Meta Ai in Hindi : आपने मेटा का नाम पहले भी सुना होगा। मेटा facebook के मालिक मार्क जकरबर्ग की एक कंपनी है। जिसे virtual world बनाने के लिए बनाया गया था। बाद में मार्क जकरबर्ग ने अपनी कंपनी जो Facebook के name से थी उसको मेटा में बदल दिया। अब आप what’s app, Instagram, facebook में मेटा वर्ड का प्रयोग जरूर देखते होगे।
साधारण शब्दों में कहे तो मार्क जकरबर्ग की कंपनी मेटा ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का निर्माण किया है जिसे meta Ai कहा जाता है। मेटा ai पर कार्य बहुत समय से चल रहा था। पर हाल ही में इसको पूरी तरह जारी कर दिया गया है। आप what’s app, Instagram, facebook में meta Ai का उपयोग आसानी से कर सकते हो।
Introducing Meta Llama 3: the most capable openly available LLM to date.
Today we’re releasing 8B & 70B models that deliver on new capabilities such as improved reasoning and set a new state-of-the-art for models of their sizes.
Today’s release includes the first two Llama 3… pic.twitter.com/Q80lVTeS7m
— AI at Meta (@AIatMeta) April 18, 2024
Meta Ai kya hai ?
Meta Ai को फेसबुक के co founder मार्क जकरबर्ग ने बनाया है। यह जनरेटिव Ai आपको सारे सवाल का जवाब, आपका असिस्टेंट बन कर कार्य करेगा। आज के समय में इनोवेशन अपने चरम पर है लोगो द्वारा ai के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे है। जिसका उद्देश्य लोगो की मदद करना है।
वर्तमान समय में नैतिक शिक्षा ai को देने के विषय में unesco ने भी अपने एक सम्मेलन में कहा है कि जो भी कंपनी ai बना रही है वह अपने ai को नैतिक शिक्षा जरूर प्रदान करे। और आप मेटा ai में इस चीज को देख सकते हो।
मेटा एआई, जिसे पहले फेसबुक (अब मेटा कंपनी) के नाम से जाना जाता था, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के क्षेत्र में काम करने वाला एक उपकरण और प्रौद्योगिकी है। इसका मुख्य लक्ष्य लोगों को एक नए तरीके से जुड़ने, संवाद करने और डिजिटल अनुभवों को साझा करने में मदद करना है। मेटा एआई एक उन्नत एआई प्रणाली है जो कई चीजें करने में आपकी मदद कर सकती है, जैसे:
- अपने सवालों के जवाब ढूंढना: आप मेटा एआई से पूछ सकते हैं और यह आपको इंटरनेट पर जानकारी खोजने में मदद करेगा।
HybridNeRF: Efficient Neural Rendering via Adaptive Volumetric Surfaces ➡️ https://t.co/T7tdK74cH8
A method that combines strengths of both surface & volume representations to improve view synthesis quality while reducing rendering time. pic.twitter.com/fZzoQO0Pn6
— AI at Meta (@AIatMeta) June 21, 2024
- अपनी योजनाओं को व्यवस्थित करना: मेटा एआई आपको कार्यक्रम बनाने और चीजों को ट्रैक करने में सहायता कर सकता है।
- नई चीजें बनाना: कुछ मेटा एआई टूल छवियां और एनिमेशन बनाने में भी आपकी मदद कर सकते हैं।
Read this also:- Immersity Ai : Free 2D to 3D Convertor Ai Tool in Hindi
Meta Ai का प्रयोग कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ai.meta.com पर जाना है।
- इसके बाद try meta पर क्लिक करना है।
- फिर आपको facebook के द्वारा इसमें लॉगिन होना हैं।
- जब आप login हो जाओ तो आप इसका उपयोग कर सकते हो।
- हालाकि meta Ai अभी भारत में उपलब्ध नहीं है। पर आप vpn का प्रयोग करके इसका उपयोग कर सकते हो।
Read this also:- Nova Ai से करे Chat Gpt का Free में प्रयोग
Meta Ai भारत में कब लांच होगा ?
Meta Ai को अगले दो महीने के अंदर भारत में लांच कर दिया जाएगा। हालाकि इसकी अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है पर कुछ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। Meta Ai facebook की महत्वकांशी योजना में से एक है। जिसके माध्यम से Facebook अन्य कॉम्पटीटर को पीछे करना चाहता है। Open Ai अभी Ai के क्षेत्र में सबसे आगे है जो भविष्य में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने की तैयार है।
अब देखना यह है कि कोन इस रेस में आगे निकल पता है। गूगल भी इस रेस में है जो जैमिनी ai और अन्य टूल के माध्यम से लोगो को आय दिन चौंकाता रहता है।
Meta Ai को आप what’s app, facebook, instagram में जरूर प्रयोग कर सकते हो। अगर आप भारत में हो तो इसका उपयोग कर सकते हो। पर इसका web version अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।
Meta Ai features
- जनरेटिव Ai, deep learning, Machine learning आदि का इसमें प्रयोग किया गया है।
- Chat gpt की तरह कार्य करेगा।
- यह असिस्टेंट की तरह भी कार्य कर सकता है।
Relightable Gaussian Codec Avatars ➡️ https://t.co/MghrSPtUEA
This work presents Relightable Gaussian Codec Avatars, a method to build high-fidelity relightable head avatars that can be animated to generate novel expressions. pic.twitter.com/l0dsionRel
— AI at Meta (@AIatMeta) June 21, 2024
- मेटा एआई को हाल ही में भारत में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों पर लॉन्च किया गया है।
- मेटा एआई का उपयोग करने के लिए, आपको यह देखना होगा कि यह आपके फ़ोन पर उपलब्ध है या नहीं।
Read this also:- Planfit Ai बनाएगा आपके लिए Free में Work-out Plan
Meta Ai की संभावनाएं
Meta Ai आगे तभी निकल सकता है जब यह ओर सभी से बेहतर हो क्यूंकि इसे आने में बहुत समय लग गया है। अगर यह अभी भी slow काम या आउटपुट बेकार देता होगा तो इसकी डिमांड कम हो जाएगी। अगर मेटा को सबसे आगे निकलना है तो इसको गति बढ़ानी होगी। और सबसे बेहतर कार्य करने होंगे।
Read this also:- Vidu io Hindi: यह छोटा सा एआई टूल आपकी Sales को 5x बढ़ा देगा
निष्कर्ष : meta Ai hindi
Meta Ai का प्रयोग करने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। आप तब तक chat gpt या gemini Ai का प्रयोग कर सकते हो। ताकि आपको किसी भी प्रकार समस्या न हो। अगर आप किसी स्पेसिफिक एआई टूल की तलाश में हो तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़ सकते हो यह हमें कमेंट करके बता सकते हो हम आपको बेहतर एआई टूल suggest कर देंगे।
आपके द्वारा हमारा पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मैं आशा करता हु कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी लाभदायक लगी होगी। आप इसी तरह हमसे जुड़े रहे और हमारे subscriber बटन को जरूर दबाए ताकि जब भी कोई नया आर्टिकल आए तो आपको सूचना मिल जाए। धन्यवाद।