यह टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग एडिटिंग में करता है।

इस टूल की मदद से आप photo और video को एडिट कर सकते हो।

यह टूल सोशल मीडिया मार्केटिंग को बढ़ावा देता है।

इसमें आप फ्री में हजारों टेम्पलेट का प्रयोग कर सकते हो।

इसकी एंड्रॉयड और iOS ऐप डाउनलोड करके भी इसका लाभ ले सकते हो।

इसका प्रयोग करने के लिए आपके पास Gmail, facebook या google की कोई एक आईडी होना जरूरी है।

यह text edit करने का विकल्प भी प्रदान करता है।

इसमें आप एक साथ तीन प्रकार के प्लान देखते हो।

इसका प्रयोग करके आप अपनी cost को reduce कर सकते हो।

इसके साथ ही यह student के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह फ्री में भी बहुत सारे एडिटिंग फीचर देता है।