AI death Calculator real or fake ?

AI death Calculator : हाल ही मैं वैज्ञानिकों द्वारा कहा जा रहा है की अब एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा किसी भी मानव की मौत का समय पता किया जा सकता है। यह सुनने में किसी साइंस फिक्शन मूवी की तरह लग रहा होगा पर यह सच है । डेनमार्क की एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर life2vec model पर कार्य कर रहे है। जो मानव का डाटा लेकर उसकी मौत की भविष्यवाणी करता है। इस मॉडल को डेनमार्क की जनता की इनफॉर्मेशन दी गई तो इसने अपना डाटा प्रदान किया।

प्रोफेसर कर कहना है कि अभी दुनिया में जो भी death Calculate करने वाले मॉडल है उनसे यह 11 % सही डाटा प्रदान करता है। इन्होंने 2008 से लेकर 2020 तक का डाटा लोगो का लिया और भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया। इन्होंने सभी को अपनी अपनी age कैटागिरी में बाट दिया और प्रिडिक्शन की।

ai death Calculator
ai death Calculator

Ai death Calculator/life2vec AI क्या है?

साधारण शब्दों में कहूं तो यह आपको मौत की भविष्यवाणी करने वाला ai tool है जिसकी मदद से यह पता चलेगा कि आप अभी ओर कितना जिंदा रहेंगे। सुनने में यह कितना भी अजीब लगे पर ऐसी रिसर्च लोगो द्वारा की जा रही है। जिन्होंने इसको बनाया उन्होंने कहा कि यह अन्य किसी मॉडल से 11 % ज्यादा accurate है जिसके कारण यह ज्यादा कारगर है इसमें ai का प्रयोग किया है इसी वजह से यह अन्य death Calculator model से ज्यादा बेहतर है। यह आने वाले 4 साल की जानकारी देता है कि व्यक्ति मरेगा या नही।

इसे भी पढ़ें:– Taskade AI : Transform Your Processes With Workflows Best Tool In 2023-2024

Ai death Calculator कैसे काम करता है?

इसमें आपका नाम, कार्य, age, अभी तक की मेडिकल history, शरीर की जांच , blood report, income, family member आदि सभी डाटा लिया जाता है। इसके साथ ही यह आपके अभी तक की सारी जानकारी आपने कब job ज्वाइन की कब हॉस्पिटल गए और भी बहुत सारा डाटा लेते है। इन सभी के आधार पर यह तय करते है आप कितना ओर जिएंगे।

ai death Calculator
ai death Calculator

अब बात चाहे तो जो भी हो पर इनके द्वारा बनाया गया मॉडल ऐसे की काम करता है यह आपके शरीर की उम्र को तय करता है कि आपका शरीर ओर कितने समय तक जीवित रहेगा। यह मॉडल आपके भविष्य को मान कर चलता है कि भविष्य में आपकी हैबिट एक जैसी रहेगी जिससे यह आपकी मौत की भविष्यवाणी तय कर पाता है।

इसे भी पढ़ें:– Vidnoz AI: Free AI video in 1 minute

Ai death Calculator में ध्यान देने योग्य बातें (मेरे विचार)

यहां जो मौत की भविष्यवाणी हो रही है यह आपके शरीर की भविष्यवाणी है कि आपका शरीर कितना ओर जिएगा। आप इसको मौत की भविष्यवाणी न ले। क्योंकि किसी भी एआई द्वारा आपकी मौत की भविष्यवाणी बताना नामुमकिन है। भारत जैसे देश में तो लोग मौत की भविष्यवाणी आज से नही हजारों सालों से करते आ रहे जिनमे से कुछ सही तो कुछ गलत निकलती है।

यह टूल कितना कारगर है इस बात का तय तो इसके आने पर किया जायेगा। क्योंकि अगर आपको नही पता तो कई life insurance company इस तरह के मॉडल इसलिए खरीदती है ताकि जो व्यक्ति जल्दी मरने वाला है उसका वह इंश्योरेंस नही करेगी।

ai death Calculator
ai death Calculator

पर आप भी जानते है मौत कब कहां कैसे आ जाए एक ai कैसे बता पाएगा जिसको खुद अभी weak ai की कैटागिरी में रखा जाता है जिसको न तो एथिक्स, दर्शन के बारे में कुछ नही पता। उसको जीवन मरण का चक्र , कर्म सिद्धांत यह सब क्या ही पता। आप किसी के डाटा को उठा कर यह तो तय नहीं कर सकते हो कि व्यक्ति कब मरेगा।

इसे भी पढ़ें:– Final round AI : Mastering Interviews from Day 1 to the Grand Finale

पर जब से यह ai death Calculator news आई है चारो तरफ इसी की चर्चा हो रही है। इस तरह के टूल लोगो को बेवकूफ बनाने का ही कार्य करते है। भारत में यह कार्य ढोंगी लोग करते है। अब विकसित देश इस कार्य को साइंस की मदद से कर रहे है। अंतर इसमें कुछ नही है आप किसी के भूतकाल को देख कर उसका भविष्य तय नहीं कर सकते।

अगर कोई आपको इस तरह के टूल (ai death Calculator) के पैसे मांगे तो आप उनसे सावधान रहे। क्योंकि ai tool के नाम पर आज के समय में बहुत फ्रॉड हो रहे है। यह रिसर्च कितनी भी कारगर हो पर इसको जिस तरीके से पेश किया गया है वह बिल्कुल गलत है। क्योंकि main stream media इस टूल के नकारात्मक मुद्दों पर बात नही करेगी। जिस वजह से कई लोगो का नुकसान हो जायेगा।

ai death Calculator
ai death Calculator

वैज्ञानिकों ने ai death Calculator जैसे टूल पहले ही बना दिए तो जो आपकी औसतन आयु बता सके। उन्होंने कहा था की एक शरीर अगर इस ideal माहौल में रहे तो वह इतने समय तक जीवित रह सकता है। इसमें ai का कोई रोल नहीं है। यह सिर्फ खुद को तसल्ली देने की बात है कि हमने ऐसा कोई टूल खोज लिया। क्योंकि ज्यादातर लोगो को अभी यह नही पता जो ai हम अपने चारो तरफ देख रहे है वह एक कमजोर एआई है जैसे एक alexa जो आपको गाने सुनाता है।

या सेल्फ ड्राइविंग कार जिस पर भरोसा तब कर सकते है जब रोड खाली हो कोई न हो सब कुछ उसी के हिसाब से कंडीशन हो तब जाकर वह सेल्फ ड्राइविंग कार की तरह वर्क करेगी।

इसी तरह यह टूल भी सिर्फ एक ड्रामा है ओर कुछ नही आपको इस बात पर हमेशा ध्यान देना है कि अगर कोई आपसे इस बात के रुपए ले तो आप समझ जाइए यह सिर्फ एक फ्रॉड है।

इसे भी पढ़ें:– Elevenlabs AI : Multilingual Voice Manipulation and its Impact on Content Creation V2

निष्कर्ष

Chat Gpt में भी ai death Calculator टूल का उपयोग का विकल्प मिलता है जिसमे आप अपनी डेथ से जुड़े प्रश्न पूछ सकते है पर इसका प्रयोग आप तब कर पाएंगे जब आपके पास gpt 4 का एक्सेस हो। तो यह कुछ टूल सिर्फ रुपए लेने के बहाने है। आपको अपना डाटा इस तरह से किसी भी एआई टूल को नही देना चाहिए। क्योंकि इस तरह के टूल आपको सिर्फ बेवकूफ ही बनायेगे।

आप इस तरह की किसी भी न्यूज या रिसर्च पर भरोसा बिल्कुल भी न करें चाहे वह किसी विकसित देश के महान वैज्ञानिक के द्वारा ही क्यूं न बोला गया हो। क्योंकि यह सारी चीजे भारत में हजारों सालों से चली आ रही है पश्चिम के देश तो अब जाकर इस पर रिसर्च कर रहे है।

हमे एक बात हमेशा याद रखना है कोई भी एआई मानव जैसा नहीं बन सकता और अगर वह मानव जैसा बन गया फिर वह जीवन मौत की भविष्यवाणी करें तो यह कार्य अभी भी मानव द्वारा किए जा रहे है जिसको हम फ्रॉड बोलते है। तो weak AI द्वारा की जा रही इस तरह की भविष्यवाणी फ्रॉड ही है।

Note: ऊपर दिए गए गए विचार सिर्फ मेरे है इससे किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने के लिए नही कहा गया है। हमारा उद्देश्य सिर्फ लोगो को यह बताना है कि एक बार लोग सचेत होकर किसी बात पर सोचे और फिर उस पर विश्वास करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top