Krutrim AI in hindi: कृत्रिम एआई की आधिकारिक वेबसाइट को अब पूरी तरह लॉन्च कर दिया गया है। आप भारत के पहले ai model का प्रयोग आसानी से कर पाओगे। अगर आप नही जानते तो आपको बता दूं krutrim ai tool को ola company के फाउंडर भाविश अग्रवाल द्वारा बनाया गया है। यह कंपनी देश की पहली एआई कंपनी है जो 2024 में यूनिकॉर्न में शामिल हुई है।
Krutrim ai in hindi में आज हम जानेंगे कि आप Krutrim ai kya hai, Krutrim ai login और कृत्रिम एआई का प्रयोग कैसे करना है इसकी विशेषता और प्राइसिंग आदि के बारे में जानेंगे। इसलिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको प्रयोग करने में कोई समस्या पैदा न हो।
Krutrim Ai kya hai ?
कृत्रिम एआई एक text generator model है जिसका प्रयोग आप chat Gpt की तरह कर सकते हो। यह भारत देश के लिए इसलिए उपयोगी है क्योंकि इसको भारत की 22 भाषाओं में ट्रेन किया गया है। जिससे यह हिंदी में ज्यादा अच्छे से कार्य करता है। यह chat Gpt से इसलिए बेहतर है इसमें भारत के लोगो के डाटा का प्रयोग किया गया है जिससे यह भारत के लोगो की जरूरत को ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकता है। इसलिए यह chat Gpt से बेहतर है।
Read this also:- Mahashivratri Ai Image : बिंग एआई इमेज जनरेटर ऐप से बनाए महाशिवरात्रि की Ai Generated Best Photo 100% Free [Bing Image Creator]
Krutrim Ai login
- अगर आपको krutrim Ai in Hindi में लॉगिन करना है तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट olakrutrim.com पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको try Krutrim पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा जिसको आप इसमें डाले।
- फिर एक otp आपके मोबाइल में भेजी जायेगी। आप उस otp को इसमें डाले और वेरिफाई करें।
- इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।
Krutrim Ai kaise karya karta hai ? ( कृत्रिम एआई कैसे कार्य करता है )
- सबसे पहले आपको krutrim Ai in Hindi में login होना है। जब आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे तो ask me anything का विकल्प नजर आएगा।
- इसमें आप कुछ भी डाल कर पूछ सकते हो आप इसमें किसी भी भाषा को चुन सकते हो।
- अगर आप इस टूल का प्रयोग करते हो अपको लगेगा ही नही किसी एआई से बात कर रहे है।
- अपको ऐसा लगेगा किसी human से बात कर रहे है। यह बहुत प्यारी हिंदी में आपको समझाता है।
- इसी तरह आप अलग अलग फील्ड में krutrim ai का प्रयोग कर सकते हो।
Read this also:- Consensus Ai in Hindi : Free Research Assistant And Ai Search Engine in 2024
Krutrim Ai से क्या क्या कार्य कर सकते है ?
Krutrim Ai in Hindi से आप text को जेनरेट कर सकते हो। आप कृत्रिम एआई में create, learn और discover जैसे कार्य कर सकते हो।
Create: आप कृत्रिम एआई में छोटे volcano project बना सकते हो, एक रिटेल बिजनेस कैसे बनाना है इस बारे में जान सकते ही, यह ट्रैवल गाइड की तरह भी कार्य करेगा।
India’s own AI!
This is an exciting beginning to all things AI!@krutrim is making AI accessible to everyone with its ability to answer questions in different native languages of India!
While it’s still basic, it has a long way to go!
Have you tried it already? #KrutrimAI pic.twitter.com/JwxxSynycK
— Srivatsan Venkatesan (@storcube) February 27, 2024
Learn: public speaking में कैसे बोलना है इस बारे में जानकारी देगा, आप कोई कार्य कैसे कर सकते हो यह सारी जानकारी आपको देता है ताकि आप सीख जाओ और बेहतर कार्य कर सको।
Discover: यह आपको बताएगा फेमस जगह, affordable smartphone, best vacation आदि बहुत सी ऐसी चीजे खोज कर आपको प्रदान करेगा। जिससे आपको नही खोजना पड़ेगा।
Read this also:- Happy Holi Ai Photo : Bing Image Creator App से बनाए Holi के लिए Best AI Photo सिर्फ 5 सेकंड में
Krutrim Ai pricing
अभी krutrim ai in hindi का प्रयोग फ्री में आप कर सकते हो इसमें अभी कोई रुपए नही देने है बस अपना मोबाइल नम्बर डाले और लॉगिन करके इसका प्रयोग कर सकते हो। Krutrim beta version को अभी पब्लिक के लिए लॉन्च किया गया है। जल्द ही इसमें अपग्रेड देखने को मिलेगा।
Read this also:- Claude Ai in Hindi : क्या क्लाउड एआई Chat Gpt और Gemini Ai से बेहतर है ? आइए जानते है !
Krutrim Ai fellowship program
अगर आप कृत्रिम एआई में फेलोशिप प्रोग्राम में जुड़ना चाहते हो तो आप जुड़ सकते हो। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस में btech की डिग्री होनी चाहिए। अगर कोई स्टूडेंट third year या fourth year में भी हैं तो भी इस प्रोग्राम मे अप्लाई कर सकता है । यह प्रोग्राम 1 अगस्त 2024 से 31 जुलाई 2025 तक चलेगा।
इसमें आपको 1 लाख mothly stipend, 40 हजार book allowance, 2 लाख तक का travel allowance मिलेगा।
निष्कर्ष: Krutrim AI in Hindi
मुझे krutrim ai in hindi का प्रयोग करके वाकई में अच्छा लगा यह ज्यादा बेहतर तरीके से कार्य करता है जो chat Gpt जैसे एआई मॉडल कार्य नही कर पाते। किसी भारतीय को क्या चाहिए इस एआई मॉडल को पता है। जबकि अन्य मॉडल तो इतनी खराब इंग्लिश का प्रयोग करते है कि वह आम लोगो को समझ भी नही आती। जबकि इसमें भाषा यूजर फ्रेंडली है।
हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।