Ideogram AI एक text to image, image to image, image editor tool है।
आइडियोग्राम का प्रयोग आप फ्री में कर सकते हो।
Ideogram का मॉडल v0.1 कंपनी ने पिछले साल फ्री कर दिया था
आइडियोग्राम एआई में आपको दो मॉडल देखने को मिलते है।
इनके मॉडल के नाम v0.1 और v0.2 है।
यह आपको हर दिन 25 प्रोम्प्ट फ्री देता है।
इसके साथ आप 100 इमेज डेली बना सकते हो
इसके प्लस प्लान के साथ आप आइडियोग्रम में फोटो एडिटिंग जैसे कार्य भी कर सकते हो
अगर आप इनकी कम्युनिटी से जुड़ना चाहते हो तो discord server का विकल्प भी यह प्रदान करता है
जहां पर आप अपने जैसे art creator से जुड़ कर कुछ नया सीख सकते हो
Learn more