Orbo Ai in Hindi: अभी तक आपने बहुत सारे एआई टूल देखे होंगे जो इमेज, text, resume, product आदि को डिजाइन करते है पर आज हम आपको BeautyGPT के बारे में बताएंगे जो आपको बताएगा आपके लिए कोन सा मेकअप सही रहेगा। यह ai tool खास तौर पर लड़कियों के लिए बनाया गया है। लड़कियां मेकअप करती है तो बहुत कंफ्यूज रहती है कि कोन सी लिपस्टिक उनके लिए सही रहेगी कोन से कलर के बाल उनको कराने चाहिए कोन सी हेयर स्टाइल रखनी चाहिए।
लेकिन अब आपको कंफ्यूज होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि अब आपके पास orbo ai का beauty gpt है जो आपके हर सवाल का जवाब देगा और आपको दिखायेगा कि आप कैसी दिखेंगी। वैसे यह image to image generator के प्रिसिपल पर कार्य करता है जिसमे आप बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट का ट्रायल कर सकते हो बिना उसको खरीदे। Orbo ai का यह टूल आपको मेकअप किट खरीदने में आपकी स्किन टोन के अनुसार मेकअप करने में आपकी मदद करेगा। Orbo beautygpt का प्रयोग कैसे करना है आज हम आपको बताएंगे।
Enhance your brand appeal with our virtual #hairstyle try-on solution!
For more details, contact us at support@orbo.ai#haircare #salon pic.twitter.com/wUpiYGv4uE
— Orbo.ai (@_orbo) September 5, 2023
Orbo Ai क्या है? (Beautygpt क्या है)
ऑरबो एआई भारत की एक कम्पनी है जिसने beautygpt ai को बनाया है। यह B to B और B to C दोनो के लिए कार्य करता है। यह कम्पनी अभी shark tank india season 3 में भी आई थी। जहां जज ने इनकी खाफी तारीफ की। यह beauty gpt make-up करने में आपकी मदद करेगा।
ब्यूटी जीपीटी में आप intent, face, skin, weather, context के अनुसार मेकअप try कर सकते हो। यह वर्चुअल तरीके से आपको सभी मेकअप का सामान try करने का विकल्प आपको प्रदान करेगा। जिसकी मदद से आप कमाल का मेकअप कर पाओगे।
Read this also:- Sora Ai Hindi: सबका बाप है यह Ai tool, चुटकीओ में टैक्स्ट से वीडीयो बना देगा
BeautyGpt का प्रयोग कैसे करें?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट orbo.ai पर जाना है। इसके बाद आपको beauty gpt का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- फिर आपको try it now का option नजर आएगा इस पर क्लिक करना है।
- फिर आप beauty gpt के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे। जिसमे type here का विकल्प आपको नजर आएगा।
- इसमें आपको sign up का विकल्प भी नजर आएगा आप चाहो तो sign up कर सकते हो।
- Beautygpt login करने के लिए आपको sign up पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको गूगल या नाम और ईमेल और पासवर्ड डाल कर आप इसमें लॉगिन हो सकते हो।
- इसके बाद अपनी फेस वाली फोटो को अपलोड करना है जिसमे आपका फेस साफ नजर आए।
- इसके बाद आपको स्किन टाइप को सिलेक्ट करना है। जिसमे यह नॉर्मल, dry, oily, sensitive आदि के विकल्प देगा।
- फिर इसके बाद यह आपको प्रोडक्ट की अलग अलग वैराइटी दिखायेगा इसमें आप लिपस्टिक, blush, eyeliner, eyeshadow आदि के विभिन्न प्रकार देख सकते हो।
- इसमें आपको tutorial भी देखने को मिल जायेंगे।
- आप इसमें प्राइस रेंज को सेट कर सकते हो या प्रोडक्ट की प्राइस को भी बताता है।
- साइड में आपकी फोटो होगी जिसमे आप विभिन्न प्रकार के कलर और प्रोडक्ट का प्रयोग करके देख सकते हो कि आप पर यह प्रोडक्ट कैसा लगेगा।
- इस तरह आप इसका प्रयोग कर पाओगे। आप नीचे prompt डाल कर इससे कुछ भी मेकअप प्रोडक्ट प्रयोग करने को कह सकते हो।
Read this also:- Dream Interpreter Ai: सपनो को करें Interpret सिर्फ कुछ सेकंड में [Dream to Image Generator]
Orbo Ai features
- Orbo ai में आपको beauty gpt का प्रयोग करने को मिलता है।
- Orbo एआई आपको api का प्रयोग करने को भी देता है।
- अगर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी इस एआई टूल का प्रयोग करती है तो वह कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकती है।
- इससे कस्टमर की हेल्थ पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा यह कस्टमर की स्किन के हिसाब से प्रोडक्ट को बताएगा।
- Orbo ai tool का प्रयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से किया जा सकता है।
- Orbo ai BeautyGPT में आपको virtual makeup, virtual hair color, virtual hair styling, foundation shade finder, smart beauty mirror, smart skin analysis, facial attributes enhancement जैसे सॉल्यूशन प्राप्त होते है।
- Orbo ai के beauty gpt का प्रयोग बड़ी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट का बेहतर प्रयोग करने के लिए प्रयोग कर सकती है।
- Orbo ai कम्पनी ब्रांड, रिटेलर, salon, e commerce, developers, agencies सभी के साथ कार्य करती है।
Beauty gpt features
- Realistic beauty को आप सिमुलेशन में try कर सकते हो।
- Hair color का वर्चुअल प्रयोग करके आप देख सकते हो जिससे आपको सिलेक्शन में आसानी होगी।
- आप अपनी हेयर स्टाइल को भी वर्चुअल मध्यम से देख सकते हो।
- यह स्किन को auto detect करने में भी आपकी मदद करेगा। जिससे skin health issues नही होंगे।
- आप एक सेल्फी की मदद से अपनी स्किन की हेल्थ को चेक कर सकते हो।
- यह real time में आपको जानकारी देता है साथ ही real time में skin और ब्यूटी प्रोडक्ट का प्रयोग करने को देता है।
- यह कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।
- कोई कम्पनी beautygpt प्रयोग करके beauty brand को बेहतर बना सकती है।
- Beautygpt app का प्रयोग आप web, android, ios, smart mirror, kiosk सभी में कर सकते हो।
Read this also:- Nero Ai Hindi: एक क्लिक में HD फोटो बना देगा यह फ्री Ai टूल
Orbo ai review
हमारी टीम ने beauty gpt का प्रयोग किया हमको यह हर स्तर पर बेहतर लगा इसका ai बहुत बेहतर है अपको इसका प्रयोग जरूर करना चाहिए जिससे आप अपनी स्किन की helath के साथ साथ अपना मेकअप भी कर सकती है। Orbo ai pricing का पता करने के लिए आपको beautygpt api का पेज ओपन करके इनको डेमो के लिए बोलना होगा यानी एक फॉर्म भर कर सबमिट करें कंपनी आपसे कॉन्टेक्ट कर लेगी।
निष्कर्ष
ऐसे कम टूल है जो किसी प्रोडक्ट का वर्चुअल प्रयोग आपको दिखाते है इससे पहले हमने आपको remaker ai का प्रयोग बताया था जिसमे आप कपड़ो का ट्रायल वर्चुअल तरीके से ले सकते हो।
Read this also:- Ai Email Writer in Hindi: 5 Second में लिखवाए Ai से Best E-mail
Shark tank india season 3 में इस कम्पनी ने अपने सारे प्रोडक्ट को बताया है उन्होंने chat gpt की तरह एक beauty gpt भी बनाया है अगर आप शार्क टैंक इंडिया देखते हो तो आपको पता होगा इस एआई टूल का प्रयोग कैसे करना है।
हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद अगर आपको ऐसे ही नए नए एआई टूल के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट करके नए नए टूल की रिकॉम्डेशन दे सकते है। धन्यवाद