इसका नाम AI based accident prevention system है ।

इसको भारतीय सेना के कर्नल कुलदीप यादव द्वारा बनाया गया है ।

यह ड्राइवर को सोने नही देता है ।

जब भी ड्राइवर सोता है है तो यह अलार्म बाजना शुरू कर देता है ।

इसके लिए इसमें गाड़ी के डैशबोर्ड में बहुत सारे सेंसर लगाए गए है ।

यह सेंसर ड्राइवर की आंखो की पल पल की खबर रखते है ।

जब भी कोई ड्राइवर सोएगा तो इस सेंसर को पता चल जायेगा और यह अलार्म को ट्रिगर कर देगा ।

इसकी मदद से भारत में होने वाले बहुत सारे एक्सीडेंट बचाए जा सकते है ।

इसकी टेस्टिंग तेलांगना की public बसों में लगा कर की गई है ।

2023 को कर्नल कुलदीप यादव को इसका पेटेंट प्राप्त हो गया है । अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें ।