रयोग करने से आपको निम्नलिखित फायदे हो सकते है जो इस प्रकार है –

ज्ञान और मार्गदर्शन की प्रदान करना

Chat GPT उपयोगकर्ताओं को विभिन्न विषयों पर ज्ञान और मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है, जैसे कि स्वास्थ्य सलाह, शिक्षा से संबंधित सवालों का उत्तर, और अन्य।

भाषा अनुवाद

Chat GPT विभिन्न भाषाओं में टेक्स्ट का अनुवाद कर सकता है, जिससे भाषा में उत्त्पन्न बाधाओं को कम किया जा सकता है।

शिक्षा सहायता

छात्रों और शिक्षकों को शिक्षा से संबंधित सवालों का उत्तर देने और शिक्षा सामग्री प्रदान करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

ब्रिफिंग और सुझाव

Chat GPT खबरों, रिपोर्टों, और अन्य सूचना स्रोतों को संक्षेपित करने और सुझाव देने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

सामाजिक यात्रा

विचार विनिमय, विचारों की विपरीत दिशा में विचार करने, और विचारों को साझा करने के लिए Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है, जो सामाजिक यात्रा की बात करने में मदद कर सकता है।

गेम डिजाइन

वीडियो गेमों के डिजाइन में Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है, जैसे कि कार्यकुशलता , कहानी डेवलपमेंट, और कार्यकारी निर्णय।

व्यक्तिगत सहायता

उपयोगकर्ताओं को व्यक्तिगत सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करने में मदद करने के लिए Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है, जैसे कि स्वास्थ्य, वित्त, और साक्षरता सलाह।

आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस पर कविताएं

Chat GPT की चुनौतियां और नुकसान

Chat Gpt के प्रयोग में निम्न समस्याएं आती है जिसके बारे में हमे एक बार सोचना और बात करना चाहिए जो इस प्रकार है –

सतर्कता की कमी

Chat GPT डेटा से सीखकर बातचीत करता है, और इसमें कभी-कभी गलत या आपत्तिजनक जवाब देने की संभावना होती है। इसका सावधानी से उपयोग करना बहुत जरूरी है।

गोपनीयता खतरा

व्यक्तिगत या सार्वजनिक जानकारी को Chat GPT के साथ साझा करने से गोपनीयता का खतरा हो सकता है, खासकर जब डेटा असुरक्षित सर्वरों पर स्टोर किया जाता है।

संक्षिप्त जवाब

Chat GPT आमतौर पर एक संक्षिप्त जवाब प्रदान करता है, जो जानकार की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है, और इससे विस्तार से सोचने या प्रस्तावना देने की क्षमता सीमित हो सकती है।

नैतिकता की समस्या

Chat GPT की नैतिकता और मोरालिटी के सवाल भी उठते हैं, और इसका उचित नैतिकता दृष्टिकोण विकसित करना मुश्किल हो सकता है।

नौकरी की समस्या

Chat GPT के आने से कई ऐसे कार्य है जो चैट gpt कर रहा है इससे विश्व में कई ऐसी नौकरियां है जो इसके कारण खतरे में है । एक डाटा के मुताबिक आने वाले 10 साल में विश्व में करीब 20 करोड़ नौकरियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण जाएंगी ।

Artificial intelligence examples : 2023 के Best AI जिनकी मदद से आपका काम होगा आसान

अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में जान सकते है –

https://chat.openai.com/

FAQ:-

प्रश्न: chat gpt को किस कंपनी ने बनाया ?

उत्तर: chat gpt को open ai नाम की कंपनी ने बनाया ।

प्रश्न: chat Gpt से भविष्य में खतरा हो सकता है ?

उत्तर: यह उपयोगकर्ता के प्रयोग पर निर्भर करता है कि यह मानव को हानि पहुंचाएगा या उसके कार्य में मदद ज्यादा करेगा । अच्छे लोग इसका सही प्रयोग करेंगे और जबकि जो लोग दूसरों का बुरा चाहते है वह इसको गलत तरीके से प्रयोग करेगा ।

प्रश्न: chat gpt की एप्लीकेशन क्या क्या है ?

उत्तर: इसकी मदद से आप नए ai bot का निर्माण कर सकते है । जिसको आप जिस फील्ड में चाहे ट्रेंड कर सकते है ।

प्रश्न: chat GPT की शुरुवात कब हुई ?

उत्तर: chat gpt की शुरुवात 2008 को ओपन एआई नाम की कंपनी ने की ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top