AI Odyssey: Microsoft द्वारा भारत के 10,000 डेवलपर्स को बेंगलुरु में दिया जाएगा Best AI tour

AI Odyssey in hindi: हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एक कार्यक्रम लॉन्च किया गया जिसे ai Odyssey कहा गया है। एआई ओडेसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भारत के 10,000 डेवलपर्स को ai का tour कराएगी इसमें भारत के बड़े बड़े डेवलपर्स अपनी अपनी राय देंगे। जिससे भारत में ai का विकास हो सके। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आपको अलग अलग step से गुजरना पड़ेगा। यह कार्यक्रम 8 जनवरी को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लॉन्च किया गया है। आप चाहे तो इनको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इनकी न्यूज देख सकते हो।

इस कार्यक्रम के जरिए माइक्रोसॉफ्ट भारत में AI के विकास के लिए डेवलपर्स को प्रशिक्षण प्रदान करेगी और उनको real world से जुड़ी समस्या और उनका सॉल्यूशन प्रदान कर ai के क्षेत्र में एक value add करेगी। ताकि भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग ले और ai के बारे में सोचना शुरू करें। जिससे नवाचार का विकास होगा। डेवलपर्स अपने जैसे लोगो से मिल पाएंगे। उनको आज की तकनीक से अवगत कराया जायेगा ताकि वह इसकी गहराई को समझने का प्रयास करें।

AI Odyssey क्या है?

माइक्रोसॉफ्ट का एक एआई कार्यक्रम जिसमे लोगो को ai से जुड़ी तकनीक के बारे में बताया जाएगा उनको ai tour प्रदान किया जायेगा कि वह कैसे ai का प्रयोग करके real life और real world की समस्या को सॉल्व कर सकते है। इसके माध्यम से आप अपने जैसे डेवलपर्स के साथ जुड़ कर ai के क्षेत्र में विकास करना, भारत में रोबोटिक्स और ai का संबंध, उसका भविष्य, आने वाले समय में इससे जुड़ी तकनीक का विकास आदि सभी जानकारी शेयर कर सकते हो।

इस कार्यक्रम से जुड़ कर आप इसका लाभ ले सकते हो।जिसमे वह 10,000 भारतीय डेवलपर्स को नवीन ai तकनीक से अवगत कराएगा ताकि उनकी कुशलता को बढ़ाया जा सके। यह प्रोग्राम डेवलपर्स को एक अलग प्रकार का अनुभव प्रदान करेगा जिससे वह ai से जुड़ी तकनीक का व्यवसाय में उपयोग, आने वाली समस्या, ai के विकास के पहलू, अपने जैसे लोगो से जुड़ना, ai के बारे में बड़े बड़े डेवलपर्स की सोच, ai का सरलीकरण आदि के बारे में सीखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – Build AI: 1 मिनट में Cool AI APP बनाए

भारत में AI Odyssey जैसे प्रोग्राम या प्लेटफॉर्म की जरूरत क्यों है?

यह प्लेटफॉर्म या कार्यक्रम माइक्रोसॉफ्ट डेवलपर्स और भारत के अन्य डेवलपर्स को ai से जुड़ी भारत में समस्या और उनका हल निकालने के लिए प्रेरित किया जायेगा। ताकि भारत में AI का विकास हो सके और जीवन में उसका उपयोग बढ़ सके। क्योंकि पूरी दुनिया में ai का विकास दिनो दिन बढ़ रहा है इसलिए भारत को ऐसे प्रोग्राम बनाने की जरूरत है जिससे ai से जुड़े लोगो को एक कॉमन प्लेटफॉर्म प्राप्त हो सके वह एक दूसरे से जुड़ सके, बाते शेयर कर सके, अपने idea को एक दूसरे को बता सके और ai का व्यवहारिक जीवन में उपयोग और उससे जुड़ी समस्याओं का हल प्रदान कर सके।

इस प्लेटफॉर्म में जब आप जाओगे तो इसमें बहुत सारे event देखने को मिलते है। जिनमे कुछ event खत्म हो चुके है। पर यह इवेंट इस बात कि ओर इशारा करते है कि ai को games के माध्यम से सिखाना ज्यादा आसान है इससे डेवलपर्स ज्यादा आसानी से इस बात को समझ पाते है। इससे गेम्स और ai दोनो का विकास होगा। इस प्लेटफॉर्म के ज्यादातर event March और April में होते है। अगर आप आने वाले event के लिए इच्छुक है तो इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हो जिससे आपको ai के क्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – Switch light AI: 2024 का Best Photo Editing Tool

Microsoft’s AI Odyssey event में कैसे भाग ले?

  • सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना है और इनके फॉर्म सेक्शन में जाना है।https://aka.ms/AIOdyssey
  • इसके बाद आपको submit your details का विकल्प नजर आएगा। पर उससे पहले आपको इनके दो level कंप्लीट करने होंगे जब जाकर आप इसके लिए एलिजिबल होंगे।
AI Odyssey
credit:- microsoft AI Odyssey
  • इन level को पूरा करने के लिए आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। जिसमे आपको how to qualify का सेक्शन नजर आएगा।
  • इनका पहला level ai skill challenge है और दूसरा level earn ai applied skills credentials है।
AI Odyssey
credit:- microsoft AI Odyssey

Level 1:

इस लेवल में आप learn करोगे कि azure ai service का उपयोग करके ai solution कैसे बनाए। इसके लिए आप शिक्षण सामग्री की सहायता ले सकते है पर आप chat gpt का प्रयोग और चीटिंग करेंगे तो आप disqualify हो जाओगे। आपको इसमें तीन चैलेंज पूरे करने है। जो इस प्रकार है –

  • Azur ai language की मदद से NLP solution build करना है।
  • Azure AI vision solutions को build करना है।
  • Azure AI document intelligence के साथ intelligent document processing solution को create करना है।
AI Odyssey
credit:- microsoft AI Odyssey

Level 2:

इसमें आप level 1 में सीखे गए स्किल को demonstrate करोगे ताकि आपकी एबिलिटी को चेक किया जा सके। आपको ऊपर दिए गए सारे चैलेंज को lab experience के साथ पूरा करना है।

जब आपके दोनो level complete हो जायेंगे तो आप AI tour के vip pass के लिए अपना फॉर्म भर सकते हो। इसमें आपको निम्न जानकारी भरनी है। जो इस प्रकार है–

  • आप अपना नाम, कम्पनी नाम या कॉलेज नाम, email ID, mobile number आदि डाले।
  • इसके बाद आपको बताना है आपने कोन कोन से चैलेंज कंप्लीट किए है।
  • आपको Linkedin URL, MS learn username, MS learn transcript URL डालना है।
  • और इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

AI Odyssey event की जानकारी

  • यह event 8 फरवरी 2024 को आयोजित होगा।
  • यह कार्यक्रम बैंगलोर, कर्नाटक में आयोजित किया जाएगा।
  • आपको इसमें भाग लेने के लिए इसके दोनो लेवल पास करने होंगे तब जाकर आपको इसका ai pass मिलेगा।
  • इसमें 10,000 डेवलपर्स भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें – Bing AI Photo Creator से बनाए अपने Social Media की Best Profile Photo

भारत में AI Odyssey event का प्रभाव

AI Odyssey event से भारत के ai developers आपस में एक दूसरे से जुड़ सकेंगे और देश के बढ़े बढ़े डेवलपर्स इसमें अपने विचार रखेंगे। इसके साथ ही इस event से digital India जैसे प्रोग्राम को बढ़ावा मिलेगा। लोगो का झुकाव ai की तरफ जायेगा। बच्चो में एआई से जुड़ी जागरूकता उत्पन्न होगी। और ai solution प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

भारत में अभी भी ai के क्षेत्र कमी देखने को मिलती है भारत में कम ही लोग ऐसे है जो ai से जुड़ी शिक्षा कराते है। इसलिए जरूरी है परंपरागत ज्ञान को छोड़ कर नए तरीके से AI का विकास किया जाए ताकि भारत भी ai के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top