कृत्रिम एआई की घोषणा भाविश अग्रवाल जी ने की।

यह भाविश अग्रवाल ola के संस्थापक है।

15 दिसंबर को 2.30 PM पर उन्होंने एक event के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट olakrutrim.com को लॉन्च कर दिया गया है।

कुछ दिनो में यह वेबसाइट पूरी तरह कार्य करने लगेगी।

इसकी खास बात यह है कि इसको देश के डाटा के द्वारा बनाया गया है जिसके कारण यह भारत की 22 भाषाओं को समझता है।

इस AI का प्रयोग डेवलपर्स और यूजर दोनो कर पाएंगे।

भारतीय डाटा होने के कारण यह chat Gpt से भी बेहतर है क्योंकि chat gpt हिंदी भाषा अच्छे से नही समझ पाता है।

यह अन्य सभी ai से 100 गुना बेहतर इसलिए है क्योंकि इससे भारत के आम नागरिक इस एआई का प्रयोग आसानी से कर पाएंगे।

क्योंकि अन्य ai का प्रयोग सिर्फ पढ़े लिखे लोग जिनको english आती है वही कर पाते थे।