Slides AI in Hindi: Make Best Text to Presentation in 10 Seconds

Slides AI in Hindi: स्लाइड्स एआई आपकी प्रेजेंटेशन बनाने में मदद करेगा इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया गया है जिससे आपका घंटो का कार्य कुछ सेकंड में हो जायेगा। Slides ai app की मदद से आप स्क्रिप्ट जेनरेट, बहुत सारे टेम्पलेट का प्रयोग, स्लाइड बनाना, इमेज और वीडियो को प्रेजेंटेशन में लगाना आदि कार्य कर सकते हो। इसका प्रयोग एक कॉलेज का स्टूडेंट और एक प्रोफेशनल व्यक्ति दोनो में से कोई कर सकता है।

आप तो जानते ही होगे आज के समय में प्रेजेंटेशन कितनी जरूरी है ताकि कई हजार लोगो को आपकी बात ज्यादा आसानी से समझ आ जाए। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसा टूल लेकर आए है जिसकी मदद से आप आसानी से एक अच्छी सी प्रेजेंटेशन बना सकते हो। आप इसमें slidesai को google slides में इंस्टॉल कर सकते हो।

Slides Ai kya hai? ( स्लाइड्स एआई क्या है )

Slides Ai एक text to presentation और topic to presentation maker है। जिसमे आपको 100 से ज्यादा भाषाओं में प्रेजेंटेशन बनाने को मिल जाती है। Slides ai free और paid दोनो माध्यम में आपको मिलता है। Slides Ai ppt बनाने के साथ साथ slides ai extension भी प्रदान करता है। Google slides ai tool का प्रयोग बड़ी बड़ी कंपनियों के लोग अपनी ppt बनाने में इसका प्रयोग कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SlidesAI (@slidesai)

Slides Ai online माध्यम से कार्य करता है अपको internet की जरूरत पड़ेगी ताकि आपको टेम्पलेट प्राप्त हो सके। Slides ai logo बनाने में भी आपकी मदद करेगा। पर आप इसमें search citations, search icon, stock image, export video, paraphrase sentences जैसे कार्य कुछ क्लिक में कर सकते हो।

Read this also:-  Starbuzz Ai in Hindi से जानें Instagram और YouTube Fake Followers के बारे में सिर्फ 5 Seconds में [ Best Influencer Marketing Platform ]

Slides Ai Extension / slides ai login

  • सबसे पहले आपको slidesai.io पर जाना है फिर इसमें install slidesAi पर क्लिक करना है।
Slides Ai
credit:- slidesai.io
  • इसके बाद आप google workspace marketpalace पर पहुंच जाओगे जिसमे आपको install पर क्लिक करना है।
Slides Ai
credit:- slidesai.io
  • इसके बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है। आपकी slides ai app download हो जायेगी।
  • इसके बाद आपको google slides को ओपन करना है आप इस लिंक पर जाकर सीधे ओपन कर सकते हो। http://slides.new
  • इसके बाद आपको extention पर जाना है जिसमे आपको slidesai.io पर क्लिक करना है। और generate slides पर क्लिक करना है।
Slides Ai
credit:- slidesai.io
  • इसके बाद अपनी भाषा चुने और आप कोन है इस बारे में बताए।
Slides Ai
credit:- slidesai.io
  • इसके बाद आपको प्रेजेंटेशन कब चाहिए कहां से इसके बारे में सुना आदि जानकारी भरे।
Slides Ai
credit:- slidesai.io
  • इसके बाद आप इसके डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे और इसमें कार्य शुरू कर सकते हो।

Read this also:-  Lexica Art Hindi: Free Ai Image library

Slides Ai में presentation कैसे बनाए? (Slides ai how to use)

  • ऊपर दिए गए प्रोसेस की मदद से आप लॉगिन होकर googl slides ai पर पहुंच जाओगे।
  • इसके बाद आपको text to presentation, topic to presentation, website link to presentation, youtube to presentation जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमे से किसी एक को चुने।
Slides Ai
credit:- slidesai.io

From your own text to presentation

आप इस टूल के माध्यम से अपने शब्दो में कोई भी प्रेजेंटेशन बना सकते हो। अपको 350 कैरेक्टर लिखने को मिलते है। तो सबसे पहले इसमें text को input करें।

Slides Ai
credit:- slidesai.io

फिर आपको choose appearance पर क्लिक करना है। फिर आपको स्टाइल, टेम्पलेट, लोगो, स्लाइड के नंबर और प्रेजेंटेशन का टाइप आदि जानकारी भरनी है। और क्रिएट स्लाइड पर क्लिक करना है। फिर यह स्लाइड्स बना कर आपको दे देगा।

Slides Ai
credit:- slidesai.io

आप इसका प्रयोग कर सकते हो। आप देखोगे कि इसने आपको स्लाइड बना दे दी आपको इसमें एडिट का विकल्प भी मिलेगा जिसकी मदद से आप बाद में भी एडिट कर सकते हो।

Slides Ai
credit:- slidesai.io

From topic to presentation

इसमें आपको किसी टॉपिक की सहायता से प्रेजेंटेशन बनाने का मौका मिलता है। आप जब चाहे  टॉपिक का नाम लिखे और बताए कि उस टॉपिक में क्या क्या चाहिए यह जल्द से जल्द आपको एक अच्छी सी प्रेजेंटेशन बना कर दे देगा।

Slides Ai
credit:- slidesai.io

From website link to presentation

इसमें आपको case और अपनी रिक्वेस्ट को सबमिट करना है। जिसके बाद आप अपको website ki link को पेस्ट करना है जिससे यह आर्टिकल को प्रेजेंटेशन में बदल देगा।

Slides Ai
credit:- slidesai.io

Youtube to presentation

इसमें आपको youtube की किसी वीडियो की लिंक को डालना है। यह ऑडियो या वीडियो से presentation बना कर दे देगा।

Slides Ai
credit:- slidesai.io

Slides Ai features

  • Slide ai आपको text, audio, video आदि से presentation बनाने का मौका देता है।।
  • यह फ्री और paid दोनो माध्यम से उपलब्ध है।
  • Slides ai का प्रयोग किसी बिजनेस में, एजुकेशन में, मार्केटिंग में, वर्कशॉप में आदि में कर सकते हो।

  • आपको इसमें एक से ज्यादा टेम्पलेट देखने को मिल जाते है।
  • इसका एफिलिएट प्रोग्राम join करके आप रुपए भी कमा सकते हो।

Read this also:-  Domo Ai Hindi: एक क्लिक में बनाओ इन्स्टाग्राम वायरल Anime reel (Free Video to Anime Convert 2024)

Slides Ai pricing

Basic: इसकी कीमत फ्री है। इसमें आपको 2500 words मिलते है। इसके साथ ही 3 प्रेजेंटेशन एक महीने में बना सकते हो।

Pro: इसकी कीमत 10 डॉलर प्रति माह है जिसमे आपको 10 प्रेजेंटेशन बनाने का मौका मिलता है और 6000 words input के तौर पर मिलते है।

Slides Ai
credit:- slidesai.io

Premium: इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति है। इसमें 12000 कैरेक्टर का प्रयोग और 20 वीडियो एक्सपोर्ट, 100 ai credit प्राप्त होते है।

Slides AI alternative

  • Beautiful Ai
  • Time AI
  • Slides go
  • Gamma app
  • Presentation AI

Read this also:-  Orbo Ai के BeautyGpt के प्रयोग से करें Virtual Make Up और चुने अपना Best Skin Match Product in Just 5 Second

Slides Ai review

आपको इस टूल का फ्री में प्रयोग जरूर करना चाहिए और अगर यह आपकी सारी जरूरत को पूरा करता है तो आप इसका paid version ले सकते हो। जिससे आपको बहुत लाभ होगा। आप कम समय में एक बेहतर एआई प्रेजेंटेशन बना सकते हो। Ai presentation का प्रयोग कम ही टूल में किया जाता है पर यह स्टूडेंट, टीचर आदि सभी को कार्य करने में मदद करता है।

Read this also:-  Sora Ai Hindi: सबका बाप है यह Ai tool, चुटकीओ में टैक्स्ट से वीडीयो बना देगा

निष्कर्ष

अगर आपको इस टूल का प्रयोग करने में कोई समस्या आए तो आप हमे कमेंट करके बताए हम आपको प्रोब्लम को सॉल्व करने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे। वैसे यह एक अच्छा टूल है जो slide ai presentation बनाने में आपकी मदद करता है।

अगर आप किसी नए टूल की तलाश में हो तो हमे कमेंट करें हम आपके लिए उस टूल से जुड़ी सारी जानकारी जल्द से जल्द लाने की कोशिश करेंगे। तब तक आप हमारे दूसरे आर्टिकल को एक्सप्लोर कर सकते हो धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top