Linux foundation एक गैर लाभकारी संस्था है।
यह AI और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में कार्य करती है।
इस foundation ने कुछ समय पहले एक सम्मेलन की घोषणा की थी।
जिसका नाम AI.dev था यह सम्मेलन 12 और 13 दिसंबर को होना है।
यह कैलिफोर्निया , usa में होगा।
इसमें सभी ai डेवलपर्स भाग ले सकते है।
इसमें लोग अपनी AI से जुड़ी जानकारी को शेयर और अपने विचार बता सकते है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्व में AI से जुड़ी तकनीक को साझा करना है।
Linux foundation द्वारा किया गया यह कार्य बहुत सराहनीय है।
आने वाले समय में यह सम्मेलन यूरोप और एशिया में भी होंगे।
Learn more