Pixelcut Ai Photo Editor : एक क्लिक में बनाएं स्टुडियो जैसी फोटो

 

Pixelcut Ai in Hindi:अगर आप कोई बिजनेस चला रहें हैं या इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे सोसियल मीडिया पर प्रोडक्ट्स बेचते हैं। तो आपको अपनी प्रोडक्ट्स की eye catching और High क्वॉलिटी ईमेज की जरूरत होती हैं और इसके लिए आपको चाहिए एक स्टूडियो, लेकिन एक प्रोफेशनल स्टुडियो बनाने में लाखो का खर्चा लग जाता है। आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है पिक्सलकट एआई, यह Ai Photo Editor आपकी नॉर्मल फोन से खींची गई फोटो को कुछ ही सेकेंड्स में स्टुडियो जैसी प्रोफेशनल बना देगा।

यह टूल की हेल्प से आप आपकी फ़ोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, फ़ोटो को अपस्केल कर सकते हैं। इसके अलावा यहां और भी फ़ोटो एडिटिंग रिलेटेड बढ़िया बढ़िया ऑप्शंस मिल जाएंगे। आज के इस आर्टिकल हम इसी Pixelcut Ai online Photo Editor Hindi के बारे मै जानकारी देंगे। जिसमें पिक्सलकट एआई क्या है, इसका यूज कैसे करना है? Pixelcut Ai online फीचर्स आदि के बारे में बात करेंगे।

Pixelcut Ai क्या है

पिक्सलकट एआई एक फ्री ऑनलाइन फ़ोटो एडिटिंग टूल है, जो आपके फोटो को AI की मदद से बेहतर बनाता है। आप इस टूल की हेल्प से अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं, अपने फोटो को उपस्केल कर सकते हैं, मैजिक इरेजर टूल से अपने फ़ोटो में से अनवांटेड चीज़े रिमूव कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पिक्सलकट एआई के अलग टूल्स की हेल्प से अपने प्रोडक्ट्स फ़ोटो को आकर्षित और प्रोफेसनल बना सकते हैं। आप इस टूल की सहायता से बिना स्टूडियो के भी अपनी इमेज को स्टूडियो जैसी बना सकते हैं।

पिक्सलकट एआई आपके लिए एक वर्चुअल फोटो स्टूडियो के रुप में काम करता है, जिसमें आप अपने फोन से खिंची प्रॉडक्ट फोटो को एन्हांस करना , बैकग्राउंड चेंज करना, shadow एड करना, आदि कार्य कर सकते हैं। आप अपने फोटो को अलग-अलग थीम्स और स्टाइल्स में प्रेजेंट कर सकते हैं, जैसे कि नेचर, फैशन, ट्रैवल, आदि। इसके अलावा आपको Ready to use टेम्पलेट भी मिल जाते है, आप इस टेम्पलेटस की हेल्प से Instagram पोस्ट और रील्स बना सकते हैं। इस टूल की खास बात यह है की यह फ्री फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं। आप इसे ऑनलाइन बिना ऐप डाउनलोड किए भी एक्सेस कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:– Remaker AI Face Swap Free & Best 2024 in Hindi (रीमेकर एआई)

Pixelcut Ai Photo Editor login

अगर आपका पिक्सलकट एआई का यूज करना चाहते हैं, तो आपके पास दो ऑप्शन है। ऑनलाइन एक्सेस करना या प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Pixelcut Ai Photo Editor apk डाउनलोड करके यूज करना। हमारा सजेशन है ऐप डाउनलोड कर ले, ताकि अच्छे से एक्सेस कर पाओ।

  • Pixelcut.AI अधिकारिक की वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
  • यहां अपने ईमेल या डायरेक्ट गूगल account से Pixelcut Ai पर अपना एकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
Pixelcut Ai
credit:- Pixelcut.Ai
  • आप चाहें तो बिना लॉगिन किए भी इस tool का यूज कर सकते हैं।

Pixelcut Ai tools Hindi

Photo Edit करने के लिए आपको अलग-अलग एप्स सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने पड़ते हैं, जो की टाइम और स्पेस कंजूमिंग होते हैं। लेकिन Pixelcut Ai online की हेल्प से आप बिना किसी ऐप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड किए भी अपने फोटो को प्रोफेशनली एडिट कर सकते हो। इसमें आपको 10 से भी ज्यादा अलग-अलग एडिटिंग टूल्स मिल जाएंगे। जिसमें से मुख्य Ai tools निम्नलिखित हैं।

Pixelcut Ai
credit:- Pixelcut.Ai

Pixelcut Ai Background Remover

इस Background Remover टूल से आप अपने फ़ोटो का बैकग्राऊंड रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिंपली अपना फ़ोटो अपलोड करना है, यह टूल कुछ ही सेकंड्स में automatically आपके बैकग्राऊंड को हटा देगा। साथ ही आप चाहें तो यहां से दुसरे बैकग्राऊंड Add भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:– Ideogram AI: Create 100 Free Image in One Day ( आइडियोग्राम एआई इमेज जनरेटर )

Pixelcut Ai Image Upscaler

Pixelcut Ai Image Upscaler बहुत ही शानदार टूल है इस Ai का, इसकी हेल्प से आप अपने old या कोई low क्वॉलिटी ईमेज को एन्हांस कर सकते हैं। आपको बस यहां अपना फ़ोटो अपलोड कर देना है, यह कुछ ही सेकंड्स में इसे हाई क्वॉलिटी ईमेज में बदल सकते हैं। फीर आप इसे ईजीली अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Pixelcut Ai Magic Eraser

काफी बार हमारी फोटो में ऐसी चीजें या लोग आ जाते हैं, जो हमारी फोटो का मजा बिगाड़ देता है। आप ऐसे फोटो को Pixelcut Ai Magic Eraser पर अपलोड कर इनमें से आसानी से ऐसे Unwanted चीजों को कुछ ही सेकेंड्स में हटा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pixelcut (@pixelcut)

Pixelcut Ai Recolor Image

इस टूल की सहायता से आप किसी भी फोटो का colour Instantly change कर सकते हैं। अगर आप कोई क्लोथ्स ब्रांड रन करते हैं तो आपके लिए यह टूल काफी यूजफुल होगा। आपको सिम्पल अपने फ़ोटो को अपलोड करके आपको जो कलर चाहिए उसे सिलेक्ट कर देना है। यह तुरंत आपके इमेज़ का कलर चेंज कर देगा।

इसे भी पढ़े:– DALL·E 3 Image Generator: टैक्स्ट से इमेज बनाने वाला Best Ai Tool

Pixelcut Ai Blur Background

आप Pixelcut Ai Blur Background टूल की सहायता से किसी भी फोटो के बैकग्राऊंड को Blur कर सकते हैं। सिंपली अपने फ़ोटो को इस टूल पर अपलोड करना है। फीर आपको अपने हिसाब से जितना ब्लर चाहिए उतना लेना हैं।

आप इसे बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Pixelcut Ai Photo Editor features

  • पिक्सलकट एआई आपको अपनी टीम के साथ भी कोलेबोरेट करने की फैसिलिटीज प्रोवाइड करती है, जिससे आप अपने फोटोज, टेम्पलेट्स को अपनी टीम के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • यह आपको बहुत सारे रेडीमेड टेम्पलेट्स भी देता है, जिन्हें आप अपने फोटो के लिए उपयोग कर सकते हैं।

  • आप चाहें तो इसे बिना डाऊनलोड किए ऑनलाइन ही यूज कर सकते हैं।
  • आप बिना लॉगिन किए भी आप इस Ai टूल का यूज कर सकते हैं।
  • यह फ्री फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं।

इसे भी पढ़े:– Taja AI in Hindi: ताजा एआई के माध्यम से YouTube Video को Best Optimize करें केवल 3 मिनट में

Pixelcut Ai Free Alternative

  • Photo AI
  • Background remover
  • Fotor
  • PhotoRoom
  • Picsart
  • Canva
  • Adobe Photoshop
  • Clipdrop
  • Eye for AI
  • A I Studio
  • AILabTools

निष्कर्ष – Pixelcut Ai Hindi

इस ब्लॉग में हमने आपको पिक्सलकट एआई के बारे में बताया है, जो कि एक फ्री और easy AI फोटो एडिटर है। हमने आपको Pixelcut Ai Hindi क्या है, इसके फीचर्स, इसका यूज कैसे करना है के बारे में बताया है। साथ ही यह भी बताया कि आप कैसे अपने फोटो को बैकग्राउंड रिमूव, उपस्केल, मैजिक इरेजर, और कलर चेंज कर सकते हैं।

आशा है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा मिल गई होगी। अगर आप भी अपने फोटो को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आज ही पिक्सलकट एआई का उपयोग करें और अपने फोटो नेक्स्ट लेवल बनाए। बाकी अगर आपको इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top