Stockimg Ai in hindi: दुनिया डिजिटल हो रही है और इस डिजिटल युग में विजुअल्स और डिज़ाइन का महत्व कितना है, यह आपको बताने की जरुरत नही है। एक वेबसाईट से लेकर सोशल मीडिया कैंपाइन, पोस्टर, विडियो हर जगह अट्रैक्टिव और हाई क्वाल्टी इमेजेस की मांग रहती है। लेकिन हर कोई ऐसी इमेजेस क्रिएट नहीं कर सकते है। आपकों भी नहीं आता? चिंता छोड़ो। क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बीना किसी डिजाइनिंग स्किल्स के कुछ ही सेकंड्स में हाई क्वालिटी विजुअल्स क्रिएट कर पाओगे।
जी हां, यह एआई का जमाना है और यहां हर चीज़ का सॉल्यूशन है। ऐसा ही एक एआई टूल है जिसकी हेल्प से आप बीना ग्राफिक्स डिज़ाइन के नॉलेज के इमेजेस जनरेट कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं, Stockimg Ai Hindi की, यह एक Ai इमेज जेनरेटर टूल है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Stockimg Ai Tool से सबंधित सभी जरुरी जानकारी देंगे, जैसे Stockimg Ai kya hai? इसका यूज कैसे करें? Stockimg Ai pricing plans, Free alternative, features आदि।
तो अगर आप भी बीना ग्राफिक्स स्किल्स के अपने विजुअल्स और स्टॉक ईमेज जेनरेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Stockimg Ai Kya Hai (स्टॉक इमेज एआई क्या है)
Stockimg Ai एक AI-powered डिज़ाइन और स्टॉक इमेजेस टूल है, जो आपको सिर्फ टेक्स्ट प्रोम्प्ट से अट्रैक्टिव और हाई क्वालिटी इमेजिस जनरेट कर देता है। इस एआई टूल की हेल्प से आप बीना किसी डिज़ाइन नोलोज और एक्सपर्टाइज के, सिर्फ़ कुछ ही सेकंड्स में स्टॉक इमेजेस, वॉलपेपर, लोगोज, बुक कवर, illustrations, और पोस्टर्स जैसे विजुअल्स एसेट्स जेनरेट कर सकते हैं। आपको बस ईमेज रिलेटिड डिस्क्रिप्शन और मॉडल सिलेक्ट करना है और Stockimg Ai आपके लिए ईमेज बना देगा।
यह 4K Ai image generator खास तौर पर उन लोगो के लिए उपयोगी है, जो कॉन्टेंट क्रिएटर या ग्राफिक्स डिजाइनर है लेकिन डिज़ाइन का उतना अच्छा नोलॉज नहीं है। इसके अलावा अगर आप फ्रीलांसर ग्राफिक डिजाइनर हों तो यह Free Ai image generator tool काफी उपयोगी साबित हों सकता है, आप इस टूल की हेल्प से अपने काम को आसान और फास्ट तरीके से कर सकते हैं। इस टूल की ख़ास बात यह है की यह हाई क्वालिटी 4x रिजॉल्यूशन वाली डेटिल्ड इमेज जेनरेट करता है।
इसे भी पढ़ें:– BypassGPT Ai : 100% Ai content को करें Bypass
Stockimg Ai Login process
अगर आप Stockimg Ai पर अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले Stockimg Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज को थोडा सा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
- यहां से Stockimg Ai Apk Download कर लेना हैं, आप चाहें तो प्लेस्टोट या ऐपस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- Stockimg ai app download करने के बाद होम पेज पर राईट साइड कॉर्नर पर Sign In का आप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करें।
- अब आपको सिंपली अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालकर अकाउंट क्रिएट कर लेना हैं।
- अब रजिस्टर्ड इमेल पर वैरिफिकेशन email आयेगा, उसे वेरिफाइड करें।
- अब आपको अपना ईमेल अड्रेस और पासवर्ड दर्जकर लॉगिन कर सकते हैं।
लॉगिन होने के बाद आप Stockimg.ai के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और यहां से इसके सारे फिचर्स का यूज कर सकते हैं।
Stockimg Ai Ka Use Kaise Kare?
इस एआई टूल का उपयोग करना बहुत ही आसान है, Stockimg Ai से इमेज जेनरेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अकाउंट क्रिएट कर, उससे लॉगिन कर लेना हैं।
- आपको होम पेज पर निचे ‘Generate’ का बटन दिखेगा, वहा क्लिक करें।
- अब आपको Prompt box में अपने इमेज रिलेटिड डिस्क्रिप्शन लिखना है, जैसे “Cute baby cat wallpepar”
- उसके बाद मॉडल सिलेक्ट कर लेना हैं, जेसे Dream, Book cover, logo, Watercolor, illustrations,stock image आदि।
- फ़िर Generate बटन पर जेनरेट कर देना है, कुछ ही सेकंड्स में आपकी इमेज रेडी हो जाएगी।
- अब आप उस इमेज को क्लिक कर शेअर बटन क्लिक कर डाउनलोड या रिजनरेट भी करवा सकते है।
तो इस तरह आप Stockimg Ai पर इमेज जनरेट और डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:– Lightning Ai Hindi: devlopers और engineers के लिए किसी वरदान से कम नहीं यह टूल
Stockimg Ai Features
इस टैक्स्ट टू इमेज़ जेनरेटर एआई टूल के कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार है:
- इसी टू यूज और सिम्पल इंटरफेस
- आप यहां से अट्रैक्टिव Logo और Book cover जेनरेट कर सकते हैं।
- एआई इमेज लाइब्रेरी – प्री जेनरेटेड इमेजेस को डाउनलोड या उससे आइडिया ले सकते हैं।
- यह टूल आपको 4x resolution तक इमेज को upscale करने का ऑप्शन देता है।
Stockimg Ai Pricing Plans
Stockimg.ai के Free Plan में आप सिर्फ एक इमेज ही जेनरेट कर सकते हैं और अनलिमिटेड जेनरेटेड इमेजेस को डाउनलोड कर सकते हैं। तो अगर आप खुद की अनलिमिटेड एआई इमेज क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको इसका प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ेगा।
StockimgAi tool के प्राइसिंग प्लांस और उनमें मिलने वाली सुविधाओं को आप निम्न इमेज में देख सकते है।
हमारा सुझाव है की अगर आप स्टुडेंट है या आपके पास कोई इनकम सोर्स नहीं है तो आपको Stock image Ai के alternatives का यूज करना चाहिए। बाकी आप अपनी नीड और बजेट के अनुसार कोई भाई प्लान खरीद सकते है।
इसे भी पढ़ें:– Ai Apply क्या है इससे तेज़ी से अपना Jobs कैसे सर्च करे जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Stockimg Ai Free Alternatives
मार्केट में काफी Ai Image Generator Tool हैं, जो इसी तरह टेक्स्ट टू इमेज जनरेट करते हैं, तो अगर आप भी ऐसे अन्य टूल को ट्राई करना चाहते हैं तो इन Stockimg Ai Alternatives को चेक कर सकते हैं, इसमें से कुछ फ्री तो कुछ Paid हैं।
- Bing image creator
- Lexica
- Seaart
- Pareto
- leiapix
- Adobe Firefly
- RunwayML
- Canva
- AI Picasso
- playground ai
- DALL·E 3
- Craiyon
- Stable Diffusion
- Midjourney
Conclusion – Stockimg Ai Hindi
स्टॉक ईमेज एआई एक पावरफुल टेक्स्ट टू इमेज जनरेटर टूल हैं, जिसकी हेल्प से आप हाई क्वालिटी और आकर्षक वालपेपर, लोगो, बुक कवर आदि प्रकार की इमेज जेनरेट कर सकते हैं, बाकी हमने इस आर्टिकल मे Stockimg Ai के बारे में सभी जानकारी दी, जेसे Stockimg Ai क्या है? Stockimg.Ai से इमेज जनरेट कैसे करें? Stockimg Ai से लोगो कैसे बनाएं? इसके फीचर्स, alternatives, pricing plans आदि। तो अगर आप कंटेंट क्रिएटर, ग्राफिक डिजाइनर या कोई फ्रीलांसर हैं तो आपको इस टूल को एक- बार जरुर ट्राई करना चाहिए।
उम्मीद हैं, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और Stockimg Ai in Hindi के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। वैसे तो हमने सारी चीज़े कवर करने की ट्राई की है, लेकिन फिर भी अगर आपके मन में इस एआई संबंधित कोई सवाल या सुझाव हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।