कृत्रिम एआई पिछले दो महीने से चर्चा में बना हुआ है।
इस एआई टूल को ola के फाउंडर भाविश अग्रवाल द्वारा बनाया गया है।
कृत्रिम एआई को पिछले महीने लॉन्च किया गया था।
अभी हाल में कम्पनी को 50 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट मिला है
जिसके कारण कंपनी की वैल्यूएशन 1 बिलियन हो गई।
और कंपनी देश की पहली ai unicorn company बन गई है
यह 2024 की तीसरी यूनिकॉर्न कम्पनी है।
कृत्रिम एआई में भारत के लोगो के डाटा का प्रयोग किया गया है।
जिससे यह Bard और chat gpt से ज्यादा बेहतर तरीके से भारत में कार्य करेगा
आप अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाकर पूरा आर्टिकल पढ़ सकते हो।
Learn more