Poe AI एक chat bot है।
Poe AI में आपको बहुत सारे एआई मॉडल देखने को मिल जाते है।
अभी आपको ज्यादातर ai model प्रयोग करने के लिए अलग अलग वेबसाइट में जाना पड़ता है।
पर Poe AI के माध्यम से सारे मॉडल आपको एक जगह मिल जायेंगे।
इसका लाभ यह होगा कि अगर आपको किसी का आउटपुट पसंद नही आया । तो आप दूसरा मॉडल प्रयोग कर सकते हो।
इसके साथ आपको अलग अलग जगह subscription नही लेना पड़ेगा।
आप एक सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर सभी ai model का प्रयोग कर सकते हो।
Poe AI में आपको 30 से ज्यादा मॉडल देखने को मिलते है।
आप कस्टम bots बना कर पैसा भी कमा सकते होम
आप Poe AI में इमेज bots, music bots, content bots आदि बना सकते हो।
Learn more