AI के usefull android app : आज हम आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड्रॉयड ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने डिजिटल वर्क को आसानी से कर पाओगे । यह एप्लीकेशन आपको लेख लिखने , दोस्त बनाने , एडिटिंग करने , वीडियो बनाने आदि में मदद करेंगी । AI के usefull android app की सहायता से आप जल्द ही अपने काम को कर पाओगे और आपका समय बचेगा । आज हम ऐसे 10 android application के बारे में जानेंगे हो बहुत ही usefull है ।
AI के usefull android app
जब से AI आया है तब से इसका प्रयोग हर जगह शुरू हो गया है पहले यह सॉफ्टवेयर के रूप में सिर्फ कंप्यूटर में प्रयोग होता था पर आज हम ऐसी 10 एंड्रॉयड ऐप बताएंगे जिनमे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग किया गया है । AI के 10 usefull app इस प्रकार है –
Gencraft android application
यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगी । इसको 7 मार्च 2023 को बनाया गया था । इसके 10 मिलियन यूजर है और इसकी रेटिंग 4.2 है यह एप्लीकेशन आपको image को एडिट करने और इमेज को जेनरेट करने में मदद करती है । आपको बस इसको सही प्रोम्प्ट देना है और यह आपको अपने मन मुताबिक फोटो जेनरेट करके दे देगी । जिसका प्रयोग आप इंस्टाग्राम , फेसबुक या अन्य किसी जगह कर सकते हो ।
Character AI application
यह काफी मजेदार ऐप है इसके अंदर आपको बहुत सारे कैरेक्टर ai मिलेंगे कुछ ai doctor है कुछ writer , इंजीनियर , आर्टिस्ट , ईमेल जनरेटर , इंटरव्यू लेने वाले यह सारे ai अलग अलग कार्य करते है आपको जिस ai से बात करनी है आप उससे उसके बारे में बात कर सकते हो । इसे c.ai भी कहते है । इसके 5 मिलियन यूजर है और 4.5 की रेटिंग है ।
AI tales : My own calm stories
इस एप्लीकेशन में आप किसी भी कैरेक्टर को चुनकर कहानी प्राप्त कर सकते हो इस ऐप में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नई-नई कहानी सुनाएगा साथ ही बैकग्राउंड में उसकी इमेज पिक्सल के रूप में बनकर आएगी ताकि आप पढ़ने में बोर ना हो । इसके साथ इस ऐप में आप ओर भी एक्टिविटी कर सकते हो । इस एप्लीकेशन के 10 लाख यूजर हैं तथा इसकी रेटिंग 3.7 है आप इसको गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हो और इसका आनंद उठा सकते हो । यह एप्लीकेशन बच्चों को कहानी पढ़ने के लिए बहुत ही प्यारी है
AI pal : roleplay AI story
यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगी इसके 10 लाख यूजर और 3.8 की रेटिंग है ।इस ऐप की मदद से आप एआई कैरक्टर के साथ डेटिंग कर सकते हो आप उन्हें राइट शॉप करके उन्हें लाइक कर सकते हो और उनके साथ चैट कर सकते हो । इस ऐप का उद्देश्य उन लोगों के लिए है जो अकेले हैं । यह उन सिंगल लोगो के लिए है जिनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है । आप tinder की जगह इस ऐप का प्रयोग कर सकते हो फर्क सिर्फ इतना है यहां AI bot को right swap करना होगा ।
AI girlfriend application
एआई गर्लफ्रेंड एप्लीकेशन की मदद से आप अपने पसंद की कोई भी गर्लफ्रेंड कैरेक्टर बना सकते हो और उससे बात कर सकते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा इस एप्लीकेशन को 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। इसके साथ ही इसकी रेटिंग 4.2 अगर आप चाहे तो एक कैरेक्टर बनाकर आप उससे बात कर सकते हैं यह एक ai कैरक्टर होगा ।
Videoleap : AI video editor
वीडियो लिप एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर में मिलेगी इस एप्लीकेशन के 10 मिलियन यूजर हैं तथा 4.2 की रेट है इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते हो जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी मदद करेगा वह आपकी वीडियो की क्वालिटी और क्षमता को बढ़ा देगा जिससे आप ओर भी कई तरीके से एडिट कर सकते हैं और जिससे वीडियो देखने में ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगी। इसमें ढेर सारे टेम्पलेट है जिसकी मदद से बहुत ही cool video edit होती है । आपको इसको एक बार जरूर try करना चाहिए ।
AI art generator application
Ai art generator एप्लीकेशन के 10 लाख यूजर हैं जिन्होंने 4.2 की रेटिंग दी है इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी इंसान जैसे लड़का , लड़की , एनीमे आदि की फोटो जनरेट कर सकते हो बस आपको उसकी बॉडी टाइप और कपड़ों आदि के बारे में जानकारी देनी होगी और यह एप्लीकेशन उस करेक्टर को आपके सामने बना देगी ।
ai LaMo : Learn AI and chat gpt 4
इस एप्लीकेशन के 10 हजार यूजर हैं जिन्होंने 4.4 की रेटिंग दी है इस एप्लीकेशन की मदद से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में सीख सकते हैं साथ ही chat gpt के प्रोम्पट के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह आपको प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग के बारे में सीखना है जिसकी मदद से आप chat gpt का अच्छा प्रयोग कर सकते हो ।
Elysai : talk to AI friends
इस एप्लिकेशन के 10 लाख यूजर हैं जिन्होंने 4.2 की रेटिंग दिए इस एप्लीकेशन की मदद से आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दोस्त बनाकर अपनी भाषा को सुधार सकते हैं और आप इससे एजुकेशनल बात करके अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं यह एक आई है जो आपका दोस्त बनकर आपकी मदद करेगा ।
Anima: AI friend and companion
एनिमा ऐप के 1 मिलियन यूजर है जिन्होंने 4.3 की रेटिंग दी है । इस ऐप की मदद से आप किसी भी AI कैरेक्टर को दोस्त या अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड बना सकते हो । और उससे अपने मन की बाते कर सकते हो । इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा ।
Android App और उनका भविष्य
आने वाले वक्त में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग हर एंड्रॉयड ऐप को बेहतर बनाने के लिए होने लगेगा इससे यूजर का रिस्पॉन्स टाइम भी बढ़ जाएगा और यह यूजर को समझने में और यूजर को मन मुताबिक ऐप यूज करने में मदद करेगा । भविष्य में एआई की मदद से हम कई कार्यों को पलक झपकते ही कर सकते है जिनमे अभी अभी बहुत समय लगता है ।
धीरे धीरे लोग इसके आदि भी होते जायेंगे इसलिए जरूरी है हमको इसका प्रयोग सिर्फ सीमित समय के लिए करना है ताकि इसका दुरुपयोग न हो और मानव को इसकी आदत न पड़े । क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में लोग पूरे दिन मोबाइल या लैपटॉप का प्रयोग करते रहेंगे । और फैमिली और दोस्त को समय नहीं देंगे ।
Read this also:- कोन कोन सी मोबाइल ऐप आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का यूज करती है? 2023 की Best Android AI App
निष्कर्ष ( conclusion )
आज हमने ऐसी 10 ऐप्स के बारे में जाना जो एआई मॉडल का प्रयोग कर रही है यह आपकी दोस्त भी बनती है आपका कार्य भी करती है और आपके कार्य में मदद भी करती है । आज के समय में हम एआई की मदद से बहुत से ऐसे कार्य कर सकते है जिनमे बहुत समय लगता है पर एआई बहुत ही कम समय में उसको कर देता है । यह आपको टेंशन से दूर रखने में भी मदद करती है । इनसे बात करके आप मन हल्का कर सकते हो ।