Build AI: 1 मिनट में Cool AI APP बनाए

Build AI IN HINDI: इस एआई टूल की मदद से आप अपनी खुद की एक ai app बना सकते हो जिसमे आपको किसी भी technical skills की जरूरत नही। आप अपनी वेबसाइट या अपने बिजनेस के लिए इस टूल का प्रयोग कर सकते हो। आप इस टूल से किसी प्रोडक्ट से जुड़ी ai app, learning program, workout meals, post, article, expert answer से जुड़ी ai app आसानी से बना सकते हो जिससे आपके बिजनेस को ग्रोथ करने में आपको मदद मिलेगी।

पिछले कुछ सालो में हर जगह ai का प्रयोग देखने को मिल रहा है। अगर कोई भी बिजनेस या कंपनी एआई का प्रयोग नही करती तो वह कही न कही अपने बिजनेस में slow growth करेगी या उसके द्वारा बिजनेस में पैसे अधिक खर्च किए जायेंगे। अगर आप ai का प्रयोग करते हो तो यह आपके पैसे तो बचाएगा ही साथ में आपके बिजनेस की sell या view या अन्य चीज में ग्रोथ करेगा। इस टूल की मदद से कुछ मिनट में आप एक एआई ऐप आसानी से बना सकते हो। यह आपको trip planner, marketing path customer feedback जैसी ai app बना कर आपकी मदद करेगा।

Build AI क्या है?

जैसा की इसके नाम से समझ आता है कि यह कुछ बनाने की बात कर रहा है। यह एक एआई जो अन्य ai को बनाने में आपकी मदद करेगा। जी हां आपने सही सुना एक ai दूसरे ai को बनाएगा। यह सुनने में किसी science fiction movie की तरह लग रहा है पर यह सच है। आज के समय में ai के क्षेत्र में अचानक growth देखने को मिल रही है। जिसके कारण ऐसा कोई भी क्षेत्र नही रह गया जहां आप ai का प्रयोग न कर पाओ।

आप अपनी वेबसाइट के लिए यह ai बना कर इसको enable कर सकते हो। इस टूल का इंटरफेस बहुत आसान है अपको इसमें ज्यादा फीचर देखने को नही मिलते है जिसके कारण आप इस वेबसाइट या टूल को आसानी से प्रयोग कर सकते हो।

एक स्टूडेंट भी इसका प्रयोग करके अपना पर्सनल एआई सिस्टम बना कर उसका प्रयोग सार्वजनिक कर सकता है। अगर आपका कोई आइडिया है जिसको आप प्रयोग करके ai app बनाना चाहते हो आप इस टूल में अपना आइडिया इनपुट कर उस ai tool को बना सकते हो।

इसे भी पढ़ें – Alyx AI labs pvt Ltd : 2023 में भारत की उभरती best AI based कंपनी

Build AI website login

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट buildai.space पर जाना है।
  • इसके बाद login पर क्लिक करना है। जो आपको नए पेज पर ले जायेगा।
Build AI
credit:- buildai.space
  • फिर आप Gmail या email ID से लॉगिन कर सकते हो।
Build AI
credit:- buildai.space
  • इसके बाद आप इसका प्रयोग कर अपनी पर्सनल एआई ऐप बना सकते हो।

Build AI software से कैसे AI app बनाए? (Learn how to build ai?)

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर login होना है।
  • इसके बाद आपको build your first ai app पर क्लिक करना है।
  • इसमें click करने पर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • जिसमे आपको 5 विकल्प दिए जायेंगे उनमें से किसी एक को चुनना है इसमें आपसे पूछा जायेगा कि आप किस तरह की ai app बनाना चाहते हो।
Build AI
credit:- buildai.space
  • इसके बाद यह पूछेगा आप किस तरह का कंटेंट, प्लान, product आदि चाहते हो।
Build AI
credit:- buildai.space
  • फिर आपको अपने बिजनेस का नाम लिखना है। और next पर क्लिक करना हैं।
Build AI
credit:- buildai.space
  • फिर आपको बताना है कि आप इसका प्रयोग कहां करोगे वेबसाइट, Api, google docs, local file आदि बहुत सारे विकल्प में से कोई एक विकल्प चुने।
Build AI
credit:- buildai.space
  • फिर आपको अपनी वेबसाइट की लिंक या जो विकल्प अपने चुना है उसको डालना है।
Build AI
credit:- buildai.space
  • इसके बाद आपको अपनी ai app को save करना है फिर पब्लिश पर जाकर इसको पब्लिश करना है।
  • आप चाहो तो इसके बाद दूसरी कोई ऐप को बना सकते हो।
Build AI
credit:- buildai.space
  • इसके बाद इसमें app text, app branding, custom fields, call to action, data source, app settings जैसे विकल्प मिलेंगे जिनको आप अपने अनुसार set कर सकते हो।

Build ai space template

build ai में आपको gym genie, meal mate, gift finder, strategy Xpert, life guru, mark it up, job describer, vacation blogger, release ready जैसे टेम्पलेट देखने को मिलते है। जिनका प्रयोग आप ai app बनाने में कर सकते हो।

Build AI
credit:- buildai.space

Build ai app pricing

इसमें आपको 4 तरह के प्लान देखने को मिलते है जिनमे आप एक से अधिक ai tool बना सकते हो। जो इस प्रकार है –

Lite: यह प्लान बिलकुल फ्री है इसमें आप एक ai app बना सकते हो। इसमें आप 20 monthly app runs, 1 MB monthly data processing, 2 app generation, app editor जैसे विकल्प मिलते है।

Explorer: इसकी कीमत 8 डॉलर प्रति माह है। इसमें 3 ai app बना सकते हो।  इसके साथ ही 150 monthly app run, 5MB monthly data processing, publish app to the world, embed in your website, multiple data source जैसे फीचर देखने को मिलते है।

Builder: इसकी कीमत 35 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको 8 ai apps, 800 monthly app run और 50 mb monthly data processing इसके साथ ही वह सारे फीचर जो explorer प्लान में देखने को मिलते है।पर इसमें आप add more custom fields, remove water mark, app building support जैसे फीचर भी देखने को मिलते है।

Monetizer: इसकी कीमत 99 डॉलर प्रति माह है। जिसमे आप 20 ai app बना सकते हो। इसमें 4000 ऐप run, 100 mb data processing, white label apps, custom domain, on demand extra run जैसे विकल्प मिलते है।

इसे भी पढ़ें – Switch light AI: 2024 का Best Photo Editing Tool

Build ai review

Text to ai app build tool की प्रयोग करने से आपको अपनी वेबसाइट या बिजनेस में फायदा ही होगा। Build ai trip planner free में प्रयोग करके आप कोई भी trip planner ai app बना सकते हो। इस टूल का प्रयोग करके आप आसानी से अपनी वेबसाइट में इस ai app को embed कर सकते हो। यह एक अच्छा ai tool app है आप इसका फ्री वर्जन प्रयोग कर सकते हो। जो आपके बिजनेस में help करेगा।

इसे भी पढ़ें – Bing AI Photo Creator से बनाए अपने Social Media की Best Profile Photo

निष्कर्ष

बाजार में ऐसी कम ai app है जो दूसरी ai को जेनरेट करती हो इसलिए आपको build ai का प्रयोग करना चाहिए आप इसकी लिंक शेयर करके अपने दोस्तो को भी भेज सकते हो। यह app का प्रयोग कई बड़ी कम्पनी कर रही है और अपने बिजनेस को बढ़ा रही है।

अगर आपको build ai टूल का उपयोग करने में कोई समस्या आए तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपको ओर ज्यादा डिटेल में गाइड कर देंगे। अगर इससे जुड़े कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमे नीचे कॉमेंट में जरूर बताएं ताकि हमारी टीम आपकी मदद कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top