Fireflies Ai: Best AI Meeting Assistant (Meeting के Notes बनाए AI के द्वारा)

Fireflies Ai in Hindi: कभी-कभी हमारी ऐसी मीटिंग होती हैं, जिनमें हमें बहुत सारी बातें याद रखनी पड़ती हैं, आपको कौन-कौन से काम करने हैं, किसने क्या कहा, किस विषय पर चर्चा हुई, आदि। लेकिन ये सब बातें लॉन्ग टर्म के लिए याद रखना मुश्किल है। इसलिए हमे इसे लिखने की जरूरत पड़ती है, लेकिन इन बातों को लिखने में बाकी के कुछ इंपोर्टेंट टॉपिक्स मिस हों जाते हैं। अगर आपके साथ भी यह प्रोब्लेम्स आती है, तो आज आपको एक बहुत ही उपयोगी Ai tool बताने वाला हूं, tool का नाम है  Fireflies Ai Hindi

Fireflies ai एक AI meeting assistant है, जो आपकी मीटिंग को रिकॉर्ड करता है, और उसका लिखित रूप में ट्रांस्क्राइब करता है। Fireflies ai का उपयोग Netflix, Uber, Nike, Expedia जैसी बडी बडी कंपनी भी करती है। आज के इस लेख में, हम fireflies ai के बारे में विस्तार से जानेंगे, और इसका उपयोग कैसे करें, fireflies ai login कैसे करें, fireflies ai alternative in hindi सब विस्तार से बताएंगे।

Fireflies Ai
Fireflies Ai

Fireflies Ai क्या हैFireflies Ai in hindi

Fireflies एक Ai tool है, जो आपके ऑनलाइन मीटिंग्स को ऑटोमैटिक रिकॉर्ड करता है और उसे ट्रांस्क्राइब करके एक नोट्स बना के देता है। आप fireflies hindi को अपनी मीटिंग में एक व्यूअर्स के रूप में बुला सकते हैं, और यह आपकी मीटिंग को वीडियो और ऑडियो दोनों फॉर्मेट में कैप्चर करता है। Fireflies ai 69 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। अगर आप इस एआई टूल का यूज करते हैं तो यह आपको मीटिंग के बाद मीटिंग सारांश, मीटिंग में कहीं गई बाते, महत्वपूर्ण शब्द और हाइलाइट पॉइंट्स का नोट्स बना के देता है। आपनोट्स के लिए Notion, Slack, Trello, Asana, Salesforce जैसे प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ सकते हैं।

यह Ai गूगल मीट, ज़ूम, टीम्स वीबेक्स, रिंगसेंट्रल, एयरकॉल जैसे ऐप्स के साथ Integrated होता है। आपको अपनी मीटिंग्स को रिकॉर्ड करने के लिए अपने ब्राउज़र में Fireflies Ai extention को इंस्टॉल करना होगा। यह टूल आपको यह भी बता देगा की कितने क्या और कितने टाइम तक बात की है।

Read This Also:-  Elicit AI: Best AI Research Assistant in 2024

Fireflies Ai Login

Fireflies में अपना एकाउंट क्रिएट करना बहुत ही आसान है, निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Fireflies Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां आपको “Get started for free” नामक ऑप्शन मिल जाएंगे, यहां क्लिक करें।
  • अब आपको अपने Google या माइक्रोसॉफ्ट एकाउंट से लॉगिन कर लेना हैं।
Fireflies Ai Hindi
credit:- fireflies.ai
  • अब होम पेज पर पहुंच जायेंगे & आपको इस ai एप्लिकेशन, एक्सटेंशन सबका लिंक मिल जायेगा।

Fireflies Ai Use in Hindi

अगर आपको Fireflies note maker का यूज करना हैं और अपने मीटिंग का रिकॉर्ड करना है, तो आप निम्न तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

  1. Fireflies ऐप: आप Fireflies ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके अपनी मीटिंग की विडीयो अपलोड करके उसको transcribe कर सकते हैं। साथ ही यहां आप मीटिंग रिलेटिड स्पेसिफिक टॉपिक ढूंढ भी सकते हैं।
  2. Fireflies Ai Extention: आप अपने ब्राउज़र में Fireflies Ai एक्सटेंशन इंस्टॉल करके, आपकी मीटिंग से इंटरग्रेटेड कर सकते हैं और अपनी मीटिंग रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  3. Fireflies Ai Invite: आप अपनी मीटिंग में जैसे किसी ह्यूमन को invite करते हैं, ऐसे ही fred@fireflies.ai पते से इस Ai को भी इनवाइट कर सकते हैं।

अब आप notion, Slack, Trello जैसे प्लेटफॉर्म की हेल्प से notes और ट्रांस्क्राइब पा सकते हैं।

Read This Also:-  Praktika AI Hindi App: वर्चुअल टीचर से सीखो इंग्लिश (Language Learning। AI App Hindi)

Fireflies Ai Features

Fireflies बहुत ही शानदार टूल है, यह Ai हमें काफी फीचर्स प्रोवाइड करते हैं। मैं यहां आपको कुछ प्रमुख फीचर्स बताता हूं।

  • Fireflies आपकी मीटिंग्स को अपने आप रिकार्ड और transcribe करता है और आप इसे वीडियो और ऑडियो दोनों फॉर्मेट में download कर सकते हैं।
  • इस Ai की खास बात यह है की यह आपको एक मीटिंग की नोट्स और कुछ इंपोरेंट्स टॉपिक्स & हाईलाइट भी प्रोवाइड करता है।
  • Fireflies आपको स्मार्ट सर्च और टॉपिक ट्रैकर्स की सुविधा प्रोवाइड करता है। इसकी हेल्प से आप अपनी मीटिंग सबंधित सवाल उत्तर भी कर सकते हैं।
  • आप इस Ai की हेल्प से मीटिंग्स हाईलाइट & रिकार्डिंग टीम मेंबर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
  • Fireflies आपके मीटिंग को analyze करके आपको conversation intelligence फीचर प्रोवाइड करता है, यहां आप मीटिंग रिलेटिड टॉपिक पर chatgpt की तरह बातचीत कर सकते हैं।
  • Fireflies 69 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Read This Also:-  Shri RAM AI: भगवान श्री राम की फोटो को AI image generator tools से बनाए ( Best 4 AI Image Generators tools )

Fireflies Ai Pricing Plans

आपको अलग अलग काफी प्लांस मिल जाएंगे, यहां आपको फ्री ट्रायल भी मिल जाएंगे।

Free plans: अगर आप इस AI का ट्रायल करना चाहते हैं तो आपको फ्री प्लान मिल जाएंगे। जिसमें आप 3 मीटिंग ट्राबस्क्रिब का कर सकते हैं।

Fireflies Ai
credit:- Fireflies.Ai

Pro plans: यह प्लान आपको $10/month पड़ेगा। यहां आपको अनलिमिटेड ट्रांसक्रिप्शन, अनलिमिटेड Ai summaries मिल जायेंगे। आपको इस प्लान में 8000 min. का स्टोरेज मिल जाएगा।

Fireflies Ai
credit:- Fireflies.Ai

Business plan: आप $19/month में यह प्लान खरीद सकते हैं। आपको यहां अनलिमिटेड ट्रांसक्रिप्शन, अनलिमिटेड Ai summries साथ ही अनलिमिटेड रिकार्डिंग स्टोरेज भी मिलेगा।

Fireflies Ai
credit:- Fireflies.Ai

Fireflies Ai review

यह एआई टूल बहुत ही उपयोगी Ai टूल है। खासकर कंपनीज, एजैंसी के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा। यह बहुत ही प्रीमियम लेवल के फीचर्स प्रोवाइड करता है। अगर आप ऑनलाइन मीटिंग करते हैं, तो आपको इस टूल का यूज करना हही चाहिए। बात करें क्या worth to money है तो बिलकुल। आपकी कम्पनी अभी नई और बहुत कम लोगों की है तो pro या बिसनेस प्लान buy कर सकते हैं। और अगर आप Netflix, Amazon जैसी iternational कम्पनी रन करते हैं तो इसका कस्टम सर्विस ले सकते हैं।

ओवरऑल यह काफी अच्छा टूल है। आप इस Ai टूल की हेल्प से अपना टाइम बचा बचाने के साथ प्रोडक्टिविटी भी बढ़ा सकते हैं।

fireflies ai alternative free

  • Fathom
  • Otter.ai
  • Chorus by ZoomInfo
  • Gong
  • Avoma

निष्कर्ष

अगर आप कोई एजैंसी रन कर रहे हैं तो यह एआई टूल आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। आप अपनी मीटिंग का सारा data सेव कर सकते हैं और इसे अपने टीम मेंबर के साथ शेयर भी कर सकते हैं। हमने आर्टिकल में इसका यूज कैसे करना है, प्राइसिंग, अल्टरनेटिव टूल सब बताया है। आप चाहें तो इसके अल्टरनेटिव एआई टूल यूज कर सकते हैं।

बाकी आपको यह आर्टिकल और Ai tool कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top