Bing Image Creator App: आपने इंटरनेट और यूट्यूब में बहुत सारे आर्टिकल और वीडियो बिंग इमेज क्रिएटर द्वारा बनाई गई इमेज के बारे में देखे होंगे कि कैसे आप 3D photo को बिंग की मदद से बना सकते हो। ऐसा क्यूं हैं कि भारत में इसका प्रयोग सबसे ज्यादा हो रहा है और अन्य एआई टूल का प्रयोग कम हो रहा है। जबकि बिंग इमेज क्रिएटर द्वारा इस पर ads भी ज्यादा नही चलाए जा रहे।
ऐसा होने के कई रीजन है पर सबसे बड़ी बात इसके द्वारा जेनरेट की गई इमेज है bing image creator app द्वारा जो इमेज बनाई जा रही है वैसी क्वालिटी की इमेज या कहे तो इतनी रियलिस्टिक इमेज बनाना पॉसिबल नही है। अन्य एआई टूल prompt को समझ तो लेते है पर उससे अच्छी इमेज नही जेनरेट कर पाते है।
आपको पता है ज्यादातर एआई टूल जो इमेज जेनरेट कर रहे है वह dall E का api यूज कर रहे है जबकि dall E खुद bing image creator app में इंस्टॉल किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इसकी इन्वेस्टर कंपनी है जिसके कारण वह ओपन एआई के सभी प्रोडक्ट का अच्छे से अपने प्लेटफॉर्म में प्रयोग कर रही है।
बिंग इमेज क्रिएटर ऐप का प्रयोग करने का एक और रीजन है कि इसमें आपको फ्री क्रेडिट प्रति दिन मिलते है भारत में फ्री चीज़ों के उपभोक्ता ज्यादा है आप भारत में किसी व्यक्ति से रुपए इतनी आसानी से नही निकलवा सकते हो। पर अगर आप फ्री में किसी अच्छे प्रोडक्ट को प्रयोग करने की दोगे तो इंडिया की जनता इसका प्रयोग जरूर करेगी।
अगर भारत में एआई का प्रयोग बढ़ाना है तो सभी कंपनियों को फ्री में इसका यूज देना होगा ताकि लोगो को इसकी आदत हो जाए। आपने सोचा है jio ने कैसे सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया क्योंकि jio ने सबसे पहले जरूरत को पैदा किया और फिर जब उसकी आदत हो गई तो लोगो ने खुद ही उसका प्रयोग करना शुरू कर दिया।
उसी तरह बिंग ने दुनिया के सबसे बेहतर इमेज जनरेटर मॉडल का प्रयोग फ्री में करने को दिया जैसे जैसे इसकी आदत हो जायेगी फिर लोग इसके क्रेडिट खुद ही खरीदने लगेंगे। जबकि अन्य एआई टूल इतने कम क्रेडिट देते है कि एक बार खत्म होने के बाद आपको अगले महीने का इंतजार करना पड़ता है तब जाकर आप उन एआई टूल का प्रयोग कर पाते हो।
इन सब के अलावा bing image creator app में आपको HD photo, एक साथ 4 वैरिएशन में फोटो, सेल्फ जेनरेट prompt और bing ai copilot जिसमे gpt 4 का इंटीग्रेशन है आदि सुविधाएं मिलती है।
इसी तरह कुछ समय बाद sora आने वाला है अगर भारत में इसका प्रयोग बढ़ाना है तो पहले कम्पनी को इसका फ्री ट्रायल देना होगा जब लोग इसके आदि हो जायेंगे तब इसका पैड वर्जन लॉन्च करना चाहिए। पर सिर्फ फ्री देने से भारत में कोई चीज नही चलती भारत की जनता इन मामलों में बहुत होशियार है अगर आप भारत की जनता को कम रेट में अच्छा प्रोडक्ट दोगे तो भारत में इसकी मांग सबसे ज्यादा होगी।
आप Bing AI Image creator का प्रयोग रुपए कमाने के लिए भी कर सकते हो आप इन इमेज का प्रयोग करके वीडियो बना सकते हो और इन इमेज को अपलोड करके सोशल मीडिया में डाल सकते हो। या चाहो तो एक स्टॉक फोटो की वेबसाइट बना कर इसको अपलोड कर सकते हो। इन सभी तरीको से आप आसानी से रुपए कमा सकते हो।
इसलिए भारत में bing image creator app का प्रयोग दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। अगर आपने इसका प्रयोग अभी तक नही किया तो आप इसका प्रयोग कर 3D real image बना सकते हो।
हमारे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मैं आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा।
Noida