Mostly Ai in Hindi : Free Synthetic Data Generator in 2024

Mostly Ai in Hindi: मोस्टली एआई एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमे आप सिंथेटिक डाटा प्रदान कर सकते हो। कंपनी का कहना है Synthetic data real data से बेहतर होता है। अगर आपको समझ नही आ रहा तो इसको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करता हू। किसी एआई को बनाने के लिए real data की जरूरत पड़ती जिसमे लोगो की जानकारी, दुनिया की जानकारी और उससे जुड़े कुछ भी निर्णय आदि। जबकि सिंथेटिक डाटा को एआई द्वारा बनाया जाता है इसमें पहले रियल डाटा को एआई को देते है और इसको बेहतर ढंग से समझने लायक डाटा बना कर यह वापिस देता है जिसे सिंथेटिक डाटा कहते है।

तो मोस्टली एआई कम्पनी आपको synthetic data प्रदान करती है। मोस्टली एआई टूल के माध्यम से आप रियल डाटा को सिंथेटिक डाटा में बदलने का कार्य कर पाते हो। Mostly ai tool kya hai और कैसे कार्य करता है आज हम जानेंगे।

Mostly Ai
credit:- mostly.ai

Mostly Ai company kya hai ?

मोस्टली एआई टूल real data to synthetic data convertor है। जो किसी एआई को ट्रेन करने या किसी अन्य कार्य जिसमे डाटा का प्रयोग किया जाता है में आपकी मदद करेगा। आप ज्यादा बेहतर ढंग से किसी डाटा को समझ पाओगे।

Read this also:-  Klarna Ai Assistant : कर्लना एआई ने ली 700 लोगों की जगह

Mostly Ai login

  • आपको सबसे पहले mostly.ai पर जाना है और get started free पर क्लिक करना है।
Mostly Ai
credit:- mostly.ai
  • इसके बाद आप गूगल या ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर इसमें लॉगिन हो सकते है।
Mostly Ai
credit:- mostly.ai
  • डैशबोर्ड पर जाने से पहले आपको कुछ जानकारी इसमें भरनी होगी जैसे नाम, जॉब टाइटल, देश आदि।
Mostly Ai
credit:- mostly.ai
  • इसके बाद आप मोस्टली एआई के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।

Read this also:-  Ai kya hai in Hindi : एआई क्या है ?

Mostly Ai से synthetic data कैसे बनाए ?

  • सबसे पहले तो मोस्टली एआई में लॉगिन होकर डैशबोर्ड पर पहुंच जाना है।
Mostly Ai
credit:- mostly.ai
  • Mostly Ai Inc के डैशबोर्ड में आपको drag table here का विकल्प नजर आएगा। इसमें आपको csv, tsv और parquet file को अपलोड करना है।
Mostly Ai
credit:- mostly.ai
  • इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करना है।
Mostly Ai
credit:- mostly.ai
  • इसके बाद यह आपके डाटा को सिंथेटिक डाटा में बदल देगा।

Read this also:-  Ai coustics in Hindi : एआई काउस्टिक्स 100% Free Voice Enhancer Tool जिसमे आप Live Recording भी कर सकते हो।

Mostly Ai features

  • आप मोस्टली एआई में सैंपल डाटा uci adult dataset, Bank marketing, online shoppers आदि का यूज कर सकते हो।
  • मोस्टली आपके डाटा को सिंथेटिक डाटा में बदलने का कार्य करता है।
Mostly Ai
credit:- mostly.ai
  • मोस्टली द्वारा csv, tsv file को सपोर्ट किया जाता है।

  • मोस्टली एआई में synthetic datasets, catalogue, connectors आदि के विकल्प मिलते है।
  • मोस्टली एआई आपको 95 से ज्यादा की एक्यूरेसी प्रदान करता हैं।
Mostly Ai
credit:- mostly.ai
  • Mostly ai free synthetic data generator है।

Read this also:-  Mistral Ai in Hindi : 2024 में Best AI Tools बनाने के लिए करें मिस्ट्रल एआई का प्रयोग

Mostly Ai pricing

Free: इसकी कीमत फ्री है। इसमें आप सिंथेटिक डाटा जेनरेट कर सकते हो। यह एक दिन में 100k row का एक्सेस देता है।

Team: इसकी कीमत 3 डॉलर प्रति क्रेडिट है। जिसमे cloud marketplace, keycloak, email, api, alas, user groups आदि फीचर्स मिल जाते है।

Mostly Ai
credit:- mostly.ai

Enterprise: इसकी कीमत 5 डॉलर प्रति माह है। इसमें आपको cloud marketplace और कस्टम deployment देखने को मिलता है।

Read this also:-  Krutrim AI in Hindi : भविष्य अग्रवाल का कृत्रिम एआई कैसे कार्य करता है?, कैसे krutrim Ai का 100% free प्रयोग कर सकते है।

Mostly Ai review

आपको मोस्टली ai tool का प्रयोग जरूर करना चाहिए अगर आपका कार्य डाटा से संबंधित है। इसमें आपको फ्री प्लान देखने को मिलता है। जिसकी वजह से आप बेहतर ढंग से इस टूल के बारे में ओर जान सकते हो।

Read this also:-  Mahashivratri Ai Image : बिंग एआई इमेज जनरेटर ऐप से बनाए महाशिवरात्रि की Ai Generated Best Photo 100% Free [Bing Image Creator]

निष्कर्ष: mostly Ai synthetic data

डाटा सेट कई बार बेहतर ढंग से तभी कार्य कर पाता है जब इसमें सिंथेटिक डाटा का प्रयोग किया गया हो। इसलिए आप अपने डाटा को सिंथेटिक रूप में बदलना चाहते हो तो इस टूल का प्रयोग जरूर करे।

हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद मैं आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप किसी नए टूल की जानकारी चाहते हों उस टूल का नाम कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे हम कोशिश करेंगे एक या दो दिन में इसके ऊपर आर्टिकल लिख दे।

FAQ:-

प्रश्न: mostly ai logo kya hai?

उत्तर: मोस्टली एआई का लोगो M नाम से बना हुआ है जो आप मोस्टली एआई वेबसाइट ने जाकर देख सकते हो।

प्रश्न: mostly ai crunchbase में उपलब्ध है?

उत्तर: जी हां आप मोस्टली एआई की जानकारी क्रंचबेस में देख सकते हो।

प्रश्न: mostly Ai funding कितनी है ?

उत्तर: मोस्टली एआई को अभी तक 31.1 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चुकी है। जिसको 4 राउंड में अलग अलग माध्यम से लिया है।

प्रश्न: mostly Ai revenue क्या है ?

उत्तर: मोस्टली एआई का रेवेन्यू अभी 8.3 मिलियन डॉलर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top