What is Google’s Gemini AI : क्या Chat Gpt से भी 1000 गुना बेहतर ?

What is Google’s Gemini AI : gemini को गूगल द्वारा बनाया गया है यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसकी मदद से आप विभिन्न कार्य कर सकते हो जैसे – इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हो , यह कोई भी कोड लिख सकता है , यह इमेज बनाने में मदद करेगा साथ ही किसी भी वीडियो को भी बनाने में मदद करेगा । इससे आप वर्तमान से जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत पूछ सकते हो । इसका डाटा प्रति पल बदलता रहता है । गूगल ने अपनी टैगलाइन में कहा है AI के लिए AI ।

What is Google’s Gemini AI

Gemini का हिंदी में मतलब होता है मिथुन यह राशि को प्रदर्शित करता है । इसी के नाम पर गूगल ने अपने आने वाले AI tool का नाम रखा जिसको Gemini कहा जाता है । यह Generative Pre-trained Transformers पर कार्य करता है इससे पहले गूगल ने bard AI को बनाया था पर वह सफल नहीं हो पाया चूंकि यह सिस्टम chat Gpt के आने के बाद जल्द बाजी में बनाया गया था जिससे गूगल को कई बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ क्योंकि परीक्षण के दौरान यह फेल हो गया ।

इसलिए गूगल ने gemini ai पर आराम से बहुत सारे परीक्षण करके इसको मार्केट में लाने का प्लान है ताकि कोई गलती न हो । इसके आने से मार्केट का नया रुख हो जायेगा जहां एक ओर लोग chat gpt का इस्तमाल बहुत कर रहे है वही जब इसको लाया जायेगा तब कोई भी chat gpt का प्रयोग नहीं करेगा ।

क्योंकि इसकी खास बात यह है कि यह रियल टाइम इनफॉर्मेशन के साथ साथ आपको फोटो और वीडियो और ऑडियो प्रदान करता है । यह अपने सिस्टम में होने वाली या भविष्य में आने वाली समस्या का समाधान खुद ही कर लेगा । इसलिए इसको chat gpt से कई गुना ताकतवर मानते है ।

Gemini AI app के फायदे और विशेषता 

  • Gemini को बनाने में अल्फा गो तकनीकी का सहारा लिया जा रहा है । यह एक बहुत ताकतवर एआई सिस्टम है ।  जिसे google deep mind कंपनी द्वारा बनाया गया है । यह कंपनी गूगल की एक सहायक कम्पनी है ।
  • इसकी मदद से रियल टाइम में आप कोई भी जानकारी इससे पूछ सकते हो इसमें error होने की संभावना कम है ।
  • यह आपके लंबे प्रश्न को भी आसानी से पढ़ सकता है जबकि chat Gpt में यह सुविधा नहीं है उसमे लंबे प्रश्न पढ़ने की क्षमता नही है ।
What is Google's Gemini AI
What is Google’s Gemini AI
  • यह आपको text ,image ,audio , video आदि सभी में उत्तर प्रदान करेगा ।
  • इसकी मदद से आप किसी भी तरह की एडिटिंग , लेख , वीडियो मेकिंग आसानी से कर पाओगे ।
  • जेमिनी द्वारा फेक इनफॉर्मेशन को आसानी से पकड़ कर उसकी पहचान कर पाएगा ।
  • यह ai द्वारा जेनरेटेड इमेज को भी आसानी से पकड़ लेगा ।

  • गूगल एक eco system बना रहा है जिसमे सभी टूल एक दूसरे से कनेक्ट होकर आपको सारी इनफॉर्मेशन सही सही प्रदान करेंगे ।
  • इसमें भाषा की समस्या से भी निजात मिलेगी जबकि chat gpt सिर्फ इंग्लिश में ही अपने सही उत्तर दे पाता है जबकि अन्य भाषा में वह उत्तर तो देता है पर उसको ट्रांसलेशन गलत कर देता है ।

Gemini AI VS Chat Gpt 

Chat Gpt open AI द्वारा बनाया गया है जबकि gemini AI google द्वारा बनाया गया है । gemini के पास समस्या समाधान और प्लानिंग स्किल की ज्यादा क्षमता है जबकि chat gpt के पास कम । जेमिनी को बनाने के लिए गूगल डीप माइंड कम्पनी अल्फा गो सुपर एआई का प्रयोग कर रही है जिससे इसकी उत्तर देने की क्षमता में तेजी आयेगी यह कई मिली सेकंड में आपको उत्तर दे देगा । जबकि chat gpt में यह समस्या आती है ।

मार्केट में ओर भी कई एआई है जो इन्ही की तरह कार्य करते है पर उनमें समस्या यह है कि वह या तो बहुत समय लगाते है या आपका उत्तर गलत देते है । या फिर अपडेटेड नही होते । इन सभी समस्या से ऊपर उठ कर गूगल ने वो कर दिखाया जो शायद chat Gpt नही कर पाता । यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला कंप्यूटर सिस्टम आने वाले समय का रुख बदल देगा ।

क्योंकि गूगल के पास डाटा की कोई कमी नहीं है यह अपने एआई को सीखने के लिए अपने सारे डाटा का प्रयोग कर उसे super artificial intelligence में बदल देगा । इससे वह chat Gpt से 1000 गुना बेहतर बन जायेगा ।

Gemini AI का प्रयोग कैसे करें ?

इसका निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही यह बनने वाला है किसी भी दिन आपको इसके लॉन्च होने के बारे में खबर मिल सकती है । जैसे ही यह लॉन्च होगा हम आपको अपडेट कर देंगे । इसके लिए आप हमसे जुड़े रहे । ताकि आप इसका प्रयोग जल्द से जल्द कर सके ।

What is Google's Gemini AI
What is Google’s Gemini AI

आने वाले समय में यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा ही बदल देगा इससे यह साबित हो जायेगा की यह कितना ताकतवर है और क्या क्या कार्य कर सकता है । यह एक लैंडमार्क स्थापित कर देगा जिसे अन्य कंपनियां पाने की कोशिश करेंगी ।

Gemini AI का भविष्य

आने वाले समय में इसकी मदद से आप सारे कार्य एक ही प्लेटफॉर्म पर कर सकते हो अपने जेनेसिस , bard , synthID के बारे में तो सुना ही होगा यह सारे टूल गूगल के है यह सभी जब एक साथ मिलकर कार्य करेंगे तो आपको text , image , video आदि चीजों को बनाने और एडिट करने में कभी समस्या नही आयेगी इसकी मदद से आप कोडिंग भी सीख सकते हो । यह बिजनेस में प्रयोग होगा ताकि बिजनेस की सेल को बढ़ा सके ।

निष्कर्ष ( conclusion ): What is Google’s Gemini AI

आज हमने gemini AI tool के बारे में जाना और देखा की यह कैसे आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है । यह एक eco system बनाने का प्रयास की तरफ पहला कदम है । सबसे बड़ी बात जब आप ऐसा कोई सिस्टम बनाते हो तो सारे कार्य आसान हो जाते है लोगो को अलग अलग जगह जाकर अपना काम नहीं करना पढ़ता है । लोग एक प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके वह सारे काम कर पाते है और इससे उनका पैसा और समय दोनो बचता हैं ।

अगर आपको इस आर्टिकल के बारे में ओर जानना है तो हम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट बता देते है आप उस पर जाकर इसके आर्टिकल पढ़ सकते है ।

FAQ:-

प्रश्न: gemini AI क्या है ?

उत्तर: यह गूगल का एक टूल है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी पर आधारित है । यह chat gpt से कई गुना तेजी से कार्य करता है ।

प्रश्न: gemini AI से क्या कार्य कर सकते है ?

उत्तर: इसकी मदद से आप टेक्स्ट , वीडियो , ऑडियो ,कोडिंग , फर्जी न्यूज चेक आदि कार्य एक पालटफार्म पर कर सकते हो ।

प्रश्न: गूगल का जेमिनी एआई टूल कब लॉन्च होगा ?

उत्तर: यह टूल जल्द ही मार्केट में आ जायेगा अभी इसका ट्रायल मोड चल रहा है गूगल के इंजीनियर का कहना है कि इसके आते ही यह सबसे अच्छा generative AI हो जायेगा ।

प्रश्न: क्या जेमिनी एआई का प्रयोग आम आदमी कर सकता है ?

उत्तर: जी , हां इसका प्रयोग आम आदमी कर सकता है पर इसके लिए आपको थोड़ा रुकना पड़ेगा ताकि यह मार्केट में जल्द आ सके ।

2 thoughts on “What is Google’s Gemini AI : क्या Chat Gpt से भी 1000 गुना बेहतर ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top