Simplified Ai एक content generator tool है।

जिसकी मदद से आप किसी ब्लॉग के लिए, यूट्यूब के लिए, मार्केटिंग के लिए कंटेंट जेनरेट कर सकते हो।

Simplified की मदद से आप product description, photo caption, video description जैसी चीज आसानी से कर सकते हो।

Simplified ai में आपको 80 से ज्यादा टेम्पलेट देखने को मिलते है।

Simplified Ai के यह अलग अलग टेम्पलेट अलग अलग कार्य में प्रयोग होते है जैसे: ads, meme, presentation आदि में।

Title 2इसमें आपको 18 डॉलर और 49 डॉलर के दो प्लान देखने को मिलते है।

Simplified Ai gpt 4 और 3.5 का प्रयोग करता है।

Simplified Ai में आपको 20 से ज्यादा भाषाएं देखने को मिलती है

Simplified ai की सबसे अच्छी बात यह है कि blog के साथ साथ यह मार्केटिंग कंटेंट को जेनरेट करने का भी कार्य करता है।

Simplified ai की वजह से आप अपने किसी भी प्रोडक्ट के लिए बेहतर स्क्रिप्ट बना सकते हो।