Starbuzz Ai in Hindi : starbuzz ai company द्वारा एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया गया है जिसकी मदद से आप सोशल मीडिया influencer से जुड़ कर अपने ब्रांड का प्रमोशन करा सकते हो। यानि आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपकी स्टारबज एआई टूल मदद करेगा। स्टारबज प्लेटफॉर्म से आप अपने niches के influencer को देख सकते हो ताकि प्रमोशन में ज्यादा आसानी हो। इसके साथ ही किस शहर को टारगेट करना है उसका जेंडर और age कितनी होनी चाहिए किस age group को टारगेट करना है। आदि सभी जानकारी starbuzz ai tool द्वारा आपको बताई जाती है।
Saas Starbuzz ai tool में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह ज्यादा तेज कार्य करता है starbuzz एआई में आप live campaign देख सकते हो जो आपने किसी influencer के साथ मिल कर शुरू किया है। Star buzz ai platform का प्रयोग करने पर आपका कम से कम 50 % से ज्यादा पैसा save होगा। क्योंकि star buzz ai tool को पता है आपको किस social media influencer की जरूरत है इसलिए आपको सही व्यक्ति से मिला कर आपको ब्रांड के प्रमोशन में आपकी मदद करेगा। आज हम जानेंगे आप कैसे fake followers के बारे जन सकते हो किसी सोशल मीडिया क्रिएटर के सब्सक्राइबर की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हो।
स्टारबज एआई क्या है? (Star buzz ai kya hai?)
Starbuzz ai भारत की एक सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी है जो आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग के campaign शुरू करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। Starbuzz. ai founder का नाम krishna priya akella है। स्टारबज ai का मुख्यालय हैदराबाद में है। Starbuzz marketing करने के लिए influencer को खोजने में अपना प्रमोशन करने में, ब्रांड की ग्रोथ करने में आपकी मदद करता है।
Starbuzz ai app को आप प्रोडक्ट हंट में भी देख सकते हो। Starbuzz ai influencer app के ब्रांड पार्टनर एलेन सॉली, sony, Vega, Yamaha, you say आदि बड़ी बड़ी कम्पनियां है। जो इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके अपने ब्रांड का बेहतर तरीके से प्रमोशन करती है। Starbuzz का प्रयोग कैसे करना है हम आपको डिटेल में नीचे बताएंगे इसलिए हमारे साथ अंत तक बने रहे। याद रहे स्टारबज आपको इंस्टाग्राम और youtube के सोशल मीडिया influencer से कॉन्टेक्ट करने की सुविधा देता है।
Read this also:- Lexica Art Hindi: Free Ai Image library
Starbuzz ai login (Starbuzz ai sign up process)
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट starbuzz.ai पर जाना है। इसमें आपको login का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी एजेंसी का नाम , ईमेल आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नम्बर डालना है। फिर सबमिट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक वेरिफिकेशन आपको दी जायेगी जो आपके ईमेल अड्रेस पर आयेगी आपको अपनी ईमेल आईडी ओपन करके अपने अकाउंट को वेरिफाई करना है।
- फिर आपको इसमें लॉगिन करना है और आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। फिर आप इसका प्रयोग कर सकते हो।
Read this also:- Domo Ai Hindi: एक क्लिक में बनाओ इन्स्टाग्राम वायरल Anime reel (Free Video to Anime Convert 2024)
Starbuzz ai कैसे कार्य करता है? (Starbuzz ai influencer को कैसे ढूंढे?)
- सबसे पहले आपको स्टारबज की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन होना है और इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाना है।
- इसके बाद आपको डिस्कवरी के विकल्प पर जाना है।
- इसमें आप niches, देश, gender, age, audience location, audience age group, audience gender, followers range, आदि विकल्प को भरना है। और सर्च पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यह आपको एक लिस्ट प्रदान करेगा। जिसमे सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी और रिपोर्ट प्रदान होगी। जिससे आप इनफ्लुएंसर को अच्छे से जांच सकते हो।
- आपको इसमें add influencer to campaign का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- और आसानी से जिस भी इनफ्लुएंसर को आपको hire करना है कर सकते हो।
- इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि यह fake followers भी आपको बताता है जिससे आपको पता चल जायेगा किस सोशल मीडिया क्रिएटर द्वारा आप अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते हो।
Read this also:- Orbo Ai के BeautyGpt के प्रयोग से करें Virtual Make Up और चुने अपना Best Skin Match Product in Just 5 Second
Starbuzz Ai features (Starbuzz ai company क्या क्या कार्य करती है)
- Starbuzz.ai valuation पता करने में starbuzz.ai careers बनाने में आपकी मदद करेगा।
- Star buzz में आपको सभी इंस्टाग्राम और YouTube influencer की सही जानकारी मिल जाती है।
- इसकी मदद से कोई एजेंसी और कम्पनी इन सारे सोशल मीडिया क्रिएटर से जुड़ कर अपने ब्रांड को प्रमोट करा सकते हो।
- यह भारत के द्वारा बनाया गया एक प्लेफॉर्म है जिसको बड़ी बड़ी कम्पनी प्रयोग करती है।
- यह ads लगाने में अपनी मदद करेगी।
See you there and let’s explore how to utilize the talk of the town – Influencer Marketing to grow ourselves!
Register for Simply Social 2.0 today!
👇https://t.co/zhDg4T9RkW@umasudhir #starbuzz.ai #influencermarketing pic.twitter.com/bHznUDkbKB— Starbuzz.ai (@Starbuzz_AI) February 3, 2024
- Starbuzz आप अपने niches के लोगो को अपना प्रोडक्ट sell करने में मदद करेगा।
- Starbuzz ai funding प्राप्त करने के लिए आपसे सर्विस चार्ज लेता है।
View this post on Instagram
- Starbuzz ai आपको फेक फॉलोअर के बारे में भी बताता है।
- इसमें आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के क्रिएटर का डाटा या रिपोर्ट देख सकते हो। जिससे आपको मदद मिलेगी।
Read this also:- Sora Ai Hindi: सबका बाप है यह Ai tool, चुटकीओ में टैक्स्ट से वीडीयो बना देगा
Starbuzz Ai pricing
इसमें आपको 4 तरह के प्लान मिलते है जिसमे एक फ्री और तीन paid है जो इस प्रकार है –
Free: इसमें आप अनलिमिटेड बार इनफ्लुएंसर को सर्च कर सकते हो पर इसका डाटा लिमिटेड है। और अनलिमिटेड बार campaigns शुरू कर सकते हो।
Lite: इसकी कीमत 999 रुपए प्रति माह है। जिसमे आपको 200 influencer का contact और 200 influencer report देखने को मिलती है।
Basic: इसकी कीमत 5999 रुपए प्रति माह है। जिसमे आपको 1000 influencer के बारे में जान सकते हो।
Standard: इसकी कीमत 14,999 रुपए प्रति माह है। जिसमे 2000 influencer के बारे में जान सकते हो।
Read this also:- Dream Interpreter Ai: सपनो को करें Interpret सिर्फ कुछ सेकंड में [Dream to Image Generator]
Starbuzz Ai सोशल मीडिया मार्केटिंग को किस तरह प्रभावित करेगा?
Statbuzz ai जैसे प्लेटफॉर्म की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। लोग अब मार्केटिंग के लिए ai का प्रयोग करने लगे है। क्योंकि ai आपको ज्यादा best जानकारी प्रदान करता है। आपके ब्रांड के लिए क्या सही रहेगा आपको सारी जानकारी प्रदान करता है। भविष्य में लोग ऐसे प्लेटफार्म का प्रयोग बड़े स्तर पर करने लगेंगे। Starbuzz ai की फाउंडर एक महिला है। जो भारत की रहने वाली है। यह डिजिटल इंडिया और start up India को बढ़ावा भी देता है जिसमे एक स्टार्ट अप दूसरे स्टार्ट अप को बढ़ावा देकर एक eco system बनाएगा जिससे भारत की जीडीपी में ग्रोथ नजर आयेगी और सोशल मीडिया का बाजार भारत में बड़ेगा।
Social media influencer के fake follower के बारे में कैसे जाने ?
आपको starbuzz के डैशबोर्ड में जाकर किसी भी इनफ्लुएंसर की जानकारी मिल जाएगी वह कितना earn करता है कितने fake followers है। यह अन्य जानकारी भी आपको प्रदान करता है जिसे किसी भी क्रिएटर को जानने में आपको मदद मिलेगी। यह आपका समय और पैसा बचाएगा। आप इसमें बजट के अनुसार कार्य कर सकते हो। ताकि आपको कोई समस्या न हो।
Starbuzz Ai Alternative
- Modyfi
- Kive
- simplified Ai
- Crello
- My data ninja
Starbuzz Ai review
मुझे यह टूल सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए यह टूल बहुत पसंद आया जिसमे आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने मनपसंद क्रिएटर से कॉन्टेक्ट कर सकते हो। और अपने प्रोडक्ट और ब्रांड का प्रमोशन करा सकते हो। आप इस प्लेटफॉर्म पर भरोसा कर सकते हो। इसलिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है। आप एक से ज्यादा लोगो से अपने ब्रांड को प्रमोट करा सकते हो। आप इसके फ्री वर्जन का प्रयोग करके बहुत सारे इनफ्लुएंसर को देख सकते हो आप उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाकर इसको देख सकते हो और जान सकते हो क्या वह आपके ब्रांड के लिए सही रहेंगे।
अगर starbuzz आपकी सभी जरुरते पूरी करता है तो आप इसका एक प्लान लेले और मनचाहा इसका प्रयोग करें। वैसे आप इस टूल पर भरोसा कर सकते हो। यह फेक प्लेफॉर्म नही है। काफी लोग इसका प्रयोग कर रहे है। यह फ्री भी है और paid भी। आप कम्पनी से कॉल पर बात करके इसका डेमो या अन्य जानकारी ले सकते हो। अपको डैशबोर्ड पर call now का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें और starbuzz ai influencer tool के बारे में सारी जानकारी लेले।
Read this also:- Nero Ai Hindi: एक क्लिक में HD फोटो बना देगा यह फ्री Ai टूल
निष्कर्ष
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके यह टूल सभी इनफ्लुएंसर की सही और सटीक जानकारी आपको प्रदान करता है। ताकि आपको कोई समस्या न पैदा हो। कई बार लोग fake followers की मदद से अपनी इंगेजमेंट बढ़ाते है इससे आप जान सकते हो कोन आपके लिए सही रहेगा। आने वाले समय में एआई का दायरा इस क्षेत्र में भी बढ़ता नजर आएगा। जिससे ज्यादातर मार्केटिंग का कार्य एक व्यक्ति द्वारा हैंडल किया जा सकता है अपको एक बड़ी टीम रखने की जरूरत नही है।
इस तरह के टूल के बारे में ओर जानकारी लेने के लिए हमे कमेंट करे। अगर आप किसी नए एआई टूल के बारे में जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट जरुर करे ताकि हम आपको जल्द से जल्द उसके बारे में एक आर्टिकल लिख कर दे दे। तब तक आप हमारे aikyahai.in के अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते हो। जिससे आपको एआई के क्षेत्र के नए नए टूल्स के बारे में जानकारी मिलेगी। आप face swap से लेकर text , image, video सभी टूल्स की जानकारी हमारे प्लेफॉर्म पर पढ़ सकते हो। धन्यवाद