Uncrop AI एक फोटो एडिट करने वाला टूल है जिसमे एआई का प्रयोग किया गया है।
इसको clipdrop ai भी कहा जाता है।
इसमें आपको एक से ज्यादा फोटो एडिट टूल्स मिलते है।
जैसे– image upscaler, image generator, image edit, background change, crop आदि।
इस टूल में आप एक दिन में 100 इमेज एडिट कर सकते हो। वो भी बिलकुल फ्री।
इसलिए यह ऐप अन्य टूल्स से बेहतर है।
इसमें आपको इतना फ्री मिल रहा है कि एक नॉर्मल व्यक्ति इसका इतना प्रयोग नही कर पायेगा।
हालाकि कोई कम्पनी इसका 100 से ज्यादा एडिट दिन में करती है तो उसके लिए इसका pro प्लान है।
जिसमे आप एक दिन में 1000 edit कर सकते हो।
आपको यह टूल जरूर एक बार check out करना चाहिए।
Learn more