आप खेती करने में AI की मदद ले सकते हो ।

आप बीज , मिट्टी का परीक्षण ai की मदद से कर सकते हो ।

आपकी भूमि को कितने पानी की आवश्यकता है यह सब AI बता देगा ।

इसकी मदद से आप कीटनाशक छिड़काव के लिए टाइमर सेट कर सकते हो ।

यह समय समय पर फसलों का डाटा आपको देता रहेगा ।

यह आपको किसी खेती की अनेक पद्धति बताता रहेगा ।

आप AI का प्रयोग करके टर्मिनेटर जीन की पहचान कर सकते हो ।

आप जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए AI की मदद ले सकते हो ।

GT कपास , gt बैंगन जैसे बीजों की खोज करने में AI मदद करेगा ।

फसल संवर्धन में यह आपकी मदद करेगा ।