Lexica Art Hindi: Free Ai Image library

Lexica Art Hindi: अभी तक आपने बहुत से Ai Image Generator Tool के बारे में सूना होगा या हों सकता है आप Aikyahai.in के रीडर्स है तो, आपने ऐसे टैक्स्ट टू इमेज़ वाले टूल्स का यूज भी किया होगा। लेकिन आज जिस Ai Image Generator टूल्स के बारे में बताने वाला हूं, जिसकी हेल्प से आप हाई क्वालिटी इमेजेस तो बना ही सकते है, लेकिन इसमें आपकों एक एआई इमेजेस लाइब्रेरी भी मिलती है। आप सिंपली सर्च करके उससे सबंधित सभी इमेजिस डाऊनलोड कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं Lexica Ai की, यह एक एआई इमेजेस जेनरेटर टूल है। जो आपको artificial intelligence की हेल्प से रियल्सटिक, एनिमे, कार्टून आदि स्टाइल की इमेजिस जनरेट कर देगा। आपको सिर्फ अपने इमेजेस रिलेटेड टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना है और लेक्सिका एआई कुछ ही सेकंड्स में आपके लिए इमेजिस जनरेट कर देगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Lexica Ai Free image generator tool के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे Lexica AI क्या है? Lexica ai पर account कैसे बनाएं? Lexica art free alternative, Lexica AI pricing Plans इत्यादि। तो अगर आप भी सिंपली टैक्स्ट से इमेज बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

Lexica Art क्या है?

Lexica art एक Ai इमेज जनरेटर टूल है, जो आपको अपने टेक्स्टुअल डिस्क्रिप्शन्स को विजुअल आर्ट में ट्रांसफॉर्म करने में मदद करता है। लैक्सिका एआई की हेल्प से आप सिर्फ अपने इमेज से रिलेटेड टेक्स्ट प्रोवाइड करके एक हाई क्वालिटी इमेज जनरेट कर सकते हैं। आप Ai Tool की हेल्प आप रियलिस्टिक, कार्टून, Anime आदि स्टाइल में ईमेज क्रिएट कर सकते हैं। आप अपने प्रॉजेक्ट या ब्रांड के लिए यूनिक और हाई क्वालिटी इमेज जनरेट कर सकते हैं।

इसके अलावा Lexica Art एक फ्री Ai image library हैं। आप बिना promot लिखे भी सिर्फ जिस चीज़ की इमेज चाहीए जैसे, Doctor, Dog आदि वो सर्च करके दुसरे लोगों के द्वारा जनरेट की गई, इमेजेस भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Read this also:-  Domo Ai Hindi: एक क्लिक में बनाओ इन्स्टाग्राम वायरल Anime reel (Free Video to Anime Convert 2024)

Lexica Ai login

Lexica Art Ai का यूज करने के लिए आपकों Lexica Ai पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर Lexica AI पर अपना Account create कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Lexica AI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, यहां होम पेज पर राईट साइड कॉर्नर पर “Get Started” का ऑप्शन मिलेगा, वहा क्लीक करें।
Lexica Art
credit:- lexica.art
  • अब आपके सामने Lexica लॉगिन पेज ओपन होगा, आपको यहां Continue With Google या इमेल आईडी डाल के कंटीन्यू पर क्लिक कर देना है।
Lexica Art
credit:- lexica.art
  • कुछ ही सेकंड्स में आपका account क्रिएट हो जाएगा और आप होम पेज पर पहुंच जाओगे।

Read this also:-  Orbo Ai के BeautyGpt के प्रयोग से करें Virtual Make Up और चुने अपना Best Skin Match Product in Just 5 Second

Lexica Ai Use

Lexica art से आप ख़ुद से Ai इमेज जनरेट भी कर सकते हैं और दुसरे के द्वारा बनाई गई इमेजेस को डाऊनलोड या उससे रीमिक्स भी कर सकते हैं।

Lexica Art से इमेज डाउनलोड कैसे करें

अगर आपको प्रोम्प्ट लिखना नहीं आता तो आप Lexica Art की एआई लाइब्रेरी से सर्च करके इमेजेस डाऊनलोड कर सकते हैं। यह PixaBay और Freepik जैसी ही साइट हैं। आप Lexica Ai से डाऊनलोड इमेजेस को इमेज टू इमेज़ Ai टूल जैसे Leonardo Ai का यूज करके खुद की यूनिक इमेजेस भी बना सकते है।

Lexica Art से इमेजेस डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगिन की आवश्यकता नहीं है। आपको होम पेज पर सर्च बॉक्स में जो भी इमेज चाहिए, उसे लिखकर search पर क्लिक कर देना है। आपको अपने सर्च से रिलेटिड हंड्रेडस इमेजेस मिल जाएगी। आप उसका आसानी से डाऊनलोड भी कर सकते हैं।

Lexica Art
credit:- lexica.art

Lexica Ai से image generate कैसे करें

Lexica art से एआई इमेजेस जेनरेट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अकाउंट क्रिएट करने के बाद उसके होम पेज पर Generate का आप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
Lexica Art
credit:- lexica.art
  • अब आपके सामने प्रॉम्प्ट बॉक्स ओपन हो जाएगा, यहां डाइमेंशन, जेनरेशन स्पीड सिलेक्ट कर लेना हैं। उसके बाद इमेज रिलेटेड promot और नेगेटिव प्रोम्पट लिख देना है।
Lexica Art
credit:- lexica.art
  • यह सब हो जाने के बाद Generate पर क्लिक कर देना है।
  • कुछ ही सेकंड्स में इमेज जनरेट हों जायेगी। आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Lexica Art
credit:- lexica.art

तो इस तरह आप लेक्सिका एआई का यूज करके इमेजेस जनरेट कर सकते हैं।

Lexica Art Pricing Plans

पहले Lexica Ai बिलकुल फ्री था, लेकिन अब अगर आप इसका यूज करना चाहते हैं तो आपको प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ेगा। आप अपनी नीड और बजेट के अनुसार कोई भी प्लान ले सकते हैं।

Starter Plan: 1000 इमेजेस फास्ट जेनरेट कर सकते हैं। इसकी कीमत $8/month हैं।

Pro plan: इसमें 3000 इमेजेस फास्ट स्पीड के साथ और स्लो स्पीड में अनलिमिटेड इमेजिस जनरेट कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत $24/मंथ है।

Lexica Art
credit:- lexica.art

Max plan: 7000 इमेजिस फास्ट स्पीड के साथ और स्लो स्पीड में अनलिमिटेड इमेजिस जनरेट कर सकते हैं। Generated इमेजेस प्राइवेट रहेगी। इस प्लान की कीमत $48/मंथ हैं।

Read this also:-  Sora Ai Hindi: सबका बाप है यह Ai tool, चुटकीओ में टैक्स्ट से वीडीयो बना देगा

Lexica Ai Alternative

वैसे तो lexica Ai बहुत ही अच्छा image generator टूल है, लेकिन यह paid tool हैं। तो अगर आप इसके जैसे अन्य टैक्स्ट टू इमेज़ जेनरेटर टूल्स यूज करना चाहते हैं, तो निम्न Lexica Ai alternatives ट्राई कर सकते हैं। इनमें से कुछ फ्री और कुछ Paid हैं।

  • Bing image creator
  • Lexica
  • Seaart
  • Pareto
  • leiapix
  • Adobe Firefly
  • RunwayML
  • Canva
  • AI Picasso
  • playground ai
  • DALL·E 3
  • Craiyon
  • Stable Diffusion
  • Midjourney

Read this also:-  Nero Ai Hindi: एक क्लिक में HD फोटो बना देगा यह फ्री Ai टूल

निष्कर्षLexica Ai Hindi

आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको Lexica Ai के बारे में सभी जरुरी जानकारी दी। जैसे Lexica Art क्या है? इस फ्री इमेज जेनरेटर का यूज कैसे करें, प्राइसिंग प्लांस, lexica Ai alternative free ईत्यादि। तो अगर आप भी टैक्स्ट से इमेजिस जनरेट करना चाहते हैं तो Lexica Ai बेस्ट टूल है।

आप टैक्स्ट टू इमेज़ जेनरेटर टूल से टैक्स्ट टू इमेज़ जनरेट कर सकते हैं। आपकों सिंपली जो इमेज बनाना हैं, उससे रिलेटिड प्रॉम्पट हैं और Lexica Art आपके लिए इमेजेस बना देगा। आप इस टूल की हेल्प से प्रोम्प्ट में स्टाइल एड करके स्केचेस, Anime, cartoon प्रकार की इमेजेस भी बना सकते है। साथ ही आप यहां से दुसरे लोगों के द्वारा जनरेट की गई इमेजेस भी देख सकते है।

तो अगर आप भी अनोखी और अमेजिंग इमेजिस बनाना चाहते हैं तो, Lexica Ai की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बना सकते हैं। बाकी आपको यह टैक्स्ट टू इमेज़ जेनरेटर Ai tool कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताना, साथ ही आप नेक्स्ट किस प्रकार के टूल के बारे जानकारी चाहते हैं यह भी बताना। मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक Aikyahai.in के अन्य आर्टिकल एक्सप्लोर करते हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top